Month: March 2021

नवगछिया : नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर तीन एवं महासचिव पद पर पांच प्रत्याशियों में भरा पर्चा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 31 प्रत्याशियों में अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें अध्यक्ष पद से तीन प्रत्याशी में अधिवक्ता जयनारायण यादव, राकेश कुमार चौधरी, विमल कुमार त्रिवेणी ने नामांकन दाखिल किया है. महासचिव पद पर पांच प्रत्याशी में अधिवक्ता सुरेंद्र नारायण मिश्र, अनुज कुमार चौधरी, नीरज कुमार झा, अखिलेश कुमार, भूप नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी अधिवक्ता विमल कुमार सिंह एवं चंद्रभानु सिंह, सहायक सचिव पद पर अधिवक्ता श्यामल किशोर श्यामल, कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सतीश चंद्र झा, संयुक्त सचिव पद पर अधिवक्ता नंदलाल यादव, कुंदन कुमार चौधरी, उदयकांत कुमार, अंकेक्षक […]

रंगरा कब्रिस्तान विवाद दोनों पक्षों की सहमति से हुआ समाप्त ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

दोनो पक्षों की मौजूदगी में सीओ एवं थानाध्यक्ष ने कब्रिस्तान का किया डिमार्केशन, गारा पिलर, एक अप्रैल से होगी घेराबंदी रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर वर्षों से चले आ रहे विवाद का समाधान प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कर लिया गया है. इसको लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसपी सुशांत कुमार की निगरानी में बुधवार की रंगरा सीओ एवं थानाध्यक्ष महताब खां एवं दोनो पक्षों के लोगो की मौजूदगी में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए डिमार्केशन कर पिलर गारा गया. इससे पूर्व मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाकर रंगरा कब्रिस्तान विवाद को समाप्त करने की दिशा में पहल किया. इस दौरान रंगरा सीओ एवं […]

नवगछिया में भाकपा माले नवगछिया ने नीतीश सरकार के खिलाफ मनाया धिक्कार दिवस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अमर शहीद मुंशी शाह चौक पर भाकपा माले ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए धिक्कार दिवस मनाया. अमर शहीदों मुँशी चौक पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु शुखदेव के शहादत दिवस पर सरवोच्च लोकतांत्रिक संस्था में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि रक्षा करने के लिए आम अवाम को आगे आना होगा किसानो मजदूरों छात्रों नोजवानो के खिलाफ हो रहे हमले और उसके खिलाफ प्रतिवाद करने वालों को दमन करने के लिए विशेष पुलिस कला कानून लाया है. जिसका विरोध करना होगा सभा में ऐपवा नेत्री रेणु देवी , निरंजन भारती , राधेश्याम रजक , मोहन यादव, सूर्य नारायण यादव , लालचंद मंडल […]

नवगछिया : होली और शबेबरात को लेकर नवगछिया थाना में शांति समिति की बैठक||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाना में होली और शबे बारात को लेकर नवगछिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया. बैठक में होली एवं शबेबारात त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि नवगछिया शहर में लगभग पांच जगहों पर होली के अवसर पर होलीका दहन किया जाएगा. जिसमें बड़ी ठाकुर बारी, बाल भारती स्कूल, प्रोफेसर कॉलोनी, नाया टोला शिव मंदिर, राजेन्द्र कॉलोनी, श्रीपुर व तेतरी और पकड़ा गांव में भी होलिका दहन किया जाता है. इस अवसर पर नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, नवगछिया अंचलाधिकारी विश्वास आनंद, नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष. प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, जदयू […]

