Month: February 2021

ढोलबज्जा : कदवा के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड दिव्यांशु डिजिटल सेंटर में चोरी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: शनिवार की देर रात कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला टोला चौक स्थित कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक एण्ड दिव्यांशु डिजिटल सेंटर में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपए के विभिन्न उपकरणों की चोरी कर ली. दुकानदार सिंटू कुमार उर्फ रूपेश हर रोज की तरह रात में सेंटर बंद कर घर चले गए थे. सुबह जैसे हीं दुकान पर पहुंचे तो ताला तोड़ा हुआ था और दुकान के अंदर कई सामान बिखरे पड़े व गायब था. सिंटू ने बताया कि- चोरों ने दुकान में सीपीयू, डस्टाप, यूपीसी, प्रिंटर, आईटेल कंपनी के पांच नए मोबाइल, स्मार्ट फोन, जियो के छः मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, 40 एलइडी बल्ब, दस क्वाइल बिजली तार, बारह मोबाइल चार्जर, पांच […]

रंगरा : मानस ज्ञान यज्ञ की तैयारी पूरी, ग्रामीणों की समीक्षा बैठक || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में रविवार से शुरू होने जा रहे अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ के 54वे यज्ञाधिवेशन की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए आयोजन मंडल के महंथ सुरेश दास ने कहा कि रविवार को सुबह सात बजे कलश यात्रा, और देर शाम उत्तर प्रदेश के झांसी से आयी मालती मानस रामायण और अयोध्या धाम से आये नारायणी त्रिपाठी और रामटहल दास जी का प्रवचन कार्यक्रम होना है. यह आजयोन सात फरसरी से शुरू हो कर नौ फरवरी तक चलेगा. आयोजन की सफलता को लेकर ग्रामीणों की एक समीक्षा बैठक शनिवार को देर शाम आयोजित किया गया. जिसमें कई तरह की तैयारियों की चरचा की गयी. आयोजन […]

नवगछिया : जनअधिकार पार्टी ने सड़क जाम करके किया प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – तीन कृषि कानून के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व घोषित चक्का जाम कार्यक्रम के तहत रंगरा के मुरली चौक पर शनिवार को जनअधिकार पार्टी की नेत्री जिला पार्षद शबाना आजमी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 करे कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इस अवसर पर जिला पार्षद शबाना आजमी ने कहा कि सरकार की मंशा को सफल नहीं होने दिया जायेगा. दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को उनकी पार्टी खुला समर्थन दे रही है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष विकास कुमार, पप्पू कुमार मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : मामला मुखिया पुत्र पर जानलेवा हमले का हिरासत में लिये गये सोनू राय को भेजा गया जेल || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के पकड़ा पंचायत की मुखिया कदम देवी के पुत्र कुमार गौरव उर्फ कुमोद कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नवगछिया पुलिस ने हिरासत में लिये गये नामजद आरोपी और मुख्य आरोपी राजकिशोर राय उर्फ बिलरिया उर्फ झोटहना के पुत्र को शनिवार की सुबह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब घटना का मुख्य आरोपी शातिर बिलरिया राय पुलिस के टॉप टारगेट पर है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी है. इधर घटना के तीन दिन बाद घायल कुमार गौरव के पिता अशोक शर्मा ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पकड़ा गांव के ही शातिर बिलरिया राय, उसके पुत्र सोनू कुमार, ललन […]

नवगछिया : छठे दिन इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया में छह केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा छठे दिन शनिवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में कुल 1579 परीक्षार्थी में 1566 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि कुल दोनो पालियों में कुल 13 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हुए कॉमर्स एवं कला संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 1036 परीक्षार्थियों में 1032 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं चार अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में हुई अर्थशास्त्र एवं वोकेशनल विषय की परीक्षा में कुल 552 परीक्षार्थियों में 543 ने परीक्षा दी एवं नो परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. छठे दिन हुई इंटर की परीक्षा के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप […]