Month: February 2021

नवगछिया में निजी चिकित्सकों का नहीं हो सका वैक्सिनेशन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में एक भी निजी चिकित्सक और निजी अस्पताल के कर्मियों का वैक्सीनेशन पहले चरण में नहीं हो पाया. मालूम हो कि सरकार के निर्देश के अनुसार पहले स्वास्थ्य कर्मियों और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन किया जाना था. लेकिन सरकारी सेवा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों का वैक्सिनेशन तो हो गया लेकिन निजी चिकित्सकों और निजी अस्पतालों या क्लीनिकों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़ दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की इस बेरुखी से नवगछिया अनुमंडल के करीब 600 से 700 स्वास्थ्य कर्मी और निजी चिकित्सक नाखुश हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरसी राय ने इस बाबत प्रधानमंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निजी स्वास्थ्य कर्मियों […]

नवगछिया : केक काट कर मनाया प्रभात खबर का स्थापना दिवस || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर नवगछिया स्टेशन रोड पर बीजी म्यूजिक के स्टूडियो में शहर वासियों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया है. मौके पर बाबा गणिनाथ समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने कहा कि प्रभात खबर ने पाठकों के साथ दिल का रिश्ता कायम कर लिया है. खेल गुरू घनश्याम प्रसाद ने कहा कि किसी भी मुद्दे को मुकाम तक पहुंचने में प्रभात खबर का कोई सानी नहीं है. इस अवसर पर लोक गायक मिथुन महुवा मधेशिया ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर पंकज कुमार भारती, घनश्याम प्रसाद, धर्मेन्द्र गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, वरुण बाबुल, मिथुन महुवा, मिस्टर चार्ली, मिस्टर तुषार, डॉ दीपक कुमार भी मौजूद […]

गोपालपुर : भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – भाजपा के दो दिवसीय मंडलस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन पू्र्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा व महामंत्री आलोक सिंह ने किया. वंदे मातरम के गान के साथ उद्घाटन सत्र में जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने उपस्थित भाजपाइयों को भाजपा के इतिहास व विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दूसरे सत्र में प्रो भोला कुँवर ने कार्यपद्धति, संगठन संरचना के बारे में बताया. भोजन के बाद तीसरे सत्र में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने भाजपा के सैद्धान्तिक अधिष्ठान की जानकारी दी. अंतिम सत्र में पूर्व सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने पंचायती राज व एफपीओ की कार्य संरचना की […]

नवगछिया : जांच शिविर में चयनित 15 बच्चों के बीच श्रवण यंत्र का किया गया वितरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय श्रवण यंत्र वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया. श्रवण यंत्र वितरण कैंप में 19 जनवरी को प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया में आयोजित जांच शिविर में का आयोजन किया गया था. उक्त शिविर में 15 बच्चों का चयन श्रवण यंत्र वितरण हेतु किया गया था. बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा प्रभाग के द्वारा बीआरसी नवगछिया में सभी चयनित बच्चों को बुलाकर श्रवण यंत्र निःशुल्क दिया गया. श्रवण यंत्र का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया के मार्गदर्शन में प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा के हृषिकेश कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट अजीत कुमार मिश्रा एवं रवीश कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित सभी अभिभावकों को श्रवण […]

नारायणपुर : बलाहा हरिया पट्टी में अतिक्रमण को लेकर विफरे अधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित हरियापट्टी चौक बलाहा में सरकारी जमीन अतिक्रमण करने को लेकर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जमकर बिफरे,मालूम हो कि बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं की एक. शिष्टमंडल ने एसडीएम नवगछिया ई अखिलेश कुमार से मिलकर आवेदन देकर शिकायत किया था कि हरियापट्टी में खुले में मछली एवं मुर्गा को बेचा जा रहा है जिससे राहगीर व आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही धीरे-धीरे दुकानदार सड़क को भी अतिक्रमण कर रहे हैं. प्राप्त आवेदन पर नारायणपुर अंचलाधिकारी को आवश्यक जांच करने के लिए नवगछिया एसडीएम अखिलेश कुमार ने लिखा था. जिस पर आज नारायणपुर सीओ अजय सरकार,नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,भवानीपुर थाना […]

शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री बनाये जाने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

प्रतिनिधि गोपालपुर – सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनाये जाने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न. मंडल अघ्यक्ष पंकज शर्मा, जिला महासचिव आलोक सिंह, मंडल महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन भगत, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह ,जिला मंत्री मुकेश राणा, मुकेश पासवान, रवि कुमार साह, मुकेश मंडल सहित दर्जनों भाजपाइयों ने श्री हुसैन को बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्त्व में बिहार में उद्योगों का जाल बिछेगा. जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. DESK 04 B

भाजपा का मंडलस्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज, तैयारी पूरी GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

गोपालपुर – भाजपा का दो दिवसीय मंडलस्तरीय प्रशिक्षण शिविर गोपालपुर प्रखंड के मालपुर गाँव में बुधवार से शुरू होगा. यह जानकारी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, महामंत्री आलोक सिंह, जिला प्रभारी अभय बर्मन, प्रो भोला कुँवर व राजेश यादव विभिन्न सत्र में भाजपा की विचारधारा व कार्य पद्धति के प्रशिक्षण भाजपाइयों को देंगे. श्री शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, जिला भाजपा के पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शक्ति केन्द्र प्रमुख व सह प्रमुख भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में मंडल महामंत्री […]

नवगछिया : आग लगते ही मौके पर पहुंचे कुणाल और आग पर किया काबू || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया वार्ड नंबर 11 में बीएसएनल ऑफिस के पास ही एक घर में मंगलवार को देर शाम खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और अक्सर आग लगी की घटना पर काबू पाने वाले कुणाल कुमार गुप्ता को दी. कुणाल 10 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गए और अग्नि रोधक गैस का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. गृह स्वामी समेत स्थानीय लोगों ने कुणाल को धन्यवाद और साधुवाद दिया है. मालूम हो कि कुणाल अब तक कई बार आग लगी कि घटनाओं के बाद मौके पर पहुंच कर काबू पा चुके हैं. इस कारण नवगछिया के लोग अब फायर ब्रिगेड के […]