नवगछिया एसडीओ ने बिहपुर के दो विद्यालय का किया निरीक्षण, दोनो विद्यालय के चार शिक्षक अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटा, पूछा स्पष्टीकरण ||GS MEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने बुधवार को बिहपुर प्रखंड के बभनगामा मध्य विद्यालय एवं हरिओ मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं दोनो विद्यालय के एक-एक सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि बभनगामा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार शर्मा विद्यालय में नहीं पाए जाने पर उपस्थित शिक्षक से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा रजिस्टर दिखाया गया. रजिस्टर में यह अंकित किया गया था कि मेघा सॉफ्ट फाइनल पेपर बीआरसी पहुचने जाऊंगा. इसलिए विद्यालय से अनुपस्थित रहूंगा. इस दौरान विद्यालय के प्रभार में शिक्षक रंजन कुमार ठाकुर रहेंगे. शिक्षक से पूछा गया कि बीआरसी कहा है तो बताया गया की प्रखंड मुख्यालय परिसर में […]

बिहपुर : सूफी संत की मजार पर पहली चादर कायस्थ परिवार की हैं चढ़ती ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह की शान निराली है. इनके रहमत का करिश्मा अब जारी है.उनके मजार पर एक छुट्टी मिट्टी से लोगों की मुरादे पुरी होती है. इलाके में इन्हें पीर बाबा कह कर उनके प्रति आस्था बताते हैं. उनकी इबादत खरते हैं. यहां सालाना उर्स पर हिन्दू कायस्थ परिवार से पहली चादरपोशी की जाती है. यहां के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि जब स्व लालबहादुर मजूमदार को हत्या के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट से दे गई फांसी की सजा से अपनी रुहानी ताकतों से बचा लिया था. उनके निधन पर कानूनगो ने उन्हें मिट्टी दी थी और उनके सालाना उर्स पर पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के लोगों द्वारा […]

बिहपुर : होली में जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – होली एवं सबेबरात को लेकर झंडापुर ओपी थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई. बैठक का नेतृत्व ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप ने किया. मौके एसआई पवन कुमार सिंह, चंदन कुंवर , रुपेश कुमार रुप , सत्यम् कुमार , नवीन मिश्र, पिंटू कुमार, मो.साहेब आलम ,सतिष कुमार यादब सहित कई कई समुदाय के लोग मौदूज थे. मोके पर ओपी प्रभारी ने बताया कि होली में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस की मददगार बने. किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है. होली में डीजे बजाने पर भी रोक लगाया गया. हुरदंगई करने वाले को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई भी करेगी . कोरोना महामारी को देखते हुए पर्व मनाना है. DESK 04 B

बिहपुर : बभनगामा में वाहन के धक्के से टूटा बिजली का पोल || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बुधवार को अहले सुबह डेढ़ बजे बभनगामा बजरंगबली मंदिर के पास एक बालू लदे ट्रक ने बिजली के पोल में धक्का मार दिया. जिसके कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया गनिमत यह रही कि किसी प्रकार बड़ी हादसा नहीं हुई. वहीं ट्रक दो दुकान के अंदर गुस गई. दुकान में कोई नहीं के कारण किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ. इसको लेकर जेई निसांत कुमार ने बिहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया है गाड़ी संख्या डब्लू 03 डी 0995 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलते हुए पोल में धक्का मार दिया गया जिससे साउथ बिहार डिट्रीब्यूशन को 25000 का राजस्व हति हुआ. DESK 04 B

नारायणपुर : भ्रमरपुर में अनुमति लिए बगैर रामधुन महायज्ञ व मेला झूला लगाने पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गॉव में आयोजित रामधुन संकीर्तन महायज्ञ के साथ मेला लगवाकर दर्जनों झूला पर कोराना संक्रमित महामारी बीमारी मद्देनजर भ्रमरपुर निवासी सहदेव झा के पुत्र कालीकानंद झा के शिकायती आवेदन पर बुधवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नारायणपुर बीडीओ एवं नारायणपुर सीओ ने स्थल जॉच की जानकारी लेने पर पाया गया की बिना अनुज्ञप्ति के दर्जनों झूला के साथ मेला लगा हुआ था जिसकी विडिओ ग्राफी कर नारायणपुर सीओ अजय सरकार के द्वारा नवनीत झा व डोमी मंडल सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है उक्त जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने देते हुए बताया की आवेदन में प्राप्त सीडी के माध्यम […]