Month: March 2021

GS के कवरेज़ का असर : छात्रों के मांग पर पुनः घोषित की गयी परीक्षा|| GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – छात्रों के मांग पर स्नातक ऑनर्स खंड दो के तीसरे पेपर भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और ग्रामीण अर्थशास्त्र की परीक्षा तिथि विश्वविद्यालय द्वारा पुनः घोषित किया गया है. परीक्षा अगले माह 17 अप्रैल को प्रथम पाली में पूर्व से निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी. उक्त आशय की जानकारी गजाधर भगत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल ने दी है. मालूम हो कि 19 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा उक्त विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में ली जानी थी. लेकिन उक्त परीक्षा को लेकर एक भ्रामक परीक्षा प्रोग्राम सोसल मीडिया में वायरल था जिसमें उक्त परीक्षा दूसरी पाली में होगी, यह जानकारी दी गयी थी. नवगछिया के जीबी कॉलेज और मदन अहल्या महाविद्यालय में अधिकांश छात्र छत्राएं दूसरी पाली में […]

नवगछिया : आपूर्ति को लेकर हुई अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय गुरुवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं गोदाम प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में अनुमंडल के विभिन्न पंचायत में डीलरों द्वारा लाभुकों के बीच हो रहे खाद्यान्न आपूर्ति के संदर्भ में जानकारी ली. बैठक में उपस्थित अनुश्रवण समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डीलरों द्वारा प्रत्येक माह खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. इस बार हुए खाद्यान्न की आपूर्ति में चावल में टूटा चावला अधिक था लेकिन चावल की गुणवत्ता ठीक थी. वहीं इस बार कही पर अरवा तो कही पर उसना चावल की आपूर्ति की गई. बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि कई डीलर खाद्यान्न आपूर्ति के […]

बिहपुर : मानस सतसंग सदभावना ज्ञान महायज्ञ के समापन पर उमड़े श्रध्दालुओं की भीड़ || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मानस सतसंग सदभवना समिति अमरपुर के तत्वावधान में पांच दिवसीय सुंदरकांड महायज्ञ समाप्त हो गया. मौके पर मंच संचालन नवीन कुमार ईश्वर किया मौके आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया राजीव सनगही, अजय सनगही, प्रकाश सनगही, सालीग्राम सनगही, साधो चौधरी,चन्द्रशेखर सनगही, रामअवतार ठाकुर ,रामदेव चौधरी, सुबोध चौधरी, किशोर सनगही सहित हजारों ग्रामीण मौदूज थे.वहीं प्रवचन में पवन व्यास ने हनुमान जी की वंदना किया .स्वामी नारद बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि केवट जी से नाव मांग रहे रामजी मगर केवट ने नांव नहीं दिया तब भगवान विष्णु के शेष नाग पर विराज इन्ही सभी कथा महाज्ञान का वर्णन किया गया. मौके पर वक्तों में विनोद व्यास ,पवन व्यास, आस्था कुमारी ,लक्ष्मी देवी ,नारद बाबा ,भरत, दास महराज इन सभी […]

नवगछिया : होली त्योहार पर नहीं होगा सार्वजनिक कार्यक्रम, डीजे भी नहीं बजेगा||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में होली व शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. बैठक में होली त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड-19 को देखते हुए स्पष्ट रूप में निर्देश दिया की होली में कहीं भी किसी भी प्रकार का आयोजन जैसे होली मिलन समारोह, मटका फोड़, धुलखेल, होली हुड़दंग जैसे सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में होली का त्यौहार मनाने का की अपील लोगो से की है. एसडीओ ने कहा कि होलिका दहन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा हुडदंग किए जाने की सभावना रहती है […]

नारायणपुर : शिक्षकों का दो दिवसीय केचप कोर्स प्रशिक्षण शुरू || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड में पॉच स्थानों पर 40-40 शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण केचप कोर्स प्रारंभ किया गया वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुराने शैक्षणिक सत्र के कक्षा स्तर अधिगम को प्राप्त कराने के लिए केचप कोर्स प्रारंभ किया गया है प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में साठ दिनों तक छात्रों को पढ़ाएंगे ताकि कोरोना काल में जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरा किया जा सके.कुल 330 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,संकुल समन्वयक जितेंद्र सिंह, संकुल संचालक राजीव रंजन, जयशंकर ठाकुर,संजय झा ने द्विप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया साथ ही बताया की कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर संकुल […]

गोपालपुर : कैच-अप कोर्स के संचालन हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – कोविड -19 के कारण विद्यालयों में उत्पन्न शैक्षणिक परिस्थितियाँ, चुनौतियों, संभावनाएं एवं अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा गोपालपुर प्रखंड संसाधन केन्द्र के अंतर्गत संकुल केन्द्र मध्य विद्यालय सैदपुर, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर, लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर व मध्य विद्यालय तिरासी में एक दिवसीय. उन्मुखीकरण कार्यक्रम कैच -अप कोर्स के संचालन हेतु आयोजित किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अप्रैल, मई व जून में पिछली कक्षा की पढाई पूरी करने का गुर कैच अप कोर्स में शिक्षकों को बताया गया. DESK 04

नवगछिया : ऐतिहासिक खिरनय का धार्मिक पहलू – लोकगाथा बिहुला विषहरी से है खिरनय का जुड़ाव || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – खिरनय नदी के धार्मिक महत्व की चर्चा भी इन दिनों लोगों के द्वारा की जाने लगी है. आज भले ही यह नदी अपार गंदगी के कारण अस्पृश्य हो गयी हो लेकिन जब इस नदी का आंचल स्वच्छ और धवल था तो इसी नदी के कारण यहां पर मानवीय सभ्यता का सृजन हुआ था. कई ऐतिहासिक प्रमाण हैं जो इस नदी की ऐतिहासिकता को प्रमाणिक रूप देता है. लोकगाथा बिहुला बिषहरी में सती बिहुला का मायका गंगा पार का उजानी गांव में बताया गया है. वर्तमान में इस नदी से उजानी गांव की दूरी महज एक किलोमीटर है. बिहुला विषहरी की लोक गाथा में सोने की नाव (स्वर्णजड़ित नाव) का भी जिक्र है. लोकगाथा को प्रमाणिक मानें तो यह […]

गोपालपुर : विधान सभा में विपक्ष के विधायकों की पिटाई का कांग्रेस कार्यकर्ताओं जताई आपत्ति ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के विधायकों को पटना पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कडी आपत्ति जताई है. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायकों पर लाठी चार्ज की निंदा प्रस्ताव पारित किया. इस मौके पर श्री निषाद ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार लाठी -गोली से विपक्ष की आवाज दबाने में लगे हैं. विधान सभा के अंदर पटना के डीएम व एसपी की मौजूदगी में महिला विधायकों के साथ भी बदसलूकी किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन बिहार के लिए काला दिन के रूप […]