March 27, 2021
ढोलबज्जा : हंसी-मजाक मेंं, जिप के बेटे से नोंक-झोंक, जान मारने की धमकी का लगाया आरोप || GS NEWS
ढोलबज्जाDESK 04 Bढोलबज्जा बाजार में, गुरुवार की शाम करीब सात बजे जिप नंदनी सरकार के बेटे पवन कुमार उर्फ मालिक व गांव के ज्ञानचंद चौधरी के बेटे निरंजन कुमार चौधरी के बीच हंसी-मजाक मेंं हीं नोंक-झोंक हो गई. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से घुंसे भी चलने लगी. जिसमें मालिक बेहोश होकर गिर जाने कि बात भी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने दोनों को हटाकर बीच बचाव किया. इसके बाद दोनों तरफ से निरंजन चौधरी, नंदनी सरकार, निशांत कुमार उर्फ सोनी सरकार व नयन कुमार के साथ गाली-गलौच व जान मार लेने की धमकी दी गई है. वहीं उक्त बातों को लेकर निरंजन चौधरी ने शुक्रवार को ढोलबज्जा थाने में लिखित शिकायत किया है. जिसमें जिप नंदनी […]