Month: March 2021

बिहपुर : लत्तीपुर बहियार से भारी मात्रा में शराब बरामद || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर के स्व .जयप्रकाश सिंह के लिच्ची बगान से बिहपुर थाना प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व पर गुप्त सूचना के आधार पर 1104 पीस छोटा एवं बड़ा शराब बराबर किया गया. छापेमारी में बिहपुर थाना के एसआई राघव कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि लीची बगान में शिवशंकर ठाकुर, केशव कुमार एंव टुनटुन ठाकुर द्वारा अवैध शराबी की कारोबारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के लिए सधन छापमारी की जा रहीं है. गौरतलब कि होली नजदीक आ रही है सभी शराब माफिया अपने कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए हैं. DESK 04 B

गोपालपुर : झारखंड के सीएम प्रतिनिधि के चचेरे भाई के अपहरण कर हत्या का आरोपित शराब के नशे में चढा गोपालपुर पुलिस के हत्थे || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – झारखंड के सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा का अपहरण कर हत्या कर शव को सात फीट गड्ढा कर ठिकाने लगाने वाला झारखंड के साहिहगंज जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी आदित्य कुमार यादव पिता दशरथ यादव शराब के नशे में रविवार की देर शाम को गोपालपुर पुलिस के हत्थे चढा. इसकी जानकारी देते हुए गोपालपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मकंदपुर चौक पर एटीएम के नजदीक शराब पीकर हंगामा एक युवक द्वारा हंगामा करने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचने पर उक्त युवक से पूछताछ करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. तदुपरांत सीएचसी गोपालपुर में उसका मेडिकल करवाया गया. पूछताछ के दौरान वह दिल्ली जाने […]

नवगछिया : विश्व जल दिवस पर खिरनई की स्थिति पर व्यक्त किया चिंता || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – विश्व जल दिवस पर रूलर वाटर सोसायटी के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष ज्योत्स्ना झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मौके पर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि आज के समय वही देश सबसे अधिक सुरक्षित और मूल्यवान है जिसके पास साफ और स्वच्छ जल सबसे अधिक है. इसलिये प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को पानी का प्रत्येक बूंद बचाना चाहिये. इस अवसर पर श्री झा सहित कई वक्ताओं ने खिरनई नदी की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में इस नदी में कचरे का प्रवाह करने से इसके अस्तित्व पर संकट उत्तपन्न हो गया है और जल विषैला हो गया है. भविष्य में इससे महामारी […]

रंगरा : सरकारी जमीन पर मवेशी बंधने के लिए खुट्टा गाड़ने पर मारपीट, एक घायल || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सरकारी जमीन पर मवेशी बांधने के लिये खुट्टा गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में विकास यादव नाम के एक युवक के घायल हो जाने की सूचना है. विकास का इलाज रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है. घटना की बाबत विकास ने रंगरा थाने में शिकायत करते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. विकास का कहना है कि सरकारी जमीन पर उसने मवेशी बांधने के लिए खुट्टा गाड़ा था. उसके पड़ोसियों ने पहले खुट्टा को उखाड़ कर फेंक दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पड़ोसियों विक्की यादव चंचल यादव समेत उसके परिवार के सभी सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की. रंगरा के […]

नवगछिया : पंद्रह दिनों से लापता विकास का नहीं मिला कोई सुराग || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के मंदरौनी शांति विहार से 15 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए विकास कुमार का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. रोज विकास की बूढ़ी मां कोसी किनारे जाकर सूनी आंखों से अपने पुत्र की तलाश करती है और कोसी मैया से विकास के सही सलामत आ जाने की मनोकामना भी करती है. रहस्यमय परिस्थिति में विकास के लापता हो जाने के 15 दिन बाद पुलिस द्वारा किए गए कार्य से परिजन संतुष्ट नहीं है. परिजनों ने कहा कि पुलिस ने पिछले दिनों गोताखोरों की मदद से कोसी नदी में विकास की खोजबीन की थी. लेकिन गोताखोर नदी के तट पर ही खोजबीन कर वापस लौट गए. परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों को शक […]

रंगरा पहुंचे छैला बिहारी, कहा अंगिका भाषा हैं देश की शान || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा पहुंचे अंगिका के लोकगायक सुनील छैला बिहारी ने कहा कि खासकर अंगिका गीतों से अश्लीलता को हटाने के लिए वह वहीं पर हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रयास करते हैं कि अंगिका क्षेत्र में एक से बढ़कर एक गायक और संगीतकार सामने आए जिससे अंगिका भाषा और ज्यादा समृद्ध हो सके. उन्होंने कहा कि अंगिका में अभी बहुत काम होना बांकी है. वे लगातार अंगिका की आंचलिकता को अपने गीतों के माध्यम से उठा दे रहे हैं और इन दिनों भी लोगों के सामने अच्छे गीत आए या उनका एकमात्र प्रयास है. छैला बिहारी नए नए गायकों और गीत संगीत के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखने वाले युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि काम […]

रंगरा के भवानीपुर गांव में चोरों ने की सेंधमारी, कई सामानों की कर ली चोरी || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा के भवानीपुर गांव में ब्रजकिशोर झा उर्फ कन्हैया झा के घर पर रविवार को देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर कई तरह के सामानों की चोरी कर ली है. गृहस्वामी ब्रजकिशोर झा उर्फ कन्हैया झा ने घटना की सूचना रंगरा ओपी थाने में लिखित रूप से दी है. गृहस्वामी ब्रजनंदन झा उर्फ कन्हैया झा ने कहा कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को वे और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे. लगभग तीन बजे वे जगे तो देखा कि उनके दीवार में एक बहुत बड़ा होल है और नीचे काफी मिट्टी बिखरा पड़ा था. जब चेक किया तो देखा कि उनके घर से एक मोटर, एक रसोईगैस सिलेंडर, कुछ फर्नीचर, एक खंती, कुछ […]

ढोलबज्जा : कदवा में, नल-जल योजना का कार्य अधूरा||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : कदवा के तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न वार्डों में सात निश्चय के तहत चल रहे नल-जल योजना का कार्य पूरी तरह धरातल पर देखने को नहीं मिल पा रहा है. जहां तीनों पंचायतों के अंतर्गत करीब 42 वार्ड हैं. जिसमें करीब दर्जन भर वार्डों को छोड़ कर हर जगह काम आधा-अधूरा हीं पड़ा हुआ है. कहीं अब-तक पाईप लाइन का काम नहीं हो पाया है तो कहीं गांवों के लोगों को होम कनेक्शन के एमडीपी पाईप व टौंटी तक नहीं लग पाया है. वहीं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समितियों की ओर से किए गए नल-जल का बेकार पड़ा हुआ है. जिससे कहीं पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है तो, कहीं का […]