Month: March 2021

नवगछिया : क्रिकेट टूर्नामेंट में गरैया को हराकर भागलपुर की टीम बनी विजेता || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान गरैया की टीम को हराकर भागलपुर की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गरैया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर कुल 247 रन बनाए. टीम की तरफ से सुमित कुमार ने नाबाद रहते हुए 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भागलपुर की टीम में निर्धारित 16 ओवर के एक गेंद शेष रहते अपने तीन विकेट को खोकर लक्ष्य को पूरा करते हुए 248 रन बनाकर सील्ड पर अपना कब्जा जमाया. भागलपुर की टीम से सर्वाधिक 120 रन रूपेश कुमार ने बनाया. निर्णायक मंडली की ओर से […]

नारायणपुर : कटिहार को हराकर बेगूसराय तेघरा टीम बने विजेता ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में दिवंगत खिलाड़ी कफील अहमद उर्फ लल्लू भाई की स्मृति में आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का दुसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को कटिहार व बेगूसराय की तेघरा टीम के बीच खेला गया.टाॅस जीतकर कटिहार की टीम क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बेगूसराय तेघरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी कटिहार की टीम ने 19•5 ओवर में 163 रनों पर सिमट गई आयोजन समिति द्वारा बेगूसराय टीम को 43 रनों से विजेता घोषित किया गया विजेता टीम के रौशन कुमार को मुख्य अतिथि मत्सयजीवी विभाग के अध्यक्ष सह सरपंच संजय सहनी के द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया.एम्पायर शोएब आलम,राकेश […]

नारायणपुर : शाहपुर में ट्रासफार्मर जला,दो हजार क़ी आबादी प्रभावित|| GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के महावीर मंदिर चौक शाहपुर में गुरुवार की रात्री ट्रांसफरमर जलने से दो हजार की आबादी प्रभावित हुआ है ग्रामीण टिंकू मंडल ने बताया कीट्रॉसफर्मर जलने से वार्ड संख्या 3,4,5 के उपभोक्ता गर्मी के साथ अंधेरे में है विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष टिंकू मंडल ने इस समस्या को सोशल . मीडिया के माध्यम से विद्युत विभाग तक पहुंचाया और बताया कि विद्युत विभाग के जेई को फोन किया गया लेकिन रिसीव नहीं किया।इस बारे में विद्युत विभाग के जेई विकास कुमार से पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. DESK 04

नारायणपुर : बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, बेअसर||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- राजमार्ग31 नारायणपुर चौक पर शुक्रवार को राजद द्वारा बिहार बंद के आह्वान पर राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता सड़क पर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया जिसका आंशिक असर रहा जो नारायणपुर चौक पर कुछ देर आवागमन को बाधित किया गया इधर आम. दिनों की तरह मधुरापुर बाजार, भ्रमरपुर बाजार आशाटोल खुला रहा इस दौरान विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान तैनात थे.बंदी अभियान में नगरपारा उत्तर पैक्स अध्यक्ष साहेब यादव, छात्र राजद नवगछिया जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह,वंशराज यादव,मनीष,प्रिंस सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04

‌‌‌ढोलबज्जा : हंसी-मजाक मेंं, जिप के बेटे से नोंक-झोंक, जान मारने की धमकी का लगाया आरोप || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 04 B0

ढोलबज्जा बाजार में, गुरुवार की शाम करीब सात बजे जिप नंदनी सरकार के बेटे पवन कुमार उर्फ मालिक व गांव के ज्ञानचंद चौधरी के बेटे निरंजन कुमार चौधरी के बीच हंसी-मजाक मेंं हीं नोंक-झोंक हो गई. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से घुंसे भी चलने लगी. जिसमें मालिक बेहोश होकर गिर जाने कि बात भी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने दोनों को हटाकर बीच बचाव किया. इसके बाद दोनों तरफ से निरंजन चौधरी, नंदनी सरकार, निशांत कुमार उर्फ सोनी सरकार व नयन कुमार के साथ गाली-गलौच व जान मार लेने की धमकी दी गई है. वहीं उक्त बातों को लेकर निरंजन चौधरी ने शुक्रवार को ढोलबज्जा थाने में लिखित शिकायत किया है. जिसमें जिप नंदनी […]

नवगछिया : बार एसोसिएशन चुनाव सभी नामांकन वैध, अंकेक्षक पद से एक ने लिया नामांकन वापस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर शुक्रवार को विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की स्कूटनी निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता रामजी मिश्रा ने किया. स्कूटनी के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र को वैध पाया. इसी दिन नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित थी तो अंकेक्षक पद पर नामांकन दाखिल करने वाले एक अभ्यर्थी अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने नामांकन वापस लिया है. अंकेक्षक के दो पद पर कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. दीपेंद्र सिन्हा के नामांकन वापस लेने के बाद अब तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने अंकेक्षक के साथ साथ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया था. उपाध्यक्ष […]

नवगछिया के NH31 मंदरौनी चौक पर सड़क हादसे में महिला की गयी जान || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मंदरौनी चौक के पास गुरुवार को देर शाम हुए सड़क हादसे में मंदरौनी गांव के ही अखिलेश सिंह की पत्नी 25 वर्षीय साजन कुमारी की मौत हो गयी है. जानकारी मिली है कि साजन कुमारी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्री का इलाज करवाने अपने चचेरे देवर अमन कुमार के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर गयी थी. भागलपुर से लौटने के क्रम में मंदरौनी चौक के पास गांव में प्रवेश करने के लिये यू टर्न लेने के क्रम में मोटरसाइकिल में कटिहार की ओर जा रहे एक अज्ञात स्कार्पियो से जबरदस्त धक्का लग गया. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए. मोटरसाइकिल चालक अमन और डेढ़ वर्षीय बच्ची आरोही बाल […]