Month: February 2021

उद्योग मंत्री बनने पर शाहनवाज हुसैन को रंगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना जाकर दी बधाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री बनाये जाने पर रंगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा वर्कर राजकुमार रजक के नेतृत्व में पटना जा कर उन्हें बधाई दी है. राजकुमार रजक ने कहा कि श्री हुसैन को मंत्री बनाने से रंगरा और नवगछिया के कार्यकर्ताओं में काफी प्रसन्नता है तो दूसरी तरफ श्री हुसैन से यहां के लोगों को काफी उम्मीद भी है. इधर श्री हुसैन के उद्योग मंत्री बनाए जाने पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर महामंत्री प्रवेश यादव आदि ने बधाई और शुभकामना संदेश प्रेषित किया है. DESK 04

नवगछिया : वामन महाराज के प्रवचन में उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

रंगरा : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में चल रहे अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ में प्रवचन करते हुए संत वामन महाराज ने कहा कि लोभ, मोह, काम और क्रोध पर विजय पा कर लोग भगवान को प्राप्त करते हैं. वामन महाराज ने कहा कि मानवीय विसंगतियां लोगों को ईश्वर से दूर कर देता है और लोग इस भूल भुलैया में अनंतकाल तक भटकते रहते हैं. मंगलवार को मालती मानस रामायण ने भी संगीतमय प्रवचन किया. विभिन्न कार्यक्रमों में रामटहल दास, नरेश भगत, कपिल देव मंडल, भागवत मंडल, विष्णु साह, हीरालाल साह, हरि राय, रघुवीर मंडल, सेखर दास, ध्रुव दास, बीजेपी वर्कर राजकुमार रजक समेत गांव के समस्त गणमान्य लोगों की भी भागीदारी है. DESK 04

दो बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, स्कॉरपिओ जब्त GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात को गश्ती के दौरान 14 नंबर सडक पर लतरा गाँव के निकट संदेहास्पद स्थिति में सडक पर लगे स्कॉरपिओ की जाँच की. जाँच के दौरान स्कॉरपिओ में दो बोतल अंग्रेजी शराब मिले. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्कॉरपिओ सहित चालक व सवार को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि स्कॉरपिओ को जप्त कर लिया गया है तथा सवार तिनटंगा करारी निवासी मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव व चालक मो रहम मुस्लिम टोला निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. DESK 04 B

ढोलबज्जा : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच व दवा का वितरण GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत तीनों पंचायतों की गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच कर दवाई का वितरण भी किया गया. जहां अभियान के शुभारंभ में ढोलबज्जा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अदित्य राज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के डॉ संजय कुमार, डॉ रश्मि कुमारी एवं राजू प्रधान, समाजसेवी विनीत आनंद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया शामिल थे. वहीं इस मौके पर लैब टेक्नीशियन सरवर जमा, रवि सुमन, रंजन कुमार, निरंजन भारती, एएनएम प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा कुमारी, सॉल्टी जायसवाल, आशा कार्यकर्ता बबीता देवी, मनोरमा देवी, किरण देवी, सोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, रेणु कुमारी, शांति देवी, विशाखा […]

नवगछिया : कायाकल्प की टीम ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – कायाकल्प की टीम ने मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है. टीम में कायाकल्प के डायरेक्टर जनरल जेपी सुकुमार, राज्य के कार्यक्रम पदाधिकारी (एचएसएसबी) राजेश कुमार और केयर इंडिया के राज्य स्तरीय पदाधिकारी (एनाईपीआई) मनीष कुमार शामिल थे. निरीक्षण के बाद कायाकल्प के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां पाई गई है उससे यहां के प्रबंधक को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि उनके अस्तर से भागलपुर जिले के 5 अस्पतालों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करना है. जिस अस्पताल का सबसे अच्छा अंक आएगा उस अस्पताल को प्रोत्साहित किया जाएगा. दूसरी तरफ जिन अस्पतालों में काफी कमियां पाई जाएंगी. वैसे अस्पतालों को अगले मूल्यांकन के लिए तैयार करवाया जाएगा. डायरेक्टर जनरल […]

नवगछिया : बांका की टीम को हरा कर भागलपुर की टीम पहुंची सेमीफाइलन में || GS NEWS

खेल खिलाड़ीनवगछियाDESK 040

नवगछिया – बहत्तरा खेल महोत्सव 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को राइजिंग स्टार भागलपुर ने एसीसी बांका को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. टॉस जीत कर राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 389 रनों का टारगेट खड़ा किया. जवाब में उतरी एसीसी बांका टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट के खोकर पर 221 रन बना कर सिमट गयी. राइजिंग स्टार भागलपुर के आलराउंडर अनुभव को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 110 रनों की शानदार पारी खेली और चार ओवर में गेंदबाजी में 33 रन खर्च कर तीन विकेट झटक लिए. मैच […]