Month: March 2021

नवगछिया : अवैध लॉटरी टिकटों के साथ तीन लोग हुए गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई कर बाजार के ब्याहुत चौक से अवैध लॉटरी टिकटों के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में मक्खातकिया निवासी संजय महतो, बिछिया महतो, रोहित जायसवाल हैं. जबकि तीनों की निशानदेही पर पुलिस लॉटरी टिकट की आपूर्ति के जरायम धंधे से जुड़े अंकित कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों संजय महतो के पास से 130 पीस लॉटरी टिकट, बिछिया महतो के पास से 15 बंडल लॉटरी टिकट और रोहित जयसवाल के पास से पुलिस ने 15 बंडल लॉटरी का टिकट बरामद किया है. सभी लॉटरी टिकट सिक्किम स्टेट का है. तीनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि वे […]

नवगछिया : एसडीपीओ के क्राइम मीट में आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये बनी रणनीति ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठी में पंचायत चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि देखा जाता है कि चुनाव आते ही दारू के धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस को ऐसे धंधेबाजों पर खास ध्यान रखना है ताकि चुनाव में शराब के इस्तेमाल को पूर्णतः विराम लगाया जा स नवगछिया के एसडीपीओ ने आगामी पर्व त्योहारों पर भी थानाध्यक्षों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने अन्यथा की कुर्की की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि […]

नवगछिया में बोले राजद प्रवक्ता : लड़ाई भाजपा व बजरंग दल के नेताओं के बीच बदनाम हो रही राजद || GS NEWS

नवगछियाराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया- राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 28 फरवरी को भाजपा नेता मो. नईम एवं बजरंग दल के शुभम कुमार व शैलेंद्र कुमार के बीच मारपीट हुई थी। इसमें राजद के जिला सचिव विभूति भूषण का कोई रोल ही नहीं था। जिस दिन घटना हुई उस दिन विभूति घर के सदस्यों के साथ भागलपुर में डॉक्टर के यहां गए हुए थे। प्रशासन चाहे तो नवगछिया या भागलपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर यह स्पष्ट कर ले कि विभूति घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं। प्रशासन लोकेशन ट्रेस कर के भी पता करे कि विभूति भागलपुर में थे कि नहीं। राजद को बदनाम करने की साजिश […]

नवगछिया : विकलांग सलाहकार बोर्ड का सदस्य को ग्रामीणों ने किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – दिल्ली सरकार द्वारा विकलांग सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाये जाने गोसाईगांव के निवासी डॉ राकेश रमण झा को ग्रामवासियों ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया है. नवगछिया के सहायक आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ झा ने दिल्ली में अपने गांव का नाम रौशन किया है. विशिष्ट अतिथि नवगछिया के मार्केटिंग ऑफिसर कमल जायसवाल ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये शासन एवं समाज को जागरूक करने की जरूरत है. गांव के सरपंच सियाराम यादव ने बताया कि डॉ झा ग्रामीणों को जरूरत के समय स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकलांगों को तिपहिया साइकिल, व्हीलर प्रदान करते रहे हैं. डॉ राकेश रमण झा ने बताया कि विकलांगता अधिनियम […]

गोपालपुर : शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बीईओ ने किया इंटरस्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय का औंचक निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि गोपालपुर – जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बुधवार को इंटरस्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय नवगछिया का औंचक निरीक्षण किया. औंचक निरीक्षण से विद्यालय की व्यवस्था की कलई खुल गई. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में 21 शिक्षक -शिक्षिकायें पदस्थापित हैं. परन्तु बुधवार को औंचक निरीक्षण के दौरान मात्र प्रधानाध्यापकों सहित तीन ही शिक्षक उपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अभिभावकों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस विद्यालय के अधिकांश शिक्षक आते विलंब से हैं और जाते समय से पहले हैं. अतएव गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा को औंचक निरीक्षण दस बजे दिन में करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि […]

खारीक : पिकअप वैन के कुचलने से बच्ची की मौत || GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

खरीक : थाना क्षेत्र के खरीक बाजार काली स्थान के समीप सड़क पर अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से पूर्वी घरारी निवासी श्याम सुंदर शर्मा की 5 वर्षीय बेटी राधिका कुमारी की मौके पर मौत हो गयी.सघन आबादी वाली सड़क पर तेज रफ्तार से अनियंत्रित वाहन चलाए जाने और पिकअप वैन से कुचलकर बच्ची की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को बांस बल्ले से बैरियर लगाकर तकरीबन आधा घंटे तक जाम कर दिया.मौके पर पहुंची खरीक पुलिस को आक्रोशित ग्रामीण लाश उठाने नहीं दे रहे थे. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और आरोपित चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग जाम हटाने को राजी हुए.तकरीबन आधा घंटे तक वाहनों का […]

खरीक : कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत || GS NEWS

कोसीDESK 04 B0

खरीक : नहाने गए कोसी नदी में डूबने से पांच युवकों में एक युवक कठेला निवासी अधिवक्ता शंभू चौधरी के इकलौते पुत्र आदित्य कुमार 19 वर्ष की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम की मदद से देर शाम लाश को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह आदित्य अपने चार साथियों संगम,छोटू,सौरव,और आयुष के साथ स्नान करने के लिए घर से बाहर निकला.पांचों साथी पहले तो इस्टेट ट्यूबेल में स्नान करने की बात कर रहे थे.कहीं भी स्टेट ट्यूबेल चालू नहीं होने से पांचों साथियों ने कोसी नदी में नहाने का निर्णय किया.कठेला गांव से तकरीबन 3 किलोमीटर उत्तर […]

नवगछिया : सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने सांसद को नवगछिया की समस्याओं से कराया अवगत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन के प्रांगण में एक दिवसीय आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व भागलपुर सांसद अजय मंडल ने किया. कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव भागलपुर सांसद प्रतिनिधि प्रो डाॅ देव ज्योति मुखर्जी, नवगछिया सांसद प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह निषाद, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, अजीत पटेल एवं मिलन सागर ने संयुक्त रूप से बुके देकर सांसद महोदय का स्वागत किया. इस अवसर पर लोक गायक मिथुन महुआ ने अपने मधुर आवाज में स्वागत वंदना कर सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में सांसद ने सभी लोगों के समस्या को सुनकर तुरंत संबंधित […]