Month: March 2021

बिहपुर के बभनगामा में विनय चौधरी के घर चोरी किये जेवरातों की भी हुई बरामदगी ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर के बभनगामा निवासी विनय चौधरी के घर पर हुई चोरी की घटना में चोरी गए कई तरह के जेवरातों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अब तक पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों बभनगामा गांव के मीर टोला निवासी मो रईस के पुत्र मो शाहिद, मो अलाउद्दीन के पुत्र असजद उर्फ नाटो उर्फ नट्टा, मो सहिम के पुत्र मो बहिस, मो अकरम के पुत्र मो दिलबर, मो रईस के पुत्र मो इंतकाम है. बरामद हुए आभूषण में एक पीस सोने का हार, छह पीस सोने की चूड़ी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की नकमुन्नी, चार जोड़ा झुमका, एक जोड़ा कान का टॉप, चार छोटा सोने की नथुनी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का ढोलना, […]

बिहपुर : दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह उर्स मेला शुरु ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेला शुरु हो गया है . क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जायरिनों का ताता लग रहा है. मौके पर बिहपुर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र का कैप भी लगाया गया है. स्वास्थ्य केंद्र के वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि कुल 64 जायरिनों ने कोरोना जांच भी करवाया. वहीं नवगछिया एसडीपीओ दीलिप कुमार ने मैले का निरक्षण भी किया. कौमी एकता का प्रतीक का हजरत सैयदना दाता मंगनशाह की मजार कौमी एकता का प्रतीक है. यहां हर साल दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर बाहर से आने बाले जायरीनो की सेवा करते हैं. बिहपुर के कर्रार खॉ, देवाषिश कुमार, चंद्रकांत चौधरी, उतम कुमार, शाकिब आलम, मुमताज आलम का कहना है कि इस मेले को सरकार […]

नवगछिया में वाहन चेकिंग के क्रम में एक रायफल बरामद, अपराधी भागने में रहे सफल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को बालू घाट के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस को देख कर भाग रहे एक अपराधी का रायफल पुलिस ने बरामद कर लिया है. रायफल 315 का है. पुलिस ने मौके से ही एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि मधेपुरा की ओर से बालू घाट की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा कि वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस बलों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया. अंततः मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने अपना बाइक, रायफल और मोबाइल मौके पर ही छोड़ कर […]

नवगछिया के ज्ञानीदास टोला से 75 लीटर देशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला में सोमवार को देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 75 लीटर देशी शराब के साथ गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक ज्ञानीदास टोला निवासी इंदल मंडल और रोहित कुमार है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने और रखने के काम आने वाले कुछ उपकरणों को भी जब्त किया है. रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्ञानीदास टोला में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी भागने लगा था लेकिन पुलिस बलों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि दोनों […]

नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में संजय ज्वेलर्स के दुकान से स्टाफ नें ₹7 लाख का चुराया जेवरात || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के संजय ज्वेलर्स की दुकान से स्टॉफ द्वारा सात लाख का जेवरात चुराकर फरार की लेकर पीड़ीत स्वर्ण व्यवसाई मधुरापुर निवासी संजय भगत ने भवानीपुर ओपी में स्टॉफ खगड़िया जिला के हाजीपुर निवासी संजय ठाकुर,रूबी देवी भोला ठाकुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. आवेदन में बताया गया है की संजय ठाकुर को खगड़िया के भोला ठाकुर और रूबी देवी ने काम पर संजय भगत के दुकान में 15 दिन पुर्व रखवाया था 28 मार्च को दुकान खोला गया तो दुकान से कटाई पीस सौ ग्राम सोना,दस जेवरात गायब था जिसका अनुमानित कीमत सात लाख बताया गया है समान गायब होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी को जब. खंगाला गया तो स्टॉफ […]

भागलपुर के बरारी में होली में दो पक्षों में खूब हुआ ढिशुम ढिशूम, दोनों पक्ष से दो दर्जन लोग घायल,पुलिस छावनी में तब्दील ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

