Month: March 2021

नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में परिवार नियोजन का हुआ प्रशिक्षण || GS. NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

प्रतिनिधि नवगछिया – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम के सामग्री को आनलाईन वितरण करने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी एएनएम को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन को आनलाईन कैसे बांटना है. कैसे इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार से बताया गया. स्वास्थ्य कर्मियों के इस प्रशिक्षण को केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग काॅडिनेटर जितेन्द्र कुमार एंव आईसीटी काॅडिनेटर प्रिंस कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण की मदद से ये स्वास्थ्यकर्मी अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपतियों का सर्वे करेंगी. साथ ही वैसे दंपतियों का भी सर्वे किया जायेगा जिनकी सिर्फ एक संतान हैं. दो बच्चों के बीच अंतराल बनाये रखने के महत्व पर चर्चा करने के […]

नवगछिया करोड़ों की लागत से बना रंगरा प्रखंड कार्यालय का नवनिर्मित भवन पड़ा है वीरान || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा प्रखंड कार्यालय के लिये करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित भवन एक वर्ष से वीरान पड़ा हुआ है. रंगरा प्रखंड कार्यालय के लिये करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित आलीशान भवन एक वर्ष से वीरान पड़ा हुआ है. मालूम हो कि एक माह पहले औचक निरीक्षण में भागलपुर के जिलाधिकारी रंगरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे और पदाधिकारियों को सात दिनों के अंदर नये भवन में हरहालत शिप्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक नए भवन में प्रखंड कार्यालय शिप्ट नहीं हो पाया है. नवनिर्मित भवन काफी सुविधाजनक है. यहां काफी ज्यादा कमरे हैं. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या पहुंच पद की है. करोड़ों की लागत वाले इस भवन को […]

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी के निवर्तमान थानाध्यक्ष नीरज कुमार का तबादला बिहपुर थाना अध्यक्ष के पद पर हुआ है।इनके तबादले पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नितेश यादव के द्वारा भवानीपुर ओपी परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ नितेश ने नीरज कुमार की उपलब्धियों के बारे में कहा। इस समारोह की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने किया। जबकि संचालन वरीय बीआरपी मिथिलेश यादव ने किया। डॉ नीतेश ने दिनेश मुनी इनकाउंटर सहित कई शार्प शूटर और कुख्यात की गिरफ्तारी के बारे गिनाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,मनरेगा पीओ लालमोहन राय भी थे। कार्यक्रम […]

नवगछिया : मैट्रिक की 19 फरवरी को रद्द हुई समाज विज्ञान की परीक्षा अब होगी 8 मार्च को- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – पिछले दिनों संपन्न हुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा के दौरान 19 फरवरी को प्रथम पाली में ली गई समाज विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द घोषित किए जाने के बाद अब यह परीक्षा 8 मार्च को पहली पाली में ही होगी. यह जानकारी नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक अंसारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के हवाले से देते हुए बताया कि इस परीक्षा की जगह होने वाली परीक्षा की सारी सामग्रियों को सभी पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया है. जहां यह परीक्षा 8 मार्च को होगी. DESK 04 B

नारायणपुर : कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिले सांसद व पुर्व सांसद लिया जायजा || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद में मंगलवार को आग लगने से लगभग चार सौ घर के साथ पुरा गांव जलकर राख हो गया था बीडीओ सीओ के द्वारा प्लास्टिक सीट,कंबल के साथ सहायता राशि अग्नीपीड़ीतों को दी गई थी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवगछिया एसपी,एसडीपीओ ने जायजा लेकर सुरक्षा का आश्वासन दिया था गुरुवार को सांसद अजय मंडल,पुर्व सांसद बुलो मंडल भी कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया वहीं भागलपुर मड़वारी युवा मंच के अध्यक्ष संजय अग्रवाल कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत के बीच बैडशीर्ट, कपड़ा,साया साड़ी ब्लाउज,चावल,दाल,आलू का वितरण कर हर संभव सहयोग करने की बात कही वही मुखिया अरविद मंडल के द्वारा कस्माबाद में अग्नीपीड़ीतों को पका पकाया भोजन करवाया जा […]