Month: February 2021

नवगछिया : पीएचसी प्रभारी ने किया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए घेराबंदी, स्वास्थ्य से संबंधित सभी उपकरणों को ठीक कराने तथा खरीदने, बागवानी सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ताकि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल हो सके. डॉ वरुण कुमार के निर्देश पर ढोलबज्जा अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर आदित्य राज की तैनाती करायी गई है. इस मौके पर डॉ आदित्य राज, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ वीरेन्द्र कुमार, मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, पूर्व लिपिक उमाशंकर जायसवाल,सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, एएनम अनिता कुमारी, सोल्टी जायसवाल, आशा बबिता देवी, अवधेश चौधरी, विनीत आनंद, प्रदीप साह, मेघनाथ मेहतर सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. DESK 04

नवगछिया : पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के गतिविधियों पर निगरानी करें थानाध्यक्ष : एसडीपीओ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ ने बीते माह घटे अपराधिक घटनाओं के समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग तेज करने, केस के डिस्पोजल में तेजी लाने एवं केस के अनुसंधान में ते जिला में को लेकर नए एसपी साहब के द्वारा दिए गए निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी थानाध्यक्षों को आवश्यक […]

गोपालपुर : तिनटंगा करारी पंचायत में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं से 50लाख रुपये की अवैध निकासी का आरोप, डीडीसी को दिया लिखित आवेदन || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत तिनटंगा करारी में वर्ष 2016 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पंचायत रोजगार सेवक, प्रोग्राम ऑफिसर व जूनियर इंजीनियर की मिली भरत से मनरेगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों में जैसे पंचायत में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्यों में कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक की अवैध तरीके से राशि निकासी कर गवन किये जाने का आरोप लगाते हुए तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर उच्च स्तरीय जाँच कर अवैध निकासी करने वाले पंचायत रोजगार सेवक, पीओ व देई पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने अपने आवेदन में लिखा है कि […]

नवगछिया : तीसरे दिन इंटर की परीक्षा में कदाचार मुक्त संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया में छह केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में कुल 3850 परीक्षार्थी में 3806 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि कुल दोनो पालियों में कुल 44 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हुए रसायन विषय की परीक्षा में कुल 1119 परीक्षार्थियों में 1110 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं नो अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल 2731 परीक्षार्थियों में 2696ने परीक्षा दी एवं 35 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. तिसरे दिन हुई इंटर की परीक्षा के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार सभी केंद्र पर चल रही परीक्षा का घूम घूम कर […]

ब्रेकिंग : खरीक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ट्रक और हाइवा के बीच टक्कर में हाइवा चालक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा ट्रांसपोर्ट के पास एक ट्रक और एक हाइवा के बीच सीधी टक्कर में हाइवा चालक मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा निवासी गोपाल चौधरी (35) की मौत हो गयी है. जानकारी मिली है कि घटना के बाद चालक का शव हाइवा में बुरी तरह से फंस गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हाइवा चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. इधर खरीक पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी थी. देर रात परिजन नवगछिया के लिये […]

नामांकन के अंतिम दिन रंगरा में अध्यक्ष और सदस्य पद से कुल 60 लोगों ने भरा पर्चा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष और सदस्य पद पर कुल 60 लोगों ने दावेदारी दी है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर पुलिस साह ने परचा भरा है. पुलिस साह की दावेदारी निर्विरोध है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार ठाकुर ने अपनी दावेदारी दी है. अनिल ठाकुर की दावेदारी भी निर्विरोध है. तीनटेंगा दियारा पंचायत से अध्यक्ष पद पर सिकंदर दास ने परचा भरा है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पद पर सात लोगों ने परचा दाखिल किया है. सधुवा चापर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चार और सदस्य पद पर सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक […]

नवगछिया : गौशाला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का सदस्यों ने एसडीओ को दिया प्रस्ताव

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को गोपाल गौशाला समिति नवगछिया की बैठक एसडीओ सह गौशाला अध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गौशाला के सचिव रामप्रकाश रूंगटा, कोषाध्यक्ष गोपाल केजरीवाल सदस्य पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, जगदीश मवंड़िया, प्रो विजय कुमार, शिव कुमार पंसारी शामिल हुए. बैठक में गौशाला के विकास को लेकर समीक्षा की गई. बैठक के दौरान गौशाला के विकास में 20 लाख रुपये खर्च किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई. इस राशि से गौशाला की घेराबंदी, गया के विकाश एवं गोशाला के इम्फराईस्टक्चर पर खर्च किए जाने की सहमति बनी. इसके साथ ही वर्तमान गौशाला जहां पर है वहां की जमीन के उत्तरी भाग पर कुछ लोगों […]

नवगछिया : दूसरे दिन इंटर की परीक्षा में कदाचार मुक्त संपन्न || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में छह केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा दुसरे दिन मंगलवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में कुल 1227 परीक्षार्थी में 1213 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि कुल दोनो पालियों में कुल 14 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हुए गणित विषय की परीक्षा में कुल 612 परीक्षार्थियों में 607 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं पांच अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में हुई हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 615 परीक्षार्थियों में 606 ने परीक्षा दी एवं नो परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन हुई इंटर की परीक्षा के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार सभी केंद्र पर चल रही परीक्षा […]

एक्सन में नवगछिया पुलिस – नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट || GS NEWD

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने मंगलवार को देर शाम नवगछिया बाजार में अतिक्रमण हटवाने के लिए मार्च पास्ट किया है. मार्च पास्ट में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, जीआरपी के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक पीएस दुबे समेत पुलिस बल मौजूद थे. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस दौरान बताया कि वैशाली चौक से नवगछिया स्टेशन तक स्टेशन रोड पर सभी सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी के लिए निर्धारित जगह पर जाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि पहले वह सब्जी विक्रेताओं से अनुरोध कर रहे हैं […]