Month: February 2021

नवगछिया : बिजली आपूर्ति एवं चोरहर कालूचक सड़क निर्माण के मुद्दे को विधानसभा में उठाया || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत में पूरे वर्ष निर्बाध बिजली आपूर्ति हो इसकी व्यवस्था करने एवं चोरहर घाट से कालूचक जाने वाली सड़क निर्माण का कार्य अविलंब कराए जाने के प्रश्न को उठाया है. विधानसभा सत्र के दौरान विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि खरीक प्रखंड का लोकमानपुर पंचायत कोसी नदी से चारों ओर से घिरा हुआ है. ऐसी स्थिति में बाढ़ के समय यहां के लोगों को चार माह अंधेरे में रहना पड़ता है. बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है. उन्होंने सरकार से वहां पर पूरे वर्ष लोगों को बिजली आपूर्ति हो इसकी व्यवस्था करने […]

नवगछिया : बियाडा के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने खरीक के रतनपुरा, मैरचा स्थित किसानों को भूमि का लिया जायजा || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : विधानसभा में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के द्वारा खरीक प्रखंड के रतनपुरा, मैरचा क्षेत्र में उद्योग की स्थापना किए जाने को लेकर प्रश्न उठाए जाने के बाद प्रशासन सतत इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. इसको लेकर शुक्रवार को बिहार राज्य औद्योगिक प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी गिरीश राज ठाकुर ने खरीक प्रखंड के रतनपुरा मैरचा के कोसी तटीय क्षेत्र स्थित किसानों की भूमिका जायजा लिया है. इस मौके पर उनके साथ अमीन इस्लाम अंसारी साथ में थे. मौके पर मौजूद ग्रामीण कार्तिक प्रसाद सिंह एवं डॉ अमित ने बताया कि पूर्व में विधायक ई शैलेंद्र रतनपुरा आए थे. उनके आगमन पर किसानों ने कोसी के तटीय क्षेत्र पर उद्योग लगाने को लेकर पांच सौ एकड़ […]

गोपालपुर : माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के किनारे तीन दिवसीय गायत्री महायञ व अखंड रामधुन प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर तीन दिवसीय गायत्री महायञ अखंड रामधुन प्रारंभ हुआ. यह जानकारी देते हुए आयोजक मुरारी यादव व रमेश कुमार पांडे ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यञ का आयोजन किया गया है. जिसमें काशी व वृंदावन के संतों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भक्ति की गंगा बहाई जा रही है. आयोजकों ने बताया कि पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान को आने श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा का आयोजन किया गया है. DESK 04

गोपालपुर : पूर्व सूचना के बावजूद रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक दिन के एक बजे पीएचसी से चले गए ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – हाल -बेहाल है स्वास्थ्य विभाग का भागलपुर में. वरीय अधिकारियों के द्वारा पूर्व सूचना देने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक एक बजे दिन में ही पीएचसी से निकल गये. जिस कारण जाँच को पहुँचे आरपीएम को वापस लौट जाना पडा. यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि गोपालपुर व रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों से कई तरह की जानकारी लेनी थी. अतएव पूर्व में ही शुक्रवार को आने की सूचना दोनों प्रभारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों दे दी गई थी. परन्तु इसके बाद भी रंगरा पीएचसी दोपहर एक बजे जाने के बाद दोनों पीएचसी में नहीं मिले. जिस कारण किसी तरह की जानकारी व जाँच नहीं कर सका. […]

नवगछिया में वृहद रक्तदान शिविर कल रविवार को||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा रविवार को बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी को लेकर अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि इस बार रक्तदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. रक्तदान शिविर सुबह 10:00 से 5:00 तक आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर लोगों के बीच रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि कोरोना काल के कारण लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग हुए हैं और जीवन क्या होता है उसे काफी नजदीकी से देखा है और जीवन के महत्व को समझा. इसलिए लोगों में भी इस बार रक्तदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. संस्था […]