होली के दौरान बरारी आई टी आई के पास फैक्ट्री रोड टिकिया टोली मे दो समुदाय के बीच झड़प हो गई। लगभग 10-15 लोग इसमे घायल होने की संभावना जताई जा रही है।बताते चलें की आईटीआई समीप हनुमान मंदिर के पास कुछ लोग होली गीत गा रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोग उसी रास्ते से पॉलिटेक्निक मैदान खेलने को जा रहे थे इसी बीच किसी लड़के से साउंड सिस्टम के स्पीकर का तार पैर से टूट गया तभी दोनों पक्ष में जमकर झड़प हुई उसके बाद जो बच्चे पॉलिटेक्निक मैदान खेलने को जा रहे थे घर वापस आ गए और अपने समूह को साथ लेकर जिन से झड़प हुई थी मंदिर के पास उनके घर जाकर मारपीट किए, दो […]

भागलपुर : झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 बच्चे की हुई मौ’त||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर पीरपैंती थाना अंतर्गत परशुरामपुर पंचायत के परशुरामपुर गाँव में बर्बरिया धार के समीप लालमुनि मण्डल पिता जागो मण्डल के घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि बच्चों को बचाने के क्रम में बच्चों के माता पिता भी बुरी तरह आग में झुलस गए घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पीड़ित. परिवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका इलाज जारी है, लालमणि मंडल पिता जागो मंडल के 3 बच्चे प्रीति कुमारी उम्र 8 साल नैना कुमारी उम्र 6 साल और सूरज कुमार उम्र 1 साल तीनों बच्चों की घटनास्थल पर ही […]

भागलपुर : पुलिस कस्टडी में एक की गई जान, परिजनों ने लगाया थानाध्यक्ष पर हत्या का आरोप ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में पुलिस कस्टडी में आज फिर एक शख्श की मौत हो गई म बिहपुर में आशुतोष पाठक की घटना अभी शांत भी नही हुई थी अब फिर सरेआम मामूली विवाद में एक शख्स को पुलिस ने थाना लाया जहाँ पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गयी। मामला भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले की है जहां देर रात बच्चे बच्चे में हुए मामूली विवाद में पुलिस ने एक सरकारी कर्मी संजय यादव को घर में घुसकर खींचकर थाना लाया इस बीच थाने में उनके साथ क्या हुआ कोई नहीं जानता । थोड़े देर बाद उस शख्श ली तबीयत बिगड़ गई देर रात उसे पुलिस कर्मियों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया […]

भागलपुर : बंद फाटक से निकल रहा बाइक सवार वनांचल एक्प्रेस से टकराया, एक कि गयी जा’न तो छोड़ भागे दो मित्र

भागलपुरBarun Kumar Babul0

त्योहार का उमंग हो या युवाओं का हुड़दंग वार्निंग को देखना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं समझते । खासकर नव युवा जो बाइक लेकर निकलते हैं तो मानो वह आसमां छू लेंगे इसी तरह का मामला एक सामने आयारेलवे की वॉर्निंग को नजर अंदाज करना एक युवक को भारी पड़ा। युवक ने अपनी जान तो गंवाई ही, साथ चल रहे उसके दोस्‍तों ने भी मौत के बाद उसका साथ नहीं दिया। यहां तक कि उसकी बाइक को लेकर वह फरार हो गया। यह घटना भागलपुर जिले के सबौर रेलवे स्‍टेशन के पास की है जानकारी के अनुसार, भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के सबौर स्टेशन पर सोमवार की देर शाम रांची जा रही वनांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर […]

जीएस पर आयोजित वसंत फुहार प्रतियोगिता में मो० शहाबुद्दीन एवं पार्वती कुमारी नें मारी बाजी, जीतें 1100 रुपये सहित कई उपहार

GS PRIME TIMEजीएस प्रतियोगितानवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ जो बिहार सहित आसपास के राज्यों का बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल है पर वासंतिक पर्व होली 2021 पर खास व्हाट्सएप ग्रुप में वसंत फुहार प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग अलग किया गया । प्रतियोगिता के नियम अनुसार 29 मार्च दिन सोमवार होली के दिन सुबह 10:00 बजे से प्रतियोगिता संध्या 6:00 तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में 10 सवाल पूछे गए एवं दसों का विश्लेषण दीर्घ उत्तरीय करना था प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए बताते चलें कि वसंत फुहार प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सबसे अधिक अंक लाकर मो० शहाबुद्दीन ने प्रतियोगिता में बाजी मारी . मोहम्मद शहाबुद्दीन को कुल 39 अंक मिले । वहीं जननी वसंत फुहार प्रतियोगिता […]