Month: March 2021

नवगछिया में भूमिगत जल स्तर की पदाधिकारियों की टीम ने की जांच ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : भूमिगत जल का जल स्तर नीचे चले जाने की संभावना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ अखिलेश कुमार, पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार एवं सहायक अभियंता विकास कुमार ने अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में जाकर भूमिगत जल का जलस्तर जांच किया. इस दौरान पदाधिकारियों की टीम ने बिहपुर के बभनगामा, मिल्की एवं सोनवर्षा पंचायत के मध्य मांगन बाबा स्थान, बिहपुर सत्संग मंदिर एवं हरिओ मध्य विद्यालय के चापाकल के जल स्तर का माप किया. पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि फरवरी माह में इस इलाके में भूमिगत जल का स्तर आठ से दस फिट पर था. लेकिन मार्च माह में इस क्षेत्र का जल स्तर 15 से 20 फिट पर […]

नवगछिया : तेजस्वी कर रहे हैं अपने ही समर्थकों को गुमराह- रवि कुमार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहार विशेष सशस्त्र पूलिस विधेयक 2021 से कहीं भी आम जनता को परेशानी नहीं है. इस बिल में बीएमपी का नाम बदला गया है और उन्हें औद्योगिक प्रतिष्ठान, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, हवाई अड्डों, रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर बिना किसी वारंट के तलाशी लेने और संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है. नवगछिया संगठन जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने तेजस्वी यादव पर अपने ही समर्थकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. रवि कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रम फैला कर सदन और सड़क पर अराजकता फैला रहे हैं. राजद के विधायकों और समर्थकों को विधेयक को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है. DESK 04 B

नवगछिया की तस्वीर बदल सकती है खिरनय ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – खिरनय के जीर्णोद्धार में कई मसले का हल छुपा है. नवगछिया में जाम की समस्या का अभी भी स्थाई हल नहीं निकल पाया है. वन वे ट्रेफिक सिस्टम में कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है ऐसे में खिरनय के तटों का वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. दूसरी तरफ नदी के सौंदर्यीकरण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है. सबसे बड़ा फायदा जल संरक्षण की दिशा में मिलने वाला है. नवगछिया का सबसे बड़ा जल संरक्षण का स्त्रोत भविष्य के लिये भी सुरक्षित हो जाएगा. खिरनय की चर्चा शुरू होते ही नवगछिया के बुद्धिजीवी समाज से कई लोग सामने आए हैं. जिसे देख अब लोगों को लगने लगा है कि […]

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन आज से, फाइनल मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर मंगलवार को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन निर्वाचित पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा ने किया है. निर्वाची पदाधिकारी ने संघ के कुल 510 मतदाता का नाम मतदाता सूची में प्रकाशित किया है. निर्वाचित पदाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया कि बुधवार 24 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च है. इन दोनों तिथि में एक 11:00 बजे से 4:00 बजे तक विभिन्न पदों के अभ्यर्थी निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को स्कूटनी एवं उसी दिन नाम वापसी की तिथि […]

नवगछिया : ढोलबज्जा के भगत सिंह चौक पर मनाया बलिदान दिवस ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा के शहीद भगत सिंह चौक पर वहां के समाजसेवियों व अन्य गणमान्य लोगों ने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया. जहां सभी ने पहले शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद व बुद्धिजीवियों ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने आज हीं के दिन फांसी दी गई थी. इन तीनों क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन यानी हुकूमतों के विरुद्ध आवाज उठाया था और पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूटर बिल के विरोध में इनके द्वारा सेंट्रल असेंबली में बम फेंका गया था. […]

बिहपुर : अमरपुर में बह रही है भक्ति की गंगा || GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर के तत्वावधान में चल रहे ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन सुबह के सत्र में नारद बाबा ने सुंदरकांड पाठ को पूरा किया. दूसरे सत्र में आस्था कुमारी ने प्रवचन किया. अपने प्रवचन में आस्था कुमारी ने हनुमान जी के चरित्र का चित्रण किया और मानव को हनुमान जी के चरित्र से सीख लेने की सलाह दी. पवन व्यास ने अपने प्रवचन में कहा कि काम क्रोध लोभ मोह यह सब नर्क के द्वार हैं. अतः एक सतचरित्र मानव को इससे बचना चाहिए. इस अवसर पर मंजरी लक्ष्मी और राम विनोद व्यास ने भी अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को राम कथा का श्रवण कराया. DESK 04