Month: February 2021

नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए सोलह पर्चा दाखिल || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में सोमवार को 15 फरवरी को पांच पैक्स में चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अभ्यर्थीयों ने अध्यक्ष पद के लिए पांच एवं सदस्य पद के लिए ग्यारह लोगों ने पर्चा दाखिल किया है आश्य की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये बलाहा पैक्स से प्रो अशोक कुमार सिंह, नगरपारा उत्तर पैक्स से साहेब यादव, रायपुर भवानीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए प्रसून्न कुमार सिंह उर्फ गंगा सिंह, सिंहपुर पूरब मधुरापुर से सुभाष यादव एवं मनोज कुमार ने पर्चा दाखिल किया है जबकि सदस्य पद के लिए ग्यारह अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल किया पर्चा दाखिल करने के बाद अभ्यर्थी के समर्थकों ने जयकारा का […]

नवगछिया में दो अलग अलग सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन की मौत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन लोगों को मौत हो गयी है. सोमवार को शाम पांच बजे विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जाह्नवी चौक के पास हुए सड़क हादसे में रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा की आदेशपाल मुंगेर के संग्रामपुर थाने के गोविंदपुर निवासी (वर्तमान में भागलपुर के अलीगंज आनंद मार्ग निवासी) रानू कुमारी (55) और उसके पति चंद्रभूषण चौधरी की मौत गयी है. रानू कुमारी तेतरी पकड़ा स्कूल में अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर स्थित अपने आवास पर जा रही थी. दूसरी तरफ रविवार को देर रात रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मुरली चौक के पास खगड़िया […]

नवगछिया: कटाव का स्थाई निदान व विस्थापितों के पुर्नवास को लेकर भाकपा माले का धरना दो को

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कोसी कटाव की स्थाई निदान, कटाव विस्थापितों को पुनर्वास, मनरेगा मजदूरों को काम का सही दाम देने,भूमिहीनों को 5 डिसमल जमीन देने, गरीबों को राशन कार्ड एवं प्रत्येक महीना उचित मूल्य पर उचित मात्रा में राशन देने, पंचायत योजनाओं में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर दो फरवरी को प्रखंड मुख्यालय नवगछिया के समक्ष भाकपा माले के बैनर तले आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. उक्त जानकारी भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सह राज्य सह सचिव इंकलाबी नौजवान सभा के गौरी शंकर राय ने बताया किप्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर नवगछिया प्रखंड सभी पंचायतों में व्यापक जन अभियान चलाया जा रहा है. गावों में बैठक कर आम जनता को प्रदर्शन में शामिल होने की […]

नारायणपुर : भवानीपुर में जीविका ने जैविक खाद एवं दवा दुकान का किया शुभारंभ ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में कौशल जीविका महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत जैविक दवा व खाद दुकान का शुभारंभ किया गया जिसका उद्धघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, कृषि प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम, प्रदान के संतोष कुमार,गौतम गोविंद मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अतिथियों ने बताया की दुकान शिव गुरु जैविक दवा नाम से भवानीपुर गांव में खोला गया है. इस दुकान से किसानों के लिए वीजा अमृत,जीवाअमृत,संजीवक धन, जीवामृत,लहसुन दवा,मट्ठा अस्त्र, नीमासत्र,गोमूत्र,ब्रह्मास्त्र,अग्नि अस्त्र उचित दामों पर किसानों के लिए उपलब्ध होगा. इस दवा से मिट्टी का उर्वरा शक्ति बढ़ाने का कार्य तथा रोग प्रबंधन कीट प्रबंधन हेतु किसान उपयोग कर सकते हैं. मौके पर रामदेव […]

नारायणपुर : खुले में मांस की बिक्री रोकने के लिए अभाविप ने एसडीएम को दिया आवेदन ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर एवं यूको बैंक नारायणपुर शाखा के पास मछली हटिया में खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के शिष्टमंडल द्वारा नवगछिया एसडीएम इंजीनियर अखिलेश कुमार को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की है शिष्टमंडल में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, बजरंग दल नारायणपुर के सहसंयोजक चितरंजन कुशवाहा, कन्हैया आदि ने मिलकर एसडीएम को आवेदन देते हुए खुले में मांस की बिक्री होने से पशु या मुर्गी को कटते देखने पर बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. आवेदन में कहा गया है कि जहां पर मछली और मांस की बिक्री हो रही है आसपास के लोगों को दुर्गंध से भी […]

चिकित्सक से लूट के मामले में गोपालपुर में मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज के निर्देश पर गोपालपुर थाना में श्रीपुर निवासी राजकुमार सिंह उर्फ एसपी व वरुण कुमार पर गोपालपुर थाना में चिकित्सक व उनके कंपाउन्डर से लूट करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी स्थित अपने क्लीनिक से अपने कंपाउन्डर के साथ अपनी बाइक से नवगछिया की ओर जा रहे थे कि धरहरा के निकट दोनों अपराधियों ने बाइक को रोक कर अपने कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. भय के कारण चिकित्सक अपने घर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद चले गये थे. चिकित्सक का नाम मोहम्मद जमीलउद्दीन है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया […]