Month: March 2021

बिहपुर : दयालपुर में श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन पर उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को प्रखंड के दयालपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . प्रवचन कर्ता बाल संत विष्णु जी महाराज ने अपने स्वरों से कथा एवं भक्ति संगीत से सभी का मन मोहित कर दिया . कृष्ण सुदामा की मित्रता पे झाकी भी निकाली गई. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समाजीक कार्यकर्ता रुपेश कुमार रुप ,रविशंकर ठाकुर,बिजो झा,मनोज झा,पंकज झा,कैलू झा,विधान ठाकुर मुख्य कार्यकर्ता के रुप में मौजूद रहे और इस सबो ने दिवसीय महायज्ञ को सफल बनाया.मौके पर ग्रामीण भी मौजूद थे. DESK 04

रंगरा : अभविप ने मनाया बलिदान दिवस ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा में बलिदान दिवस मनाया गया. अभाविप विस्तार केंद्र रंगरा के कार्यकता अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जी, राजगुरु एवं सुखदेव जी को भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. अभाविप के अनुज चौरसिया ने बताया कि बलिदान दिवस पर हम सभी को मन और दिल को उत्साहपूर्ण भर देती है, और मन में देश के प्रति देशभक्ति जगा देती है. वहीं मौके पर अभाविप के अनुराग कुमार आर्य, अनुज चौरसिया, समाजसेवी प्रियतोष सिंह, श्रवण, सुजीत, बादल, मणि कुमार, बेचन कुमार, सुरज कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

नारायणपुर : कलश शोभा यात्रा के साथ बिशनपुर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ संपन्न||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गॉव के पंचायत भवन में आयोजित श्री श्री 108 संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ नवविवाहिता एवं कुआरी कन्या द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ परिभ्रमण कर गंगा घाट में पंडीत के मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जित कर संपन्न हुआ मुखिया रूपेश मंडल ने बताया की भागवत कथा में अयोध्या के मुख्य कथावाचक बाल व्यास गिरवरधारी शास्त्री जी महाराज व ऋषिकुंड के राजाराम दास जी महाराज एवं वृन्दावन के भगवान दास शास्त्री जी. महाराज के द्वारा प्रवचन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया भागवत कथा में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र,जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन यादव शामिल होकर भागवत कथा का अनुश्रवण किया आयोजन को […]

नवगछिया : मिट्टी काटने को लेकर हुई थी मारपीट, नहीं मांगी गई थी रंगदारी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर के बीच बनने वाले रिंग बांध के निर्माण का कार्य में संवेदक से 50 हजार की रंगदारी मांगे जाने की बात को इस्माईलपुर पुलिस ने खारिज कर दिया है. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि रंगदारी मांगने की बात गलत है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मे मिट्टी काटने वाली पोकलेन दियरा में होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा क्षति ग्रस्त किया गया था. दूसरे दिन मिट्टी काटने को लेकर पोकलेन चालक एवं ट्रेक्टर चालक के साथ चार पांच लोगों मारपीट करने लगे थे लेकिन लोगो के जमा होने पर सभी वहां से निकल गए. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संवेदक द्वारा भी किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. […]

नवगछिया पीएचसी में पेंशनरों का वैक्सिनेशन प्रारंभ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पीएचसी समेत प्रखंड के सहूपरवत्ता, ढोलबज्जा, जमुनिया के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में पेंशनरों का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. सुबह नवगछिया पीएचसी में वैक्सिनेशन अभियान का उद्घाटन नवगछिया के बीडीओ प्रशांत कुमार और पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने फीता काट कर किया है. जानकारी मिली है कि सोमवार को सभी व्यक्ति नेशन सेंटरों पर कुल 220 पेंशनरों का वैक्सीनेशन किया गया है. नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से एक और जहां पेंशनरों का टीकाकरण हो जाएगा दूसरी तरफ पेंशनरों के लाइफ सर्टिफिकेट का नवीनीकरण भी हो जाएगा. इसलिए प्रत्येक पेंशनरों को इस अभियान के तहत टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए. वैक्सीनेशन में डॉ ज्योत्सना कुमारी, कोविड नोडल […]

नवगछिया के भवानीपुर में सरकारी जमीन पर मवेशी बंधने के लिए खुट्टा गाड़ने पर मारपीट, एक घायल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सरकारी जमीन पर मवेशी बांधने के लिये खुट्टा गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में विकास यादव नाम के एक युवक के घायल हो जाने की सूचना है. विकास का इलाज रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है. घटना की बाबत विकास ने रंगरा थाने में शिकायत करते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. विकास का कहना है कि सरकारी जमीन पर उसने मवेशी बांधने के लिए खुट्टा गाड़ा था. उसके पड़ोसियों ने पहले खुट्टा को उखाड़ कर फेंक दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पड़ोसियों विक्की यादव चंचल यादव समेत उसके परिवार के सभी सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की. रंगरा के […]