Month: March 2021

नवगछिया में न्यू मुंबई फैशन रेडीमेड स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के लोहार गली के समीप महेंद्र लस्सी के सामने न्यू मुंबई फैशन का भव्य उद्घाटन नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित कई अन्य नें फीता काटकर किया । मौके पर श्री यादव ने बताया कि नवगछिया में पूर्व से मुंबई फैशन लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है वही न्यू मुंबई फैशन नए ब्रांच को आकर्षक और खूबसूरत रूप से तैयार किया गया है जो नवगछिया के लोगों के लिए एक बेहतर व्यवस्था प्रदान करेगी । मौके पर दुकान के संचालक मो० सलीम ने कहा कि उनके दुकान में मुंबई कोलकाता दिल्ली सहित अन्य महानगरों के नए फैशन व डिजाइनिंग के कपड़े महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों के उपलब्ध हैं .नवगछिया में पूर्व से ही बरगद […]

नवगछिया : शराब मामले में लापरवाही पाए जाने पर एएसआई रंजन गुप्ता निलंबित || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अवैध शराब बरामदगी के एक मामले में लापरवाही बरते जाने को लेकर नवगछिया थाना के एएसआई रंजन गुप्ता को निलंबित कर दिया है. एसपी ने नवगछिया थाना के केस रिभ्यू के दौरान एएसआई रंजन गुप्ता को शराब के एक मामले में लापरवाही पाई. लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने एएसआई रंजन गुप्ता के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की. मालूम हो कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में हुए सड़क दुर्घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने मोटरसाइकिल को धक्का मारने वाले एक 407 मालवाहक गाड़ी को पकरा था. पुलिस ने गाड़ी पकड़ने के बाद उसपर लदे सामग्री की जांच मौके पर नहीं किया था और वाहन को जब्त कर पुलिस लाइन में लाकर रख दिया […]

नवगछिया : अतिक्रमण हटाने के लिये खिरनय नदी की नापी शुरू || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

– नवगछिया की ऐतिहासिक खिरनय नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये नवगछिया अंचल स्तर से नापी करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. नापी के कार्य में नवगछिया के अमीन के अलावा नारायणपुर के अमीन के साथ नवगछिया के हल्का कर्मचारी मो शाहबुद्दीन को लगाया गया है. नापी का कार्य मख्खातकिया नगर परिषद कार्यालय के पीछे मांस हाट के पास से शुरू किया गया है. नवगछिया के अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने गुरुवार को मौके पर पहुंच कर स्थलीय जायजा लेते हुए नापी के कार्य का भी जायजा लिया है. अंचलाधिकारी ने कहा कि नापी का कार्य जल्द ही पूरा कर लिए जाने की संभवना है. कार्य तेजगति से हो उसके लिये नारायणपुर के अमीन को भी एक सप्ताह […]

नारायणपुर : बलहा गंगा घाट में चकरामी के आठवीं कक्षा के छात्र का डुबने से मौत || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – गंगा घाट बलाहा में गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे दोस्तों के साथ गंगा स्नान के दौरान खाई में जाने से नगरपारा उत्तर पंचायत के चकरामी निवासी आदित्य झा उर्फ फंटूस का एकलौता पुत्र स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर का आठवीं कक्षा के छात्र आलोक राज उर्फ नटवर झा (14) की मौत हो गई.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे नारायणपुर अंचल निरक्षक अमरेंद्र कुमारअमर,मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर एवं मछुआरे की मदद से गंगा नदी से मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला व इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहॉ पीएचसी प्रभारी डा .विनोद कुमार ने मृत घोषित किया. मौके पर भवानीपुर पुलिस ने […]

नवगछिया में होली की खरीददारी के लिए महाराज जी चौक पर स्थित सांवरिया फैशन हैं तैयार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया शहर के महाराज जी चौक पर स्थित जगदंबा होटल के समीप सांवरिया फैशन होली पर शहरवासी के खरीदारी के लिए पूरी तरह तैयार है मौके पर दुकान के संचालक अमित कुमार ने बताया कि उनके पास दिल्ली कोलकाता सहित अन्य शहर के कई कलेक्शन उपलब्ध है होली पर्व पर खरीदारी के लिए बाजार आने वाले ग्राहक एक बार उनके प्रतिष्ठान में पधार कर कलेक्शन जरूर देख लें । उन्होनें बताया कि नवगछिया शहर में रेडीमेड कपड़े की कई दुकानें है लेकिन यहां के लोगों की पसंद के अनुसार उन्हें ड्रेस नहीं मिलने पर भागलपुर या दूसरे बाजार जाते थे इसी बीच नवगछिया में उनके द्वारा सांवरिया फैशन का दुकान खोला गया है जिसमें पवेलियन, स्पार्की, टीडीआई,ली, लेविस, मुफ्ती और […]

नवगछिया में प्रतिबंधित लॉटरी बेचते हुए विक्रेता गिरफ्तार, 250 लॉटरी बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया शहर में प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री करते नवगछिया पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लॉटरी विक्रेता मक्खातकिया निवासी कृष्णा राय है. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से 250 पीस लॉटरी टिकट भी बरामद किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवगछिया बाजार में एक युवक द्वारा प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहा है. सूचना के आलोक में नवगछिया थाना के द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान नवगछिया शहर में कृष्णा राय को प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. इधर नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित लॉटरी […]

भागलपुर नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त का किया घेराव || GS NEWS

भागलपुरDESK 040

1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भागलपुर नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं होने, गर्मी के दस्तक के साथ शहरी क्षेत्र में हो रहे भीषण जल संकट को देखते हुए नगर निगम के सभी डीप बोरिंग को चालू किए जाने सहित कई मांगों को लेकर नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त का घेराव किया, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में पार्षद संजय सिन्हा, हंसल सिंह, सोनू, मोहम्मद असगर सहित दर्जन भर से. ज्यादा पार्षदों ने लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए होने वाले नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक जल्द से जल्द बुलाये जाने और भीषण जल संकट को दूर करने को लेकर डीप बोरिंग चालू करने सहित नगर निगम […]

ढोलबज्जा : भाजपा ग्रामीण मंडल ने की बैठक ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: बुधवार को नवगछिया भाजपा ग्रामीण मंडल के शक्तिकेंद्र कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा में, पंचायत शक्तिकेंद्र अध्यक्ष सुबोध सिंह, पंकज जायसवाल व पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में एक की बैठक की गई. जिसमें आगामी 6 अप्रेल को पार्टी की स्थापना दिवस, 14 अप्रेल को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती, 28 अप्रेल को प्रधानमंत्री मन की बात की कार्यक्रमों व हर पंचायतों में बूथ कमेटियों के विस्तार को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, नवगछिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक बबलू चौधरी, जिला पार्षद नंदनी सरकार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह, प्रखंड महामंत्री आदित्य राज उर्फ शुभाशीष, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष, पंचायती राज प्रकोष्ठ मुकेश पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वजीर अली, गणेश बाबू, […]