Month: March 2021

नवगछिया : एसपी ने किया पुस्तक का विमोचन || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बिहपुर के भ्रमरपुर गांव के निवासी लेखक आकाश गोस्वामी द्वारा लिखित ‘मैं क्या लिखूँ’ नाम से प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने किया. उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में नवगछिया के बढ़ते कदम की पुरज़ोर प्रशंसा की और साथ ही पुस्तक के लेखक आकाश गोस्वामी को उज्ज्वल भविष्य की कामना दी. आकाश गोस्वामी मूल रूप से भ्रमरपुर गाँव के निवासी है. उन्होंने मात्र 18 वर्ष की उम्र में पुस्तक लिखकर अपने गाँव एवं प्रान्त का नाम विश्व पटल पर रखा है. उन्होंने अपनी मेहनत का श्रेय अपने परिवार को दिया है. इस पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संस्था पोएट्री वर्ल्ड ओआरजी ने प्रकाशित किया है. एवं यह पुस्तक अमेजोन, फ्लिपकार्ट एवं गूगल प्ले […]

नवगछिया : औलियाबाद का वार्ड छह माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, संक्रमित व्यक्ति के घर के पास के गलियों को किया गया सीन||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के झंडापुर औलिया बाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए उसे केंद्र मानकर आसपास के गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहपुर प्रखंड के एलियाबाद के वार्ड 6 में संक्रमित व्यक्ति के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते वार्ड के सुरेश शर्मा के घर से अरविंद रजक के घर तक पूरे क्षेत्र को सील किया गया है. इसी वार्ड के दूसरे संक्रमित व्यक्ति के घर एवं आ सपास के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नंदलाल यादव के घर से दिलीप साह के घर तक पूरे क्षेत्र को सील किया […]

नवगछिया स्टेशन पर 86 यात्रियों का हुआ कोरोना टेस्ट ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया स्टेशन पर रविवार को स्वास्थ्य टीम के द्वारा कैंप लगाकर ट्रेंस से उतरने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया. स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ ज्योतिषणा झा के नेतृत्व में टेक्नीशियन अजीत प्रकाश, प्रवीण कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी स्टेशन पहुचें. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेन से उतरे कुल 86 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि स्टेशन पर स्वास्थ्य टीम द्वारा 86 यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच किया गया है. DESK 04

नवगछिया 864 लीटर देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया थाना परिसर में रविवार को दंडाधिकारी एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस जिले के नवगछिया थाना, ढोलबज्जा थाना, झंडापुर ओपी एवं नवगछिया रेल थाना के कुल 8 कांडों में जब्त किए गए देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस दौरान जेसीबी से थाना परिसर में गड्ढा खोद कर जब्त हुए कुल 864 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. मौके पर दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी विश्वास आनंद, उत्पाद विभाग के अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी हरिशंकर कश्यप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. DESK 04 B

बिहपुर : मानस सत्संग सदभावना राम कथा आयोजित ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर थाना अंतर्गत अमरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र सह कमिटी हॉल में मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर ग्रामीणों के द्वारा राम कथा गंगा प्रवाहित कथा का आयोजन किया मौके पर बिहपुर विधायक कुमार ई। शलेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर राम कथा का उद्घाटन किया . मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभू नंदन चौधरी,भाजयुमो संतोष कुमार , रुपेश कुमार रुप ,कल्याण झा ,विक्की चौधरी, संजय राय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.राम महा कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता वक्ता , प्रख्यात राम कथा वाचक श्री विनोद व्यास जी महाराज , श्री रामलखन सिंह, श्री मति लक्ष्मी देवी, श्री पवन ब्यास जी महाराज, की अहम भूमिका निभा रहे हैं. DESK 04 B

गोपालपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थकों की जीत हेतु मंडल कार्यसमिति बैठक आयोजित || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद् सहित अन्य पदों पर पार्टी समर्थकों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु गोपालपुर मंडल भाजपा की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बड़ी मकंदपुर में संपन्न हुई. बैठक में नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार यादव, अधिवक्ता द्वय किशोर झा, अजीत कुमार सिंह, नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, आलोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव, बासुकी मंडल, विभाष कुमार भारती, मंडल महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन भगत ,मुकेश राणा सहित दर्जनों भाजपाई शामिल हुए .बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि आपसी भेदभाव को भूलकर पार्टी कार्यकर्ता वार्ड सदस्य से […]

भागलपुर : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा || GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा स्पीड किक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया में हुआ। प्रतियोगिता के मूख्य निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद थे. प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में रितु प्रिया को स्वर्ण पदक एवं कलश को रजत पदक अर्जित किया. बालक वर्ग में प्रिस कुमार को स्वर्ण पदक एवं अरमान खान को रजत पदक ने प्राप्त किया. जूनियर बालिका वर्ग में जिनी खातुन को स्वर्ण पदक एवं मेघा कुमारी को रजत पदक हासिल किया. बालक वर्ग मे ऋषव कुमार को स्वर्ण पदक एवं अंकित को रजत पदक हासिल […]