Month: April 2021

नवगछिया में कोरोना विस्फोट – 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले // GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में कोरोना रोगियों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार को अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी में किये गए कोरोना टेस्ट में कुल 44 लोग कोरोना संक्रमित में हैं. इनमें गोपालपुर से दो, रंगरा से सात, बिहपुर से पांच, खरीक से एक, नारायणपुर से 13 और नवगछिया से 16 लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से कोरोना संक्रमण के सामने आए कुल 16 मामले नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किये गए कोरोना जांच में गुरुवार को कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मख्खतकिया से एक, नया टोला से दो, नवगछिया शहर से पांच, श्रीपुर से एक, परवत्ता से एक, नगरह से दो, अनुमंडल अस्पताल का […]

नवगछिया बाजार में प्रशासनिक गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां, गंभीरता से नहीं ले रहे हड़िया पट्टी के दुकानदार || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाBarun Kumar Babul0

गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन तो दुकानदार के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी – थाना अध्यक्ष नवगछिया में कोरोना की दूसरी पारी को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। नवगछिया शहर के हरिया पट्टी बाजार में कोरोना तनिक भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बुद्धिजीवी लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ कोरोना भयावह रहा है तो दूसरी तरफ कुछ दुकानदारों को अभी भी 18 घंटे तक कमाई करने की फिक्र है। मालूम हो कि सभी तरह के दुकानदारों को नियमतः गाइडलाइन के अनुसार दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है। लेकिन कई ऐसे दुकानदार है जो अपनी दुकानों को 18 घंटे तक खोल कर रखना चाह रहे हैं। गुरुवार […]

भागलपुर में प्रेशर स्विंग ऐडजारप्शन आक्सिजन प्लांट स्थापित करने हेतु अर्जित चौबे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को सौंपा ज्ञापन // GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर – राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में प्रेशर स्विंग ऐडजारप्शन आक्सिजन प्लांट अधिस्थापित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को ज्ञापन दिया है साथ ही केंद्र द्वारा बिहार में 2 आक्सिजन प्लांट में से एक प्लांट भागलपुर में अधिस्थापित करवाने का आग्रह किया है। अर्जित ने कहा कि उन्होंने अपने विशेष प्रयास से उक्त विषय पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी से भी पत्राचार कर भागलपुर में आक्सिजन प्लांट, आक्सिजन कंसंट्रेटर मशीन एवं अतिरिक्त वेंटीलेटर मशीन लगाने का आग्रह पूर्व में किया है जिसपर उन्होंने सकारात्मक पहल करने की बात कही है। अर्जित ने कहा है […]

नवगछिया के चांद नगर नवादा में जमीन विवाद की पंचायती में दो पक्षों में जमकर चला ढिशूम ढिशुम , 13 लोग घायल // GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के चांद नगर नवादा वार्ड संख्या 11 में जमीन विवाद मामले को लेकर सुलझाने के लिए चल रही पंचयती के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। घायलों में एक पक्ष के चांद नगर नवादा निवासी संगम कुमार 35 वर्ष, कालो मंडल 55 वर्ष, उगो देवी 45 वर्ष एवं दूसरे पक्ष के गौतम कुमार 16 वर्ष, सुबोध मंडल 35 वर्ष, रंगो मंडल 65 वर्ष, भागो मंडल 50 वर्ष, प्रमोद मंडल 30 वर्ष, प्रियंका कुमारी 30 वर्ष, शांति देवी 60 वर्ष, कल्पना देवी 30 वर्ष, बेबी देवी 25 वर्ष, विकास कुमार 27 वर्ष शामिल […]

नवगछिया : शराब के नशे की हालत में सड़क किनारे बेहोश था युवक, पुलिस ने करावाया इलाज // GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने एनएच 31 के किनारे बेहोश अवस्था में पड़े युवक को नवगछिया पुलिस ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक सड़क के किनारे बेहोश पड़ा हुआ है उसकी साइकिल भी उसके बगल में पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया और बेहोश करें युवक को इलाज के लिए अवश्य अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही उसका साइकिल साइकिल को सुरक्षित थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बेहोशी की हालत में पाया गया युवक शराब के नशे में है। इस मामले में पुलिस मध निषेध अधिनियम अग्रतर कार्रवाई कर रही है। Barun Kumar […]

