Month: February 2021

नवगछिया : मास्टर ब्लास्टर नवगछिया की टीम ने सुपर स्टार 11 साहिबगंज को किया पराजित || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – खरीक के बहत्तरा में चल रहे खेल महोत्सव 2021 के छठे लीग मैच में सुपर स्टार 11 साहिबगंज को मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया ने पराजित कर दिया है. मैच का उद्घाटन मध्य विद्यालय नवादा के प्रधानाध्यापक पियूष कुमार ने किया. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्टार 11 की टीम ने 17 ओवर 5 बॉल में सभी विकेट खोकर 138 रनों के स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी मास्टर ब्लास्टर टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 ओवर में 140 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मास्टर ब्लास्टर टीम के आलराउंडर राकेश कुमार को दिया गया. राजेश ने 78 रनों […]

नवगछिया : भाजपा नेता मैदान के लिये जमीन दान देने की घोषणा ||GS NEWS

खेल कूदनवगछियाDESK 040

सैदपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब ने टूर्नामेंट के समापन समारोह में संबोधित करते हुए खेल मैदान के लिए अपनी जमीन देने की घोषणा की है. श्री गुलाब ने कहा कि इस विद्यालय के मैदान के ठीक पास में ही उनकी जमीन है. वे इस जमीन को खेल मैदान के लिए दान देने की घोषणा करते हैं. श्री गुलाब ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि कुल 3 एकड़ उनकी जमीन वहां पर है. मैदान के लिए इतनी जमीन में खिलाड़ियों को जो भी जमीन चाहिए वह ले सकते हैं. वह इस घोषणा को अमल में लाने के लिए जल्द ही गोपालपुर के अंचलाधिकारी से मिलकर सरकार के नाम से एक […]

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर नवगछिया के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. गोपालपुर थाना अध्यक्ष के रूप में कार्यरत कुणाल आनंद चक्रवर्ती को ओएसडी सह अभियोजन को कोषांग का पदाधिकारी बनाया गया है. पुलिस निरीक्षक अमर विश्वास को पुलिस केंद्र नवगछिया से बिहपुर अंचल निरीक्षक के पद पर भेजा गया है. पुलिस निरीक्षक भारत भूषण को नवगछिया अंचल निरीक्षक पद से हटाकर गोपालपुर थाने की कमान दी गई है. अभियोजन को सांग से पुलिस निरीक्षक मारकंडेय सिंह को अंचल निरीक्षक नवगछिया बनाया गया है. दरोगा अवधेश राम को पुर थाने से अनुसूचित जाती जनजाति थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. दारोगा रामप्रवेश राम को बिहपुर थाने की कमान दी […]

नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए 63 पर्चा दाखिल || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए 13 एवं सदस्य पद के लिए 50 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है उक्त जानकारी देते हुए बीसीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सिंहपुर पूरब मधुरापुर से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव, मनोज कुमार साह ने पर्चा भरा, सदस्य के लिए आठ लोगों ने पर्चा दाखिल की है. बलाहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिंह,ब्रह्मचारी सिंह एवं अनिल सिंह ने नामांकन किया है. सदस्य पद के लिए आठ पर्चा भरा गया है. नगरपारा उत्तर पैक्स से अध्यक्ष के लिए अशोक कुमार यादव,साहेब कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया है. सदस्य पद […]

नारायणपुर का दो शिक्षक साइबर ठगी का हुआ शिकार || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

एक लाख 71 हजार 386 रुपये की ठगी प्नतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर के शिक्षक हरकिशोर रविदास और मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह साइबर ठगी का शिकार हुआ है दोनों शिक्षक गत विधानसभा चुनाव में सेक्टर वन पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति थे दोनों को राशि भुगतान सरकारी स्तर पर अभी तक नहीं किया गया है राशि भुगतान का प्रलोभन देकर दोनों शिक्षक को दो अलग-अलग नंबर से फोन किया गया जिसमें कहा गया कि जिलाधिकारी कार्यालय से बोल रहा हुं आप दोनों शिक्षक ने गत विधानसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी के पद पर कार्य किया है लेकिन अभी तक आप दोनों का राशि भुगतान नहीं हुआ है जबकि अन्य शिक्षकों का राशि […]

नवगछिया : जनहित के मुद्दों पर भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कोसी नदी कटाव का स्थाई निदान, भूमिहीनों को पांच डिसमिल वास भूमि देने, कटाव विस्थापितों को पुनर्वास की मांग, मनरेगा मजदूरों को कार्ड एवं काम का सही दाम दिए जाने सहित जन कल्याणकारी योजनाओं में मची लूट पर रोक लगाने, जल नल योजना से लेकर पंचायत योजनाओं में मची लूट के खिलाफ भाकपा माले नेताओं ने नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान माले नेताओं ने प्रखंड कार्यालय का घेराव भी किया है. इससे पूर्व माले नेता तेतरी जीरो माईल में माले नेता एकत्रित हुए जहां से सभी मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुचें. मार्च के नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, निरंजन भारती कर रहे थे। वहीं भाकपा माले के राज्य […]

ढोलबज्जा : नेहरू उवि ढोलबज्जा के स्मार्ट क्लास से टीवी व साउंड सिस्टम की हुई चोरी || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: नेहरू इन्टरस्तरीय विद्यालय ढोलबज्जा(31094) में, सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर ली है. उक्त चोरी की घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गोपाल कृष्ण राय ने ढोलबज्जा थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है. आवेदन में कहा गया है कि- चोरों ने विद्यालय के मेन गेट के बाद कार्यालय, प्रयोगशाला व प्रचार्य कक्ष का ताला तोड़ कर विभिन्न दस्तावेजो व अन्य सामानों को गिरा पड़ा दिए हैं. उसके बाद स्कूल के दो मंजिलें के उपर स्मार्ट क्लास का भी ताला तोड़ उसमें लगे टीवी व साउंड सिस्टम जैसे उपकरणों की चोरी कर ली है. घटना की सूचना मिलते […]