Month: March 2021

रंगरा सीएचसी में हर्बल गार्डन बना आकर्षण का केंद्र || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत बनाये गए हर्बल गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गार्डन में कई तरह के दुर्लभ औषधीय पौधे लगाए गए हैं. जिनमें एलोवेरा, तुलसी, नीम, हरबाकस, अश्वगंधा, अनार, चंदन, तीतराज, चमेली, पत्थर चूना समेत कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं. रंगरा के सीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी के सौंदर्यीकरण के लिए हर्बल गार्डन को विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन में है मौजूद औषधीय पौधे के उपयोग से लोग कई तरह के रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. औषधीय पौधे के बारे में लोग जानकारी लें और उसे उपयोग में लाएं. इस तरह की जन जागरूकता […]

नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्योहार पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, 103 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन के स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. अनुमंडल प्रशासन स्तर से अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. पूरे अनुमंडल में 103 स्थानों के लिए दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अनुमंडल के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में 12 स्थानों पर के लिए 10 दंडाधिकारी, बिहपुर थाना क्षेत्र के 13 स्थानों के लिए 10 दंडाधिकारी, झंडापुर ओपी के 9 स्थानों के लिए पांच दंडाधिकारी, खरीक थाना के 10 स्थानों के लिए पांच दंडाधिकारी, नदी थाना के छह स्थानों के लिए तीन दंडाधिकारी, ढोलबज्जा थाना के आठ स्थानों के लिए […]

नवगछिया : विभूति भूषण झा को मिला एफ डब्लू ए, दिल्ली द्वारा हिंदी साहित्य में नया विचार देने का पुरस्कार, इलाके का नाम किया रौशन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

गोसाइँ गाँव, नवगछिया निवासी विभूति भूषण झा को आज दिल्ली की संस्था ‘फेडरेशन फ़ॉर वर्ल्ड अकेडेमिक्स’ द्वारा आयोजित विशेष समारोह में हिंदी साहित्य में नये विचारों को बढ़ावा देने में अनुकरणीय कार्य करने हेतु “एक्सेम्पलरी वर्क इन प्रमोटिंग न्यू आईडिया इन हिंदी लिटरेचर” का पुरस्कार दिल्ली के मल्टी परपस हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में श्री सुरेश प्रभु, सांसद द्वारा दिया गया। इन्हें यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में नया सफल प्रयोग करने के लिए दिया गया है। इन्होंने साहित्य का मॉल पुस्तक के रूप में बनाकर यानी एक ही पुस्तक में कहानी, लघुकथा, कविता, गीत और ग़ज़ल देकर पूरे परिवार के लिए साहित्यिक पैकेज का निर्माण किया। सम्पूर्ण भारत के रचनाकारों से उनकी रचनाएँ लेकर, नये रचनाकारों को स्थापित रचनाकारों के […]

नवगछिया में Holi के अवसर पर खुला न्यू मुंबई फैशन रेडीमेड स्टोर, एक से बढ़कर एक फैंसी ड्रेस हैं उपलब्ध ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

वासंतिक पर्व होली के अवसर पर नवगछिया के लोहार गली के समीप महेंद्र लस्सी के सामने न्यू मुंबई फैशन का भव्य उद्घाटन गुरुवार को किया गया । बताते चलें कि नवगछिया में पूर्व से मुंबई फैशन लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है वही न्यू मुंबई फैशन नए ब्रांच को आकर्षक और खूबसूरत रूप से तैयार किया गया है और होली को लेकर एक से बढ़कर एक फैंसी आकर्षक डिजाइन के महिला पुरुष एवं बच्चों के कपड़े काफी सस्ते दरों पर उपलब्ध है । मौके पर दुकान के संचालक मो० जहांगीर एवं मो० छोटू नें बताया कि इस वर्ष 2021 के होली पर्व पर उनके प्रतिष्ठान में दिल्ली, मुंबई,कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य महानगरों के नए फैशन व एक से बढ़कर […]

रंगरा में कैच अप कोर्स प्रशिक्षण प्रारंभ ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – कोविड-19 के कारण करीब एक वर्ष तक विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित रहने के कारण बच्चों के लर्निंग लॉस को तीन माह में रिकवर करने का प्लान है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कैचअप कोर्स करवाने का प्लान है. सर्वप्रथम इसके लिये शिक्षकों को तैयार किया जाएगा. रंगरा में गुरुवार को करीब 300 शिक्षकों को कैच अप कोर्स तरह प्रशिक्षण देने के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स समारोह पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है. समारोह का उद्घाटन फीता काट कर और दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया. मौके पर वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के शुरूआती तीन माह पिछली कक्षाओं के कोर्स मैटेरियल को पढ़ाया जाएगा और शेष नौ […]

नवगाछिया : शिक्षकों का दो दिवसीय केचप कोर्स प्रशिक्षण शुरू || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड में पॉच स्थानों पर 40-40 शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण केचप कोर्स प्रारंभ किया गया वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुराने शैक्षणिक सत्र के कक्षा स्तर अधिगम को प्राप्त कराने के लिए केचप कोर्स प्रारंभ किया गया है प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में साठ दिनों तक छात्रों को पढ़ाएंगे ताकि कोरोना काल में जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरा किया जा सके.कुल 330 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,संकुल समन्वयक जितेंद्र सिंह, संकुल संचालक राजीव रंजन, जयशंकर ठाकुर,संजय झा ने द्विप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया साथ ही बताया की कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर संकुल […]

नवगछिया : खरीक सीओ पर बद सलूकी करने का आरोप||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – खरीक के कठैला निवासी अमरजीत कुमार ने खरीक के सीओ पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर भागलपुर के जिलाधिकारी और डीआईजी से शिकायत की है. अमरजीत कुमार का आरोप है कि दस मार्च को उन्होंने अपनी माता जी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था. जिसे अंचलाधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया. जब उन्होंने अंचलाधिकारी से पूछा कि आवेदन खारिज करने का कारण क्या है और कारण को मेरे आवेदन प्रपत्र में अंकित कर दिया जाय तो अंचलाधिकारी ने बदसलूकी शुरू कर दी. अमरजीत ने कहा कि अंचलाधिकारी ने उन्हें गार्ड से धक्के मार कर बाहर निकलवा देने और प्राथमिकी तक कर दिए जाने की धमकी दे दी. अमरजीत ने मामले […]

गोसाईंगाँव भाजपा शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – गुरुवार की दोपहर को गोसाईंगाँव पंचायत प्रमुख अभिनंदन भारद्वाज की अध्यक्षता में शक्ति केन्द्र की बैठक संपन्न हुई. बैठक बूथ कमिटि के विस्तार, 28 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात, छह अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयन्ती मनाने तथा 23 जून को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, मंडल अघ्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन भगत, बूथ अध्यक्ष रूपेश कुमार, आलोक झा, अनिल जायसवाल, रजनी रमण झा उर्फ मुन्ना, सुबोध सिंह, भोला सिंह, अनिल जायसवाल, गीता देवी वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04