Month: March 2021

बिहपुर : विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर की में विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीवी मुक्त के लक्ष्य को बिहपुर रेलवे स्टेशन होते हुए प्रखंड कार्यालय से वापस प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक प्रभात फेरी निकाला गया . मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक मो.आफताब हाशमी ,चिकित्सा प्रभारी डा. मुरारी पोद्दार, हेमन्त कुमार राय ,बी.सी.ऊम.मो.शमसाद आलम ,केयर इंडिया के विजय कुमार, एवं क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता मौदूज थे. मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी टीवी मरीजों का जांच कर सैंपल लिया गया है. DESK 04 B

नारायणपुर : लत्तीपुर को हराकर नवगछिया बने विजेता || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के द्वारा दिवंगत कफील अहमद उर्फ लल्लू भाई की स्मृति में आयोजित सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज टी -20 क्रिकेट टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी लत्तीपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई आयोजन समिति द्वारा 14 रनों से नवगछिया टीम को विजेता घोषित किया विजेता टीम के ओरंगजेब को मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा व सरपंच संजय सहनी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मैच में एम्पायर शोएब आलम, राकेश झा मो. मोज्जम थे कॉमेन्ट्री रविन्द्र यादव, मो. जलाल एवं मिथुन यादव कर रहे थे. स्कोरर मिथिलेश व […]

नवगछिया : विधान सभा मे विधायक ई.शैलेंद्र ने राज्य के खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली का मामला उठाया || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – बिहार विस के सदन में सरकार व मंत्री के समक्ष विधायक ई.शैलेंद्र ने राज्य के खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली का मामला उठाया. बता दें कि खिलाड़ियों के इस मांग को लेकर राज्य बाल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर के नेतृत्व में कई अन्य खेलों के खिलाड़ी पटना में विधायक श्री शैलेंद्र से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी साैंपा था. वहीं बीते वर्ष जयरामपुर पहुंचे राज्य के सीएम नीतीश कुमार को भी राज्य बाल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने उक्त विषय को लेकर उन्हें ज्ञापन भी दिया था . विधायक ने सरकार व मंत्री से मांग किया गया कि उत्कृष्ट खिलाड़ी नियमावली 2014 के अनुसार 25जुलाई 2015तक खिलाड़ियों से […]

बिहपुर : शब ए बरात इबादत की रात – सज्जादानशीं ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – शब ए बरात बहुत ही अजमत बाली रात होती हैं! इस रात की सभी मुसलमानों को एहतराम करनी चाहिए. इस रात को मुसलमानों को अपने पूर्वजो के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगनी चाहिए. कयोंकि इस रात को खुदा दुआ कबूल करते हैं! उक्त बातें खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादा नशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने खानका में शब ए बरात के बारे में विस्तार से बताया इस रात मस्जिदों, खानकाहों, मजार शरीफ व घरों में तिलावतें कुरान शरीफ करें और नफल नमाज लोगो को अदा करनी चाहिए. अपने पूर्वजो के नाम नियाज फातिहा खानी करायें. सज्जादा नशीं ने आगे कहाकि खुदा के रसूल पैगम्बर […]

नवगछिया : भारत बंद को लेकर 15 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कृषि कानून के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शुक्रवार को किए जाने वाले भारत बंद के आह्वान पर अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. भारत बंद के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि भारत बंद के दौरान रेलवे स्टेशन पर हंगामा एवं तोड़फोड़ रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर रेलवे पटरी को नुकसान पहुंचाना, बस डिपो एवं टेंपो स्टैंड में हंगामा करन, दुकानदारों से दुकान बंद करवाने के लिए दुकानदारों से झड़प करने, किसी भी स्थान पर तोड़फोड़ टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर यातायात बाधित […]