Month: March 2021

नवगछिया : बिहार दिवस पर नवगछिया स्टेशन रोड में सौन्दर्यकरण को लेकर लगाए गए 50 अशोक के पेड़ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर नवगछिया के स्टेशन रोड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ ई अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे, जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुई. इस दौरान नवगछिया स्टेशन रोड से सब्जी मंडी के हटने के बाद स्टेशन रोड के सौंदर्यकरण को लेकर सड़क के किनारे किनारे वृक्षारोपण किया गया. स्टेशन रोड में वैशाली चौक से लेकर स्टेशन चौक तक कुल 50 अशोक के पेड़ के पौधे लगाए गए. सर्व प्रथम एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं एसडीओ अखिलेश कुमार ने […]

बिहार दिवस सह आजादी का अमृत महोत्सव का किया गया आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – जीविका नवगछिया के तत्वावधान में सृष्टि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ तेतरी के द्वारा बिहार दिवस सह आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन सी एल एफ के अध्यक्ष रेखा देवी के अध्यक्षता में किया गया. महोत्सव का शुभारंभ जीविका दीदी के अभियान गीत से किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने बिहार दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीविका बिहार, भारत के लिए नमूना बना जो पुरा देश आजीविका के नाम से जाना जाता है. दस लाख जीविका दीदी का स्वयं सहायता समूह अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ रही है. क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार ने जीविका दीदी को माननीय मुख्यमंत्री जी के जीविका दीदी के नाम संदेश पढ़ कर विंदूवार […]

गोपालपुर : शादी के नाम पर झांसा देकर किया यौन शोषण || GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटेंगा बिंदटोली गांव की एक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित लड़की ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बिंदटोली निवासी रवि कुमार उर्फ मंटा को नामजद किया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि रवि कुमार ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. प्रमे जाल में फंसाने के बाद उन्होंने मुझसे शादी करने . का वादा किया. शादी करने की बात कह कर उन्होंने मेरा साथ शारारिक संबंध बनाए. पीड़िता ने कहा कि शादी का झांसा देकर उन्होंने मेरा लगातार यौन शोषण किया. इस दौरान मै गर्भवती हो गई. […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर में रामधुन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर में सोमवार को रामधुन महायज्ञ को लेकर नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो गली,मुहल्ले का परिभ्रमण कर गंगा घाट नंन्हकार में पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः महंत बाबा स्थान मंडप स्थल के पास स्थापित किया गया मौके पर. भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्र,पुर्व मुखिया करुणा झा,शंकर साह,गौतम गोविंद मंडल सहित अन्य युवा एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़कर कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए. DESK 04

नारायणपुर में निकली खाटु श्याम जी की भव्य निशान शोभायात्रा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मड़वारी ठाकुरबाड़ी व कृष्णा विवाह भवन से सोमवार को मड़वारी समाज के तत्वावधान में खाटु श्याम जी की भव्य निशान शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया उद्धघाटन मुखिया शांति देवी,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,समाजसेवी श्याम जैन ने फीता काटकर. शुभारंभ किया निशान यात्रा मधुरापुर बाजार के14 नंबर सड़क का परिभ्रमण करते हुए बापु द्वार चौक से 13 नंबर मार्ग से बलाहा बजरंग बली चौक का भ्रमण कर पुनः विवाह भवन पहुंच संपन्न हुआ इस दौरान. मड़वारी समाज के युवक,युवतियॉ एवं महिला पुरूषों ने बढचढकर भाग लिया.मौके पर सरोज देवी,प्रीती देवी,ज्योति देवी,बबीता देवी,बंटी देवी,निर्मल जैन,प्रदीप जैन,संजू लोहिया,पप्पू बजाज,अरविंद अग्रवाल,आनंद बजाज,संजय सुल्तानियॉ,नवल बजाज,रिंकू जैन,सौरभ जैन,लड्डू सुल्तानियॉ सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. DESK 04