नवगछिया : वार्ड 23 के हनुमान जी मंदिर से 3 अष्टधातु की मूर्ति की हुई चोरी // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 23 नयाटोला नवगछिया स्थित संस्कृत कॉलेज के निकट टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान जी मंदिर में स्थापित अष्ट धातु से बने तीन मूर्ति की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी हुई मूर्ति में भगवान शिव जी का दो शिवलिंग एवं माता पार्वती की प्रतिमा व अष्टधातु की शिवलिंग थी। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रामनवमी पर दिन में पूजा-अर्चना हुई थी। संध्या में मोहल्ले के लोगों ने ही सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की थी। संध्या आरती के बाद लोग अपने अपने घर चले गए। सुबह जगने के बाद मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर से तीन मूर्ति गायब है। मंदिर में चोरी के बाद मोहल्ले के […]

नवगछिया के नगरह में मनाया गया आगमानंद जी महाराज का अवतरण दिवस || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया : शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर आगमानंद जी महाराज के अवतरण दिवस पर अनुमंडल क्षेत्र के नगरह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते पूजा अर्चना कर अवतरण दिवस मनाया गया। नगरह स्थित ललितेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई , पोंगल प्रसाद व आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। संध्या काल में ग्रामीण संगीतकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया गया। सनातन सेवा समीति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मास्क , सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई साथ ही प्रसाद के लिए पहुंचे भक्तों को दूरी बनाकर प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर अरूण सिंह, माधवानंद ठाकुर, शरद योगी, सुनील सिंह, सुशील ठाकुर , विष्णु सिंह ,सूरज झा,नंदन सिंह, दीपक सांडिल्य, अभिनव मानस ,सुशांत ,फंटूश आदि मैजूद रहे। […]

नवगछिया के दुकानदार नें लगन को देखतें हुए प्रशासन से की, दिनभर दुकान खोलने की मांग // GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

करोना महामारी के बीच लगन को देखते हुएनवगछिया के बाजार के दुकानदारों ने दिनभर दुकानें खोलने की कि प्रशासन से मांग की हैं । दुकानदारों का कहना है कि 2020 में कोरोना महामारी से हम लोग पहले ही काफी नुकसान में चल रहे हैं अगर इसी तरह समय सीमा लगाया गया तो हम लोगों की रोजी रोटी कैसे चलेगी इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए हम लोगों के दुकान में जो कर्मचारी है उसका वेतन हम लोग कैसे देंगे इस पर सरकार को विचार करने की आवश्यकता है । बाजार के हड़िया पट्टी के दुकानदार अशोक केडिया शिवम सराफ, प्रमोद चिरानिया राहुल यदुका आदि ने मांग की हैं । उनका कहना है कि हम लोगों को दुकान खोलने की […]

बिहपुर : महानवमी पर माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजन||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर- चैती नवरात्र के महानवमी पर बुधवार को प्रखंड के औलियाबाद के चैती वैष्णवी दुर्गा मंदिरों में सुबह से माता सिद्धिदात्री की पूजा श्रद्धालुओं ने किया। वहीं जमालपुर ,मड़वा , झंडापुर , औलियाबाद , बिहपुर , दयालपुर , हरिओ आदि गावों से आये माता के भक्तों ने मंदिर के बाहर से पूजा अर्चना कर कोरोना से निजात की दुआ मांगी। वहीं जमालपुर में जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कुवांरी कन्याओं को प्रसाद भी वितरण किया गया। मौके पर गांव के ही पूटपूट कुमार ,बादल कुमार ,कृष्णा कुमार ,राहुल कुमार सहित कई ग्रामीण मौदूज थे। DESK 04

नवगछिया : प्रेमलाल लगातार पांचवीं बार बने जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बिहार जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश सादा ने महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इस बाबत मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि संगठन के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए प्रेमलाल दास को लगातार पांचवीं बार नवगछिया संगठन जिला के महादलित प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। प्रेमलाल दास ने नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा का आभार व्यक्त किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। DESK 04