Month: February 2021

नवगछिया : दो टेम्पो के बीच भिड़ंत, एक ही परिवार के तीन लोग घायल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के यमुनीयां 14 नंबर रोड के पास में शनिवार को दो टेम्पो के बीच सीधी टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में मुंगेर जिला के नौवागढ़ी के रामदेव मंडल, केदार मंडल, रणवीर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये है घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव मंडल की स्थिति काफी गंभीर थी. मामला पुलिस के संज्ञान में है. DESK 04

नवगछिया :शिक्षा रोजगार अधिकार यात्रा पहुंची नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया स्टेशन परिसर पार्क पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई बात नहीं हो रही है. उन्होंने ने कहा कि 19 लाख रोजगार को हम जुमला नहीं बनने देंगे. नीतीश सरकार रोजगार की मांग कर रहे छात्र – नौजावनो के साथ तानाशाह की तरह भाषा बोल रहे हैं. रोजगार देने के वादे को पूरा करने के बजाय रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों को नौकरी नहीं देने की बात कर रहे हैं. बिहार के छात्र नौजवान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आगे उन्होंने कहा […]

नवगछिया के नो परीक्षा केन्द्र पर होगी मैट्रिक परीक्षा, 4567 परीक्षार्थी होंगे शामिल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में मैट्रिक की परीक्षा को नो परीक्षा केंद्र पर होगी. परीक्षा को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. नवगछिया में बनाए गए सभी नो परीक्षा केंद्रों पर होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में 4567 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. नवगछिया के जीबी कॉलेज, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, बालभारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय एवं श्रीलाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मंकन्दपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. नवगछिया में बनाए गए सभी परीक्षा […]

ढोलबज्जा :महिला की हत्या कर, शव को अर्धनग्न कर, कोसी नदी में फेंका || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 04 B0

ढोलबज्जा : शनिवार की अहले सुबह नवगछिया के कोसी नदी पर बने बाबा बिशु राउत पुल के उतरी छोर समीप, नदी किनारे एक अज्ञात महिला की अर्धनग्न शव मिलते हीं इलाके में सनसनी फैल गई. ज्ञात हो कि प्रतापनगर कदवा के कुछ विद्यार्थियों हर रोज की तरह फोरलेन सड़क होकर दौड़ करते हुए पुल के पास पहुंच कर व्यायाम कर रहे थे. इसी बीच एक युवक की नजर महिला की शव नदी किनारे लगी हुई दिखाई दिया. जानकारी मिलते हीं इलाके के सैकड़ों लोग शव को देखने पहुंचे लेकिन, शव की पहचान नहीं हो पाई है. महिला छिट वाली साड़ी व कैथाई रंग की ब्लाउज पहनी हुई कमर के उपर शरीर खुला हुआ था. प्रथम दृष्टया शव देखने से प्रतीत […]

नवगछिया : पंचायत समिति की बैठक में उठा जल नल योजना में अनियमितता का मामला||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – रंगरा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत में चल रहे जल नल योजना की अनियमितता की बात को सामने रखा जिसमें तीनटेंगा दियारा उत्तर की पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र मंडल उर्फ चुन्नी अमीन ने जल नल में व्याप्त अनियमितता के मामले को उठाया. उन्होंने प्रखंड में चल रहे विभिन्न तरह के योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सख्ती लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार का ध्यान आकृष्ट किया. इसके बाद कई जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग समस्याओं को रखते हुए पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया और समस्याओं से तत्काल जनता को निजात […]

नवगछिया ; रंगरा में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा स्थित शैलेन्द्र मिश्र के फार्महाउस में भाजपा कार्यकर्त्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने किया. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, प्रोफेसर भोला कुमार, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने प्रशिक्षण सत्र में अपने व्याख्यान और से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. प्रशिक्षण में वक्ताओं ने बताया कि किस तरह संगठन को और ज्यादा मजबूत करना है और किस तरह भाजपा को अपने लक्ष्य पर विजय प्राप्त करना है. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, महामंत्री आलोक सिंह, नीलाम्बर झा, मंत्री वीरेंद्र दास, युवा मोर्चा महामंत्री मनोज, प्रखंड महामंत्री अखिलेश, महामंत्री हिमांशु, उपाध्यक्ष […]