Month: March 2021

गोपालपुर : आग लगने से गंगा कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड व सैदपुर बुद्धूचक गाँव के दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग लगने से स्पर संख्या सात के निकट तटबंध के आसपास रह रहे गंगा कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत व सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक गाँव के दो दर्जन से अधिक घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया. घर में रखा नगदी, अनाज व कपडा पूरी तरह से दल गया . ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार को दी गई. उन्होंने ततकाल आग पर काबू पाने हेतु दो दमकल को भेजा. जानकारी मिलते ही गोपालपुर के अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल व गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा घटना की जानकारी पीडित परिवारों से लिया. ग्रामीणों के सहयोग से दमकल द्वारा काफी मशक्कत […]

बिहपुर : गांव के लड़कों ने ही की थी विनय चौधरी के घर में चोरी || GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में विनय चौधरी के घर पर हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है. चोरी गए कपड़े और कुछ सामानों की बरामदगी की गई है लेकिन अभी भी कीमती जेवरात और कई तरह के सामग्रियों की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले में दो युवकों बभनगामा गांव के मोहम्मद रईस के पुत्र मोहम्मद इंतकाम और मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र असजद उर्फ नाटो उर्फ नट्टा को गिरफ्तार कर लिया है. नट्टा के घर से पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ एक देसी पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने जो महिलाओं फारुख खातून और मोहम्मद मोईन की पुत्री को हिरासत […]

नारायणपुर में आग लगने से चार घर जलकर राख,चार लाख की क्षति || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या 14 प्रखंड टोला नारायणपुर में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया अचानक आग लगने से किसी तरह महिला अपने बच्चे को लेकर घर से बाहर निकली जिसके कारण घर में रखे नगदी,जेवरात,खाधान्न कपड़ा,पलंग,चौकी बरबर्तन समेत अन्य समान जलकर खाख हो गया आग लगने से करीब चार लाख का क्षति का अनुमान लगाया गया. चारों व्यक्ति के घर का खाने-पीने सोने सहित आवश्यक कागजात भी जल गया. आग पर ग्रामीणों की मदद से युवाओं ने मशक्कत बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणों की सुचना पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश साह एएसआई रवि कुमार फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंच अग्नीपीड़ीत को मदद किया […]

नवगछिया : शिक्षिका ने बीडीओ के वाहन की सीट पर रख दिया एक पैकेट || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड मुख्यलय में एक शिक्षिका द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के ऑफिसियल वाहन की सीट पर एक संदिग्ध लिफाफ रखने का मामला प्रकाश में आया है. नवगछिया नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत अंचल गार्ड को बुलाकर उस लिफाफे को उठाया और शनिवार को नवगछिया थाना जाकर ढोलबज्जा दियारा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका कविता कुमारी के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. लिफाफे में क्या था अभी तक किसी को कुछ भी पता नहीं है. यहां तक कि खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी लिफाफे को खोल कर नहीं देखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिफाफा पुलिस को सौंप दिया है. नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि लिफाफे में क्या है यह जांच का […]

बिहपुर मे पूरा परिवार गया था बाहर, इधर चोरों ने उड़ाये ₹15 लाख के जेवरात – बिहपुर के बभनगामा गांव के चौधरी टोला की घटना || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में अज्ञात चोरों ने ₹15 लाख मूल्य के जेवरात के साथ कई कीमती सामानों की चोरी कर ली है. करीब आठ दिनों से गृहस्वामी विनय कुमार चौधरी समेत उनका पूरा परिवार अपने एक संबंधी के यहां थे. शुक्रवार सुबह जब सभी लौट कर आये तो सबों के होश उड़ गए. चोरों ने सभी कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर के इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छनबीन की है. पुलिस स्तर से खोजी कुत्ते से छनबीन करायी गयी है. जबकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी साक्ष्यों को एकत्रित किया है. कुछ […]

नवगछिया के धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में लहराया परचम, SBC हाई स्कूल की हैं छात्रा || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

अपनी अनोखी परंपरा बेटियों के जन्म लेने पर फलदार पौधे लगाने व ढोल -नगाडे बजा कर खुशियाँ मनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित आदर्श ग्राम धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाकर पुन: धरहरा को गौरवान्वित किया है. रुचि रानी अपने माता -पिता की बड़ी संतान है. माँ वन्दना सिंह गृहिणी है तो पिता राकेश सिंह खेती बारी किया करते हैं. स्नातक पिता के कुशल संरक्षण में रुचि रानी ने अपनी पढाई कर मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था. रुचि रानी की इस उपलब्धि से धरहरा वासी फूले नहीं समा रहे है. रुचि एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा की छात्रा है वही परिणाम के बाद विद्यालय परिवार ने भी […]

बिहपुर : कोरोना का गाइड लाइनों पालन के साथ मनाया जाएगा उर्स पर्व || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार 30 मार्च को लगने वाले मेले को लेकर एसडिओ ई. अखलेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीर दरगाह परिसर में बैठक की गई .बैठक का संचालन मो.इरफान आलम ने किया. मौके पर नवगछिया डीएसपी दिलीप कुमार,बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार बिहपुर पीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार,बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, रोहित आनंद शुक्ला, श्रीहरि रुपेश कुमार रुप ,मो. फिरोज आलम ,सबरार आलम ,अलखनिरंजन पासवान, सतिष कुमार यादव सहित कई क्षेत्रों के ग्रामीण मौदूज थे . वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो. अजमत अली,नायब सदर मो. इरफान आलम व अबुल हसन ,संयुक्त सचिव असद राही एवं कोषाध्यक्ष शाह वकील को प्रदाआधिकारिओं द्वारा निर्देश दिया गया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन […]

नवगछिया : जटिल भूमि विवाद के मामलों की एसडीओ ने की सुनवाई || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : भूमि विवाद के मामले के निष्पादन को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की सुनवाई की. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार मे कुल सात मामले आए. जनता दरबार के सभी सातों मामलों के निष्पादन को लेकर दोनो पदाधिकारी ने पहल किया. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित जनतदार में वैसे मामले जो थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी के जनता दरबार मे निष्पादन नही हो पाया वैसे मामलों को सुलझाने के लिए पहल किया गया है. प्रथम शुक्रवार को कुल सात मामलों की सुनवाई हुई. जिसमे दोनो पक्षों को अगली तिथि दी गई है. उन्होंने कहा कि […]

बिहपुर : ओलियाबाद में जमीनी विवाद मामले पर 28 पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मड़वा पूरब पंचायत में क्रबिस्तान मामले को लेकर 28 नामजद पर मामला दर्ज किया है. गांव के सत्यम् कुमार ने अपने ही गांव के सरपंच पति नवीन मिश्र एवं मुखिया पुत्र सोनू मिश्र ,सरकारी अमीन सौरभ कुमार ,पंचायत समिति पिंटू शर्मा एंव वार्ड सदस्य रंजन राम सहित 20 नामजद पर वार्ड न. 2 मौजा खेसरा न. 3725 झंडापुर पश्चिम पंचायत जमीनी विवाद को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया है. वही विपक्ष से मो. विक्कू बैठा ने थाने में सत्यम् कुमार,सोनू कुमार एवं बंटी कुमार मामला दर्ज किया गया है. दोनों मामले के अनुसंधान कर्ता मनोज चौधरी को बनाया गया है. वहीं सरपंच पति ने बताया कि मेरे पंचायत के ग्रामीण सरकारी अमीन द्वारा जमीन पेमाईस कब्रिस्तान घेराबंदी […]