Month: March 2021

नवगछिया : पीड़ित परिवार से मिले राजेंद्र यादव, सरकार से कि मुआवजे की मांग || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया के आजाद हिंद मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पिछले दिनों विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर सड़क हादसे में मारे गए तुलसीपुर निवासी 45 वर्षीय मजदूर प्रकाश यादव उर्फ लुखी यादव के परिजनों की सुध शुक्रवार को ली है. श्री यादव ने कहा कि प्रकाश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. मृतक मजदूर को चार पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं, जो भूमिहीन है. प्रकाश अपने परिवार ने इकलौते कमाई करने वाले सदस्य थे. राजेंद्र यादव ने कहा कि प्रकाश के बेसहारा परिजनों को मुआवजे की सख्त जरूरत है. उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार से ₹1000000 मुआवजा देने की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बेसहारा परिवार […]

छात्र मोहित के हौसला अफजाई पर नवगछिया एसपी को समाजसेवी रंजीता झा ने दिया धन्यवाद

UncategorizedBarun Kumar Babul0

महज 6 वर्ष की उम्र से ही अपने कलाकारी से विभिन्न प्रकार के मूर्तियां व चित्र बनाने में माहिर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका मीनाक्षी झा के पुत्र मोहित राज को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा अपनें कार्यालय में हौसला अफजाई करने पर गोसाई गांव निवासी समाजसेवी सह भावी पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार रंजीता झा ने धन्यवाद दिया है । श्रीमती झा ने बताया कि मोहित बचपन से ही होनहार है और उसकी कलाकारी से गांव के लोग पूर्व में अवगत हो चुके हैं नवगछिया एसपी साहब द्वारा हौसला अफजाई करने के बाद छात्र बालक में और उत्साह हुआ है वह आगे चलकर नवगछिया सहित अनुमंडल क्षेत्र का नाम गौरवान्वित […]

नवगछिया : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा हम किसी से नहीं डरते हैं, हमारे पास लाइसेंसी हथियार हैं ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पटना में प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने क्राइम कंट्रोल पर गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि हमारे पास भी लाइसेंसी हथियार हैं. जरूरत पड़ने पर हम भी इसका इस्तेमाल अपराधियों पर कर सकते हैं. हम डरने वाले विधायक नहीं हैं. विधायक ने इंजीनियर शैलेंद्र का नाम लिए बगैर उन्हें एक बार फिर बैल कहा. जब पत्रकारों ने इस बाबत उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि उनको किसी से कोई खतरा नहीं है. बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर जदयू एमएलए गोपाल मंडल ने कहा पूर्व से आज बिहार सुरक्षित हाथों में है. सीएम नीतीश कुमार जैसा […]

नारायणपुर : कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिले सांसद व पुर्व सांसद लिया जायजा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद में मंगलवार को आग लगने से लगभग चार सौ घर के साथ पुरा गांव जलकर राख हो गया था बीडीओ सीओ के द्वारा प्लास्टिक सीट,कंबल के साथ सहायता राशि अग्नीपीड़ीतों को दी गई थी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवगछिया एसपी,एसडीपीओ ने जायजा लेकर सुरक्षा का आश्वासन दिया था गुरुवार को सांसद अजय मंडल,पुर्व सांसद बुलो मंडल भी. कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया वहीं भागलपुर मड़वारी युवा मंच के अध्यक्ष संजय अग्रवाल कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत के बीच बैडशीर्ट, कपड़ा,साया साड़ी ब्लाउज,चावल,दाल,आलू का वितरण कर हर संभव सहयोग करने की बात कही वही मुखिया अरविद. मंडल के द्वारा कस्माबाद में अग्नीपीड़ीतों को पका पकाया भोजन करवाया जा रहा […]

नारायणपुर में थानाध्यक्ष का विदाई सह सम्मान समारोह ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर नारायणपुर के निवर्तमान थानाध्यक्ष नीरज कुमार का तबादला बिहपुर थानाध्यक्ष के पद पर होने पर इनके तबादले पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नितेश यादव के द्वारा थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक यादव व संचालन बीआरपी मिथिलेश कुमार ने किया समारोह में वक्ताओं ने अपने संबोधन में थानाध्यक्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया दिनेश मुनी इन्कांउटर सहित कई शार्प शूटर और कुख्यात की गिरफ्तारी के. बारे गिनाया गया मुख्य अतिथि बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,पीओ लालमोहन राय थे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने फुलमाला,पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र के साथ उपहार से सम्मानित किया अपने संबोधन में थानाध्यक्ष क्षेत्र के लोगों द्वारा […]

नारायणपुर : ट्रक व पिकअप में टक्कर,एक की मौत 18 जख्मी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर पास गुरुवार को लगभग चार बजे देवघर से बच्चे का मुंडन कर घर बेगूसराय घर जा रहे पिकअप को खगड़िया की और से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे जोरदार आवाज हुई एनएच पर रोने चिल्लाने की आवाज गुंजने लगी हादसे में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के लीला देवी(45)की मौत घटनास्थल पर ही हो गई आसपास के लोग डर से सटने के लिए कोई तैयार नहीं था ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे . भवानीपुर पुलिसe ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया पीएचसी में जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी कजली कुमारी(15)रीता देवी […]

नवगछिया : रंगरा पुलिस ने किया देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त, 35 लीटर देशी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस ने तीनटेंगा दियारा के लाल साहब गंगा दियारा में छापेमारी कर एक शराब भट्टी को ध्वस्त कर मौके से ही 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में करारी तीनटेंगा निवासी पप्पू कुमार मंडल और झल्लूदास टोला निवासी लूखो मंडल है. जानकारी देते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस ने 35 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण जैसे गैस सिलेंडर, चूल्हा, ड्रम भी बरामद किया है. छापेमारी अभियान में रंगरा थाने के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक महताब खान समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. DESK 04

शराब के नशे में लगा रहा था आवाज – जो खाएगा आनानस मजबूत होगा उसका नस-नस, पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर श्रीपुर गांव से बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने सूचना देते हुए कहा कि शराब के फूल नशे में बबलू सिंह लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. वह लोगों को यह कहकर बुला रहा था कि जो खाएगा आनानस मजबूत होगा उसका नस-नस. जब लोग अनानास खरीदते तो ज्यादा रकम देने के बाद भी बबलू अपने ग्राहक को पैसा रिटर्न नहीं करता था और झगड़ा झंझट करने लगता था. ग्रामीणों को यह बात नागवार लगी और पुलिस को सूचना दे दी. जैसे ही पुलिस गांव पहुंची तो पुलिस को देखते ही बबलू भागने लगा और भागने के क्रम में वह गिर गया जिससे उसका सर फट […]