Month: March 2021

नवगछिया को राज्य चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों को विधायक ऩे किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

बिहपुर – बिहपुर रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पिछले दिनों हाजीपुर के कुशहा आश्रम में आयोजित 27 वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया राज्य चैंपियन बना.चैम्पियन बनाने बाले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,अमन कुमार,राजा कुमार,मुकुल कुमार,मो0 सैफ अली,अमित कुमार,गुलशन कुमार,अभिनाश कुमार,सूरज कुमार व प्रशिक्षक घनश्याम कुमार,को सम्मानित किया गया. सोमवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया .समारोह की अध्यक्षता जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया. मौके भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,भाजयुमो रूपेश रूप ,संजय राय,गौरव कुमार , मनोज लाल ,विक्की चौधरी,कल्याण झा,राकेश कुमार,संतोष सावर्ण , चंद्रकांत चौधरी सहित कई खिलाड़ी मौदूज […]

रंगरा : बिहार दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच माननीय मुख्यमंत्री का संदेश वितरित||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बिहार दिवस का आयोजन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जनरल नॉलेज की प्रिंटेड संदेश प्रति छात्रों के बीच वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक विजय कुमार झा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर कार्यक्रम का जायजा लिया एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने हाथों से मुख्यमंत्री के संदेश की प्रति शिक्षकों को भी दिए. श्री झा ने कहा बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है. नई पीढ़ी के छात्रों को यह जानकारी देनी चाहिए इससे छात्रों एवं शिक्षकों मैं राज्य के प्रति प्रेम समर्पण का भाव बढ़ेगा जिससे हर क्षेत्र में उन्नति होगी. वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कोविड-19 के […]

नवगछिया : पेंशनधारियों एवं वृद्धा पेंशन लाभुकों का आज से होगा टीकाकरण||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार कल्याण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए. बैठक में सोमवार से प्रथम फेज से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों एवं सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर के कोरोना का टीकाकरण को लेकर समीक्षा की गई. नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने बताया कि नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, जमुनिया स्वास्थ्य उप केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र साहु परवत्ता, में शिविर लगा कर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा. डॉ बरुण कुमार ने कहा कि ये टीकाकरण वैसे लोगों को लगाया जाएगा जिनकों […]

रंगरा : स्कार्पियो और पिकअप वैन से 278 लीटर शराब बरामद||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 चापर मोर के पास रविवार को देर शाम पुलिस ने एक स्कार्पियो और एक पिकअप वैन से कुल 278.25 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ निवासी सूरज कुमार, महेशखूंट के इंग्लिश टोला निवासी धर्मराज कुमार पासवान, वैसा मरिईया के अजय कुमार, पसराहा दीना चकला निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों स्कॉर्पियो और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. रंगरा थानाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस ने कुल 31 कार्टून शराब बरामद किया है जिसमें अलग अलग ब्रांडों की कुल 623 बोतलें हैं. थानाध्यक्ष […]