Month: March 2021

बिहपुर : भारत क्वालिटी अवार्ड से सम्मानित हुए सोनबर्षा के लाल ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सोनबर्षा गांव के निवासी रामानंद कुंमर के बड़े बेटा विनीत कुमार को युएसए की संस्था इंटरनेशनल सेंटर फोर कल्चरल इंटीग्रेशन के द्वारा भारत क्वालिटी अवार्ड से सम्मानित किया. जबकि इसी संस्था के द्वारा सन् 2020 में भारत कला रत्न से सम्मानित किया गया था. अपने गांव से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद विनीत ने संगीत के प्रति अपनी रुचि दिखाई और संगीत में शिक्षा के लिए भागलपुर कला केंद्र से एम म्यूजिक किया. सन् 1996 में विनीत दिल्ली चले गए जहाँ बच्चो को नृत्य एवं संगीत की मुफ्त शिक्षा देने के लिए पाथ ऑफ म्यूजिक कॉलेज की स्थापना की सभी उर्म के बच्चों के लिए बने इस कॉलेज के कई छात्रों के प्रदर्शन के लिए […]

नवगछिया : कठौतिया धार में डूबने से बालक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के कठौतिया धार में डूबने से एक बालक की मौत हो गई है. मृतक बालक थाना क्षेत्र के महदतपुर निवासी मनोज सिंह का आठ वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है. परिजनों ने बताया कि संदीप राविवर को चार बजे शाम में नहाने के लिए गया था. इसकी क्रम में पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया. जिससे वह धार के पानी मे डूब गया. बालक के डूबने के बाद स्थानीय लोगो द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. सोमवार को फिर से स्थानीय लोगो के द्वारा बालक की शव की खोज आरंभ की गई. काफी खोजबीन के बाद बालक का शव बरामद किया गया है. बालक के शव बरामद […]

नवगछिया : भाजपा नेता के साथ मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के छोटी ठाकुरबारी रोड में भाजपा नेता सह इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार मो नईम के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में भवानीपुर निवासी शुभम कुमार पोद्दार, शैलेंद्र भारती उर्फ पिक्कू है. मामले की प्राथमिकी मो नईम के लिखित बयान के आधार पर नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में गिरफ्तार आरोपी समेत एक अन्य विभूति कुमार को नामजद और दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. बता दें कि रविवार की देर शाम शैलेंद्र भारती, शुभम कुमार, विभूति कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा भाजपा नेता से इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम […]

नवगछिया : जाह्नवी चौक पर शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन दुकान जल कर राख, सिलेंडर ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक के पास रविवार को देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन दुकान जल कर राख हो गए हैं. जल कर राख हो चुके तीनों दुकानों में जयमंगल टोला निवासी बेचो मंडल की नाश्ते और अंडे की दुकान उसके पुत्र की किराना दुकान और लूखो मंडल की नाश्ते की दुकान थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तीनों दुकानों के पास पहले रौशनी दिखाई दी जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तबतक आग की लौ ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था. देखते ही देखते नाश्ते की दुकान में रखा रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर के दुकरे 200 मीटर के दायरे में स्थित लोगों […]

नवगछिया जीरो माइल से शार्प शूटर पीयूष यादव सहित दो अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने रविवार की देर रात जीरो माइल में छापेमारी कर पिस्टल और गोली के साथ गोपालपुर चपरघट निवासी शार्प शूटर पीयूष यादव सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा अपराधी पीयूष के गांव का ही अंजनी कुमार है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि नवगछिया बस स्टैंड के पास कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन हेतु नवगछिया थाना अध्यक्ष को भेजा गया. पुलिस टीम द्वारा वहां छापेमारी कर पीयूष कुमार एवं अंजनी कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों के […]

नवगछिया : देर रात तक कार्यालय खोल कर चरित्र प्रमाण पत्र किया गया निर्गत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : नवगछिया एसपी कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार को पूरे दिन भीड़ लगी रही. सभी अभ्यर्थी तीन मार्च को सेना भर्ती में शामिल होने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र के लिए देर शाम तक एसपी कार्यालय के समक्ष खड़े थे। नवगछिया एसपी ने कार्यालय के पास छात्रों की भीड़ देखते हुए द्दो अलग अलग टीम बनाकर सभी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले युवकों के को देर रात तक कार्यालय खोलने खोलने का निर्देश दिया. मालूम हो कि सेना बहाली को लेकर नवगछिया एसपी कार्यालय में पिछले एक पखवारे से सैकड़ो युवक अपना चरित्र प्रमाण पत्र अलग-अलग थाने से आ रहे हैं. जिसके कारण यहां पर प्रतिदिन भीड़ लगा हुआ रहता है. […]