Month: March 2021

बिहपुर : सड़क पर बह रहा है नल जल योजना का पानी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर प्रतिनिधि – बिहपुर के मड़वा गांव के वार्ड नम्बर 7,8 में नल जल यौजना के तहत बिचाए गये पाईप के रिसाव से सडकों पर पानी बह रहा है. वहीं सड़क काट कर पाईप लाईन बिछाऐ जाने के कारण सड़क किचर में तबदील हो जा रहा. जिसके कारण वहां लोगों काफी परेशानी का समाना करना पर रहा है. स्थानीय निवासी रिक्की झा, वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार झा, साकेत कुमार, मनीष सिंह, अनुज सिंह चंदन झा, पिक्की क्षा आदी बताया कि कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है परंतु समस्या का निराकरण पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं विभागीय प्रदाआधिकारी ने कहा कि काम तीव्र गति जारी है सभी जगह ट्रायल किया जा रहा है. जहां जहां लिकेज है उनकी […]

बिहपुर : पुण्यतिथि तिथि पर याद किए गए डा. राजेंद्र प्रसाद ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के स्वराज आश्रम में प्रखंड कांग्रेस के द्वारा रोहित आनंद शुक्ला कीअध्यक्षा में डा. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई. पुण्यतिथि के मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाइ का व्यक्तित्व एवं छात्र जीवन अविस्मरणीय है. आज युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ,विधान सभा अध्यक्ष सबरार आलम ,राजनीति प्रसाद राणा कुंमर ,अरसद अलि ,मो. निसाद ,मो. फिरोज गौरव कुमर , इरफान आलम ,भिखारी मंडल ,मनीष यादव,सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

नारायणपुर : आशाटोल में विधायक व पैक्स अध्यक्ष के सम्मान में होली मिलन समारोह आयोजित  || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – उत्तक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आशाटोल परिसर में रविवार को क्षेत्रिय विधायक ई कुमार शैलेंद्र व नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष महराज शर्मा के सम्मान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया,समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र थे मिलन समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन यादव व संचालन विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा ने किया, मौके पर दिनेश यादव,भारतेंदु मिश्रा,शशिभूषण यादव,त्रिभुवन शर्मा,महेंद्र शर्मा,सरपंच अमित कुमार,शंकर गुप्ता त्रिभुवन शर्मा,मुखिया उमाकांत शर्मा ने संबोधन में अपने-अपने विचार को रखा व क्षेत्र की समस्या हुए आशाटोल में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की साथ ही रायपुर के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एएनएम सहित दवाई उपलब्धता कोसी नदी की सुखार घाट पर पुल बनाने का मांग किया विद्यायक से ग्रामीणों ने कई […]

नवगछिया के रंगरा में चचेरे भाई की बारात में आए दो युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ||GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चापर ढाला के समीप शनिवार की देर रात बारात आए दो युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दोनो मृतक युवकों की पहचान राविवर को हुई है. मृतक दोनों पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के ओझा कुप्पा निवासी चंदन कुमार 25 वर्ष पिता स्व दिनेश महाल्दार एवं मोनू कुमार 26 वर्ष पिता माधव महाल्दार शामिल है. जानकारी के अनुसार मृतक मोनू के चचेरे भाई पिंटू कुमार की शादी रंगरा ओपी के साधुवा चापर गांव में थी. मृतक दोनो युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिंटू की शादी में बारात आ रहे थे. देर रात सभी बारात साधुवा चापर गांव पहुच गए. दोनो युवक पीछे रह गए […]

नारायणपुर : मधुरापुर मे आरटीपीएस कार्यालय का किया उद्धघाटन || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में आरटीपीएस कार्यालय का मुखिया शांति देवी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्धघाटन किया मौके पर कार्यपालक सहायक अनिकेत सुमन, गौरव कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार उपप्रमुख अशोक यादव, पंचायत समिति सदस्य मो ग्यास अली, वार्ड सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा, सकलदेव शर्मा, अखिलेश कुमार, रामानंद यादव, शंकर गुप्ता, संजय ठाकुर, आबिद अली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. नारायणपुर एनएच 31 पर पुलिस ने ओवरलोड वाहन का किया जॉच प्नतिनिधि नारायणपुर – भवानीपुर थाना के सामने एनएच 31पर रविवार को भवानीपुर पुलिस ने ओवरलोड ट्रक का सघन जॉच अभियान चलाया गया मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई हसीन अहमद खांन, एएसआई समीरडे, एएसआई रवि कुमार सहित […]