Month: February 2021

नवगछिया :शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई मैट्रिक परीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के नो परीक्षा केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. बुधवार को हुई एकच्छिक विषय की परीक्षा के साथ परीक्षा का समापन हो गया. बुधवार को अंतिम दिन हुई मैट्रिक परीक्षा के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सभी परीक्षा केंद्र पर पहुच कर परीक्षा केंद्र पर चल रही परीक्षा का जायजा लिया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया में अंतिम दिन भी मैट्रिक परीक्षा दोनो पालियों के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो हुई. प्रथम पाली में दो सेंटरों पर थे महज एक छात्र प्रथम पाली में संपन्न हुई परीक्षा में जीबी कॉलेज और लालजी मध्य विद्यालय में महज एक – एक परीक्षार्थी […]

नवगछिया : पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में वाद-विवाद का आयोजन || GS   NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया में पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में बुधवार को नगरह पंचायत भवन में बुधवार को वाद-विवाद का प्रतियोगिता आयोजित किया गया. संचालन पुलिस लाईन नवगछिया सारजेंट जयप्रकाश पंडित कर रहे थे. अपने संबोधन में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संबंध स्थापित करना है. नगरह गांव को आदर्श ग्राम के रूप में चयन करने का उद्देश्य मूल भूत समस्याओं से निदान दिलाने, जनता से मित्रवत संबंध स्थापित करना साथ ही युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम में पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा छात्र – छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से मेहनत करना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी. […]

नवगछिया के लाल अश्विनी को मिला विश्व भारती से पीएच.डी की उपाधि ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरहिंदी रचनाBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित भवानीपुर गाँव निवासी अश्विनी कुमार को हिन्दी की प्रसिद्द समाचार पत्रिका ‘दिनमान’ पर मौलिक शोध कार्य के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय, शान्तिनिकेतन (पश्चिम बंगाल)  से ‘पीएच.डी’ की उपाधि प्रदान की गई है । केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती के अनुसार उन्हें यह उपाधि “स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी पत्रकारिता की परम्परा में ‘दिनमान’: एक मूल्यांकन” विषय के लिए प्रदान किया गया है । उन्होंने यह शोध कार्य प्रोफेसर (डॉ.) मंजु रानी सिंह के निर्देशन में पूरा किया है l विदित हो कि विश्व भारती के प्रोफेसर,  डॉ. मंजु रानी सिंह भी भागलपुर जिला की ही रहने वाली हैं l भागलपुर जिला के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ की मिट्टी में पले – […]

नवगछिया : बेलोरा एवं टेकना दियरा में पुलिस ओपी की होगी स्थापना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोसी दियारा इलाके में अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है. बेलोरा बहियार एवं टेकना दियरा में पुलिस ओपी की स्थापना किए जाने की तैयारी की जा रही है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि दियरा इलाके में किसानों की सुरक्षा को लेकर यह तैयारी की जा रही है. पुलिस के नहीं होने से दियरा में अपराधी अपना ठिकाना बनाते है और दियारा के किसानों की फसल लूट करते है रंगदारी मांगते हैं. दियरा में पुलिस के रहने से किसानों को सुरक्षा मिलेगी एवं किसान अपनी फसल को सुरक्षित अपने घर ला पाएंगे. एसपी ने कहा कि ओपी की स्थापना को लेकर दोनो दियरा में कार्य आरंभ […]

मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटकों ने कदवा पहुंच कर देखा गरूड़ ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटक के रूप में पक्षी प्रेमियों ने कदवा पहुंच कर गरूड़ को देखा. जहां मुंबई नेचर हिस्ट्री सेंटर के डायरेक्टर डॉ विभाष पाण्डव, डिप्टी डायरेक्टर डॉ नीता शाह, एसिस्टेंट डायरेक्टर डॉ सथ्या सेल्वम, डॉ सुब्रत देवदत्ता, मिस्टर साहेल महा, रिसर्च फ्लॉप शारदा सिन्हा, खुशबू रानी, सुभेज्ञा तपेक्षणी, सामुदायिक संरक्षण पर काम कर रहे अहमदाबाद गुजरात से आए डॉ प्रणव कुमार व देहरादून से आए अमृता लाहा के साथ मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा भी मौजूद थे. सभी ने गरूड़ सेवियर डॉ नगीना राय, राजीव कुमार, त्रिदेव कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, मुकेश सर, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह व गोलू कुमार के साथ मवि खैरपुर कदवा, गंगानगर, काशीपुर व […]

ढोलबज्जा हाट की वसूली करने पहुंचे सीओ ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को ढोलबज्जा पहुंचे नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने हाट की वसूली किया है. पहले पंचायत भवन व बस स्टैंड स्थित लग रहे हटिया को स्थानांतरित कर डोमासी से भगतसिंह चौक के बीच लगवाया. वहीं कुछ व्यवसाय अभी भी पंचायत भवन के पास ही दुकान लगाए हुए थे. जिसे अगले शुक्रवार को बाजार में लगाने का निर्देश सीओ ने दिया है. नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- पहली बार हटिया के दिन ढोलबज्जा हाट में प्रत्येक व्यवसायों से 10-10 रुपए कर ₹1530 की वसूली किया गया है. मौके पर अंचल नाजिर घनश्याम व अंचल निरीक्षक अम्बिका प्रसाद भी मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया के रंगरा में अंतर राज्यीय गिरोह के दो हथियार तस्कर गये दबोचे ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ दो हथियार तस्करों को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर मुंगेर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो हैदर और कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के बलथी महेशपुर ग्राम (वर्तमान पता – पूर्णियां जिले के धमदाहा हरिनकोल निवासी) सिकंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से चार देशी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस संदर्भ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंगेर […]

नारायणपुर :दो ट्रक की आमने सामने टक्कर,चालक जख्मी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़ियॉ जिले के सीमांत क्षेत्र पर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा क्षेत्र पर मंगलवार की रात्रि दो ट्रक की आमने सामने टक्कर में बेगूसराय जिला के बासदेवपुर चनपुरा निवासी चालक राजेश तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि दूसरे ट्रक का चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा मौके पर पहुंचे भवानीपुरपुलिस ने जख्मी चालक राजेश का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में कराया,पीएचसी के डा विनोदकुमार ने बताया की जख्मी का पैर टूट गया है और सिर में भी चोट लगी है जिसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया है । DESK 04