Month: February 2021

नवगछिया : जदयू मनायेगा 1 मार्च को विकास दिवस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया जदयू के जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि प्रदेश के आदेशानुसार 1 मार्च को नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्बाद बिहार को प्रगतिशील बिहार बनाया है और विकसित राज्य बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं. बिहार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पिछड़ों के उत्थान, दलितों के उत्थान, अल्पसंख्यकों के उत्थान और महिलाओं के उत्थान की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है. बिहार के हर क्षेत्र में नीतीश कुमार ने विकास किया है इसलिए पूरे बिहार के जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. DESK 04

गोपालपुर : डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया इस्माइलपुर से बिंद टोली तक कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से चल रहे कटाव निरोधक कार्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि योगदान के ततकाल बाद ही जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक आधे -अधूरे तटबंध की जानकारी मिलने पर ततकाल तटबंध निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया. उन्होंने कहा कि इस तटबंध निर्माण कार्य में अधिगृहीत किसानों के मुआवजा भुगतान हेतु राशि की माँग की है तथा किसानों व रैयतों से जमीन का कागज लेकर तैयार करवाया जा रहा है. उन्होंने कार्यापालक अभियंता को बरसात पूर्व हर हाल में तटबंध निर्माण कार्य को […]

नवगछिया :अजय बने नेहरू युवा केंद्र के चयन समिति सदस्य || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के चयन समिति सदस्य के रूप में भागलपुर से अजय सिंह कुशवाहा का चयन किया गया है. अजय सिंह कुशवाहा पूर्व में भी चयन समिति के सदस्य रह चुके हैं. अजय सिंह कुशवाहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री नगर मंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक, विश्वविद्यालय संयोजक, विश्वविद्यालय प्रमुख सहित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जैसे दायित्वों का निर्वाहन किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयं सेवक भी है. वे वर्तमान में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भी हैं. अजय का चयन होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, […]

अजब गजब : रंगरा के यूको बैंक रंगरा से कई खाताधारियों के खाते से रकम गायब || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा प्रतिनिधि – रंगरा स्थित यूको बैंक से कई खाताधारियों के खाते से रकम गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत रंगरा गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया सुकटिया बाजार निवासी उपेन्द्र मंडल और श्यामानंद मंडल ने रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उपेंद्र मंडल ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष यूको बैंक में खाता खोलवाया और उसमें कुछ रकम भी जमा करवाया. इसी बीच उनके खाते में छः हजार रुपये आया तो उन्होंने निकासी कर ली. कुछ पहले इंदिरा आवास का पहला किस्त उसके खाते में भेजा गया जिसकी जानकारी उन्हें इंदिरा आवास सहायक द्वारा दिया गया. इंदिरा आवास साहयक ने कहा कि उसके खाते में इंदिरा आवास का ₹40 हजार रुपया भेजा गया […]

नवगछिया के तिनटंगा जहाज घाट में माघी पूर्णिमा पर आयोजित महागायत्री यज्ञ आरंभ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर तीन दिवसीय महागायत्री यज्ञ, प्रवचन एवं रामधुन संकीर्तन का कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ हो गया । मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार माघी पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रुप से तैयारी की गई है। पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र पासवान ने बताया कि गंगा घाट पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। ग्रामीण बासुकी मंडल ने बताया कि इस महायज्ञ में दूर-दूर से संत महात्मा का आगमन हो रहा हैं ।साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है। मौके पर मुखिया गिरिधारी पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान सहित,पूर्व मुख्या टुनटुन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : कोरोना के नए स्ट्रेन आने की संभावना से प्रशासन अलर्ट || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोरोना वैश्विक महामारी के नए स्वरूप के दस्तक होने की संभावना को लेकर पुलिस एव प्रशासन स्तर अभी से अलर्ट हो गई है. कोरोना महामारी के नए स्वरूप के रोकथाम के लिए प्रशासन सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसको लेकर पूरे जिले में लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर बुधवार को नवगछिया एसडीओ अखिलेश एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए संघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप को देखते हुए उसका फैलाव नहीं हो सख्ती बढ़ाई गई है. […]

नवगछिया में मास्क चेकिंग में 498 लोगो से वसूला गया जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोरोना नए स्वरूप के मद्देनजर प्रशासन नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान में बुधवार को कुल 498 लोगों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थल पर गतिविधि करते पकड़ा गया. पकड़े गए सभी लोगो को 50 रुपये कर जुर्माना वसूला किया गया. बुधवार को हुए मास्क चेकिंग में कुल 24900 रुपये की वसूली की गई. वही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 वाहनों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा. पकड़े गए सभी वाहनों से कुल 10500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. DESK 04 B

बिहपुर : उद्योग और रेल के साथ अब किसान की जमीन भी गिरवी रखना चाहती है भाजपा सरकार – भक्तचरण दास ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – भारत के तमाम उद्योग ,रेल के साथ किसानों की जमीन भी गिरवी रखना चाहती है भाजपा सरकार भाजपा सरकार जिस काले धन को लाने की बात कर सत्ता में आई आज वह जुमला बन कर रह गया है. उक्त बाते बिहार कांग्रेस कमिटि प्रभारी भक्त चरण दास के द्वारा किसान सत्याग्रह पदयात्रा के समापन में स्वाराज आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है. कार्यक्रम के प्रारंभ में गाँधी विचार विभागाध्यक्ष डा विजय कुमार के द्वारा गंगा के साथ संकल्प एवं विलुप्त हो छह अनाज कौनी ,चीना,खेड़्ही , जय , जौ, अलसी को संरक्षण के के संकल्प […]

बिहपुर विधायक ने की मांग : पप्पू पंडित के आश्रितों को मिले 10 लाख मुआवजा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में मंगलवार को पप्पू पंडित हत्याकांड का मामला उठाते हुए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और आश्रित परिवार को ₹दस लाख मुआवजा देने की मांग की है. विधायक ने प्रश्न काल के दौड़ान कहा कि पप्पू पंडित की हत्या के बाद उनकी पत्नी समेत परिवार वाले बेसहारा हो गए हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. इसलिये परिवार को मुआवजे की आवश्यकता है. मालूम हो कि पप्पू पंडित की हत्या 18 मई 2020 को देर शाम उनके दुकान पर ही अपराधियों ने कर दी थी. जिस मामले में मड़वा निवासी बाबा जितेंद्र को मुख्य आरोपी बनाया गया था. आरोपी को घटना के तुरंत बाद पुलिस […]