Month: February 2021

जब भक्त करते हैं पुकार तो जरूर आते हैं भगवान – मालती ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में चल रहे अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन यूपी के झांसी से आयी मालती मानस रामायण ने हिरण्य कश्यप और प्रहलाद की कहानी बताते हुए कहा कि जो भी सच्चा भक्त विपत्ति की घड़ी में भगवान को बुलाते हैं तो भगवान जरूर आते हैं. संत मालती ने ऋषि गौतम और अहल्या प्रसंग को भी विस्तार से सुनाया. भक्तों के आकर्षण केंद्र में दो फीट की लंबाई वाले कासी से आये वामन जी महाराज हैं. देर शाम वामन जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों में रामटहल दास, नरेश भगत, कपिल देव मंडल, भागवत मंडल, विष्णु साह, हीरालाल साह, हरि राय, रघुवीर मंडल, सेखर दास, […]

लगभग 12 महीने बाद गोपालपुर के मध्य विद्यालयों में बजी घंटी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण लगभग 12 महीने बाद मध्य विद्यालयों में घंटी बजी और छात्र -छात्राओं की गहमागहमी विद्यालयों में हुई. गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड में 30 व रंगरा प्रखंड में 22 मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्र -छात्राओं के लिए कोविड 19 के गाइड लाइन के अनुसार पठन -पाठन हेतु खोला गया. लंबे समय के बाद विद्यालयों में पढाई शुरू होने से छात्र -छात्राओं के चेहरे खिल उठा. बीईओ विजय कुमार झा ने बताया कि मध्य विद्यालय पचगछिया में 52 छात्रों की उपस्थिति निरीक्षण के दौरान मिली. मध्य विद्यालय गोसाईंगाँव में छात्रों की उपस्थिति नगण्य थी. उन्होंने बताया कि दोनों […]

नवगछिया : गुलशन हत्याकांड के आरोपी भरत पासवान गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर हत्याकांड के आरोपी नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी निवासी भरत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुलशन हत्याकांड का आरोपी भरत पासवान अपने घर आया हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा राजेंद्र कॉलोनी में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलशन चौरसिया हत्याकांड में भरत पासवान लगातार फरार चल रहा था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह बच निकलता था. थानाध्यक्ष ने कहा कि गुलशन हत्याकांड के नामजद छह आरोपियों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में […]

नवगछिया : शस्त्र अधिनियम में एक को आठ वर्ष कारावास की सजा || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह की अदालत ने शस्त्र अधिनियम के आरोपी इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुण्ड निवासी विकास यादव को दोषी पाते हुए 8 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. न्यायालय ने शास्त्र अधिनियम की धारा 25 वन ए, 25 वन बी ए एवं 26 वन में सजा दी है. न्यायालय ने शास्त्र अधिनियम की धारा 25 वन ए में आठ वर्ष ससश्रम कारावास की सजा दस हजार रुपया अर्थ दंड, अर्थ दंड की राशि नही देने पर अभियुक्त को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. 25 वन बी ए में तीन वर्ष कारावास एवं पांच हजार अर्थ दंड, अर्थ दंड की राशि नही देने पर तीन माह अतिरिक्त […]

नवगछिया : जहान्वी चौक के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया और प्रवक्ता पुलिस ने जाह्नवी चौक के पास संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भागलपुर से खगड़िया की ओर जा रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक से करीब 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है. देर रात बरामद शराब की बोतलों की गिनती की जा रही थी. पुलिस से जानकारी मिली है कि बरामद शराब में मेक डबल नंबर वन, इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टेज ब्राड की शराब है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव और नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार कर रहे थे. जानकारी दी गई है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक […]

90 लाख रुपए के जेवरात लूट मामले में अपराधियों || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

शनिवार को भागलपुर में आंख में मिर्ची का पाउडर देकर विशाल स्वर्णकार ज्वेलर्स के कर्मचारियों से हुए लगभग 90 लाख रुपैया मुल्य के जेवरात लूट मामले में जिला स्वर्णकार संघ के आह्वान पर आज भागलपुर के सभी स्वर्ण आभूषणों के दुकानदारों ने रुपए के आभूषण की बरामदगी, अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने सोना पट्टी से जुलूस निकाला, और भागलपुर के सीनियर एसपी नितासा गुड़िया से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में सीनियर एसपी को सौंपा गये ज्ञापन में व्यवसायियों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटे गए जेवरात की बरामदगी और सुरक्षा प्रदान किए […]

नवगछिया : विजिटेबल पीकर बनाने वाली छात्रा मनीषा को अभविप ने किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा की ओर से सधुआ दियारा क्षेत्र में अपने पिता जी की बैंगन की खेती की समस्याओं से प्रेरित हो कर सातवीं कक्षा की छात्रा , वेजिटेबल पीकर का आविष्कार करने वाली होनहार छात्रा मनीषा कुमारी को सम्मानित किया गया. अभाविप जिला संयोजक पंकज यादव ने कहा कि हमारे गांव के छात्राओं में भी प्रतिभा का कमी नहीं है बस समाज को ऐसे प्रतिभा को बढावा देने की जरूरत है. अभाविप के कार्यकर्ता अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप हमेशा होनहार छात्रों का हौसला बढ़ाने में तत्पर हैं और हमारा संगठन भी सुंदर गांव में भी जाकर गांव के प्रतिभा को बढवा देने का प्रयास करता है और आगे भी करता रहेगा. […]