Month: February 2021

ढाई आखर सम्मान प्राप्त करने के बाद गदगद हुए पाठक कहा – जीएस न्यूज़ भी बनायेगा एक राष्ट्रीय मंच || GS NEWS

जीएस प्रतियोगिताभागलपुरहिंदी रचनाBarun Kumar Babul0

बिहार का तेजी से बढ़ता एवं भागलपुर सहित आसपास जिलों का नंबर वन चैनल ज़ीएस न्यूज़ पर आयोजित ढाई आखर प्रतियोगिता 2020 के परिणाम की घोषणा के बाद सभी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाने लगा है । परिणाम के बाद सम्मान समारोह प्रथम में विजेताओं को आमंत्रित कर उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया । मौके पर विश्वास झा, सोनी कुमारी, सौरव कुमार एवं ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया सम्मान पाने के बाद सबों के चेहरे खिलखिला उठें । नवगछिया के भवानीपुर निवासी विश्वास झा ने कहा कि जीएस न्यूज़ पर ढाई आखर प्रतियोगिता आयोजित की गई , हम उसमें शामिल हुए,यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । लोगों को अपनी […]

ढोलबज्जा के प्रदीप कुमार गुप्ता ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन पर्चा ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: आगामी 15 फरबरी को होने वाले पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर, प्रत्याशी के रूप में ढोलबज्जा पंचायत के प्रदीप कुमार गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय नवगछिया में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है . जिस दौरान ढोलबज्जा से पहुंचे दर्जनों समर्थकों ने प्रदीप को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए पुष्प माला भी पहनाये. जहां भूतपूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता ने पंचायत के लोगों से जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए, उनके मूलभूत सुविधाओं व उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा भी किया है. Barun Kumar Babul

नवगछिया :अंगिका दिवस पर सर्व भाषा कवि सम्मेलन और गोष्ठी का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – एक फरवरी अंगिका दिवस के अवसर पर नवगछिया के जय मंगल टोला स्थित अंगिका साहित्य विकास समिति के कार्यालय परिसर में सर्व भाषा कवि सम्मेलन और साहित्य गोष्ठी का आयोजन ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास के संयोजक में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर लखन लाल सिंह आरोही ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र प्रसाद निशा कर हीरा प्रसाद हरेंद्र थे. मंच संचालन कवि श्रवन बिहारी कर रहे थे. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ आर प्रवेश ने किया. समारोह में त्रैमासिक पत्रिका अंगिका चल का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया. जबकि मौके पर 23 साहित्यकारों और कवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर डॉ […]

पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में सुधार के लिए अंतिम दिन नवगछिया प्रखंड कार्यालय में उमड़े मतदाता ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची की तैयारी एवं सुधार को लेकर सोमवार को दावा आपत्ति देने के लिए नवगछिया प्रखंड कार्यालय में भारी संख्या में मतदाता पहुंचे. जिसे लेकर नवगछिया प्रखंड कार्यालय में दसों पंचायतों के लगभग 600 मतदाताओं ने अपनी आपत्ति का आवेदन दिया है. वही नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में अब तक नाम जोड़ने के लिए 6 और नाम सुधारने के लिए 18 तथा नाम का स्थानांतरण करने के लिए 554 आवेदन मिल चुके हैं. लोग अभी भी लाइन में लगे हैं, इसकी संख्या में और भी इजाफा होगा. DESK 04

नवगछिया : इंटर की परीक्षा में पहले दिन एक निष्कासित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के सभी छह केंद्रों पर सोमवार को शुरू हुई इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. प्रथम पाली में हुई भौतिक विषय की परीक्षा के दौरान मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को कदाचार करते पकड़े जाने पर उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जबकि दोनों पालियों में हुई कुल 41 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हुई सभी पांचों केंद्रों पर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में कुल 1115 छात्र में 9 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में हुई। राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 2329 परीक्षार्थी में 32 परीक्षार्थी परीक्षा से उपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप […]

बजट पर राजद नेता ने कहा- बजट है या फ्लीपकार्ट ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया- राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या फ्लीपकार्ट ! गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सह विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने कहा है, ”हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है. जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने इस बजट को पूरी तरह से मनगढ़ंत और दिशाहीन बताया है जो कि किसानों के लिए अहितकर है जिलाध्यक्ष […]