Month: April 2021

रंगरा पीएचसी में बच्चों को दी गई विटामिन ए की खुराक ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – नेत्र संबंधी रोगों से निजात दिलाने के लिए रंगरा पीएचसी में रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिविर लगाकर विटामिन ए की खुराक बच्चों को दी गई. रंगरा पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि विटामिन ए की कमी से अक्सर देखा जाता है कि बच्चों में कई तरह के नेत्र संबंधी रोग उत्पन्न हो जाते हैं. इलाके में देखा जा रहा है कि कई बच्चे विटामिन ए की कमी के कारण रतौंधी बीमारी के शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में बिहार सरकार बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है. रंगरा पीएचसी में चलाए गए इस अभियान में स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी भागीदारी दी है DESK 04

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा के समीप विक्रमशिला कुल पहुंच पथ पर हुए सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर ओपी के गोविंदपुर निवासी विकास दास 29 वर्ष पिता उमेश दास की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार विकास दास अपनी ऑटो लेकर भागलपुर से नवगछिया की तरफ आ रहा था. इसी दौरान खगड़ा के पास विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर अज्ञात वाहन ने ऑटो में धक्का मार दिया. जिस दुर्घटना में ऑटो चालक विकास दास गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने गंभीर रूप से घायल विकास दास को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान विकास की […]

नवगछिया : दारोगा अजीत ने दुकानदार को पैसे देकर सुलझाया विवाद|| GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया बाजार में एक दुकानदार और एक वृद्धा के बीच खरीदने के बर्तन लौटाने को लेकर विवाद को नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दरोगा अजीत ने मौके पर ही सुलझा दिया है. जानकारी के अनुसार एक वृद्धा ने अपनी बेटी की शादी के लिए बर्तन की दुकान से कुछ बर्तनों की खरीदारी की थी जिस पर वृद्धा ने दुकानदार से ही नाम भी लिखवा लिया था. कुछ देर बाद ही वृद्धा यह कहकर बर्तन लौटाने के लिए आयी कि किसी ने उसे यह बर्तन दे दिया है इसलिए अब इस बर्तनों की जरूरत नहीं है. वृद्धा ने दुकानदार को बताया कि वह काफी गरीब है. अब जब बर्तन का इंतजाम हो गया है तो अगर उसे पैसे मिल जाते […]

नारायणपुर में चार कोरोना संक्रमित || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में रविवार को 38 लोगों का कोराना एंटीजन जॉच किया गया संदिग्ध 38 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर भेजा गया जॉच के दौरान चार व्यक्ती कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें नारायणपुर गॉव से तीन एवं बलाहा गॉव से एक रिक्सा चालक कोरोना संक्रमित मिला है उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की संक्रमित मरीज को पीएचसी से दवाई देकर होम कोरंटीन रहने को कहा गया है इस प्रकार नारायणपुर में कोराना संक्रमित पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 56 हो गई है आमलोगों से स्वास्थ्य कर्मी ने मॉस्क लगाने की अपील की है. DESK 04 B

नवगछिया : त्रिपुरारी बने प्रदेश महासचिव तो हिमांशु बने जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है जबकि उन्हें बांका जिला का लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. इधर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद और दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ‘विभूति’ संयुक्त रूप से पैंतीस जिलाध्यक्षों की सूची रविवार को जारी कर दी है. इस बाबत मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि युवा नेता हिमांशु भगत को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. DESK 04

नवगछिया : मारपीट में पांच लोग घायल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – परवत्ता थाना के जमुनिया में जमीन विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष से जमुनिया निवासी बनारशी दास के पुत्र तनुकलाल दास, उसकी पत्नी मंजू देवी, पुत्र चकलेश कुमार, गोविंद राम के पुत्र विपिन राम हैं. परिजनों ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. तनुलाल दास, चकलेश कुमार, विपिन राम की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गोविं राम के पुत्र मोदी राम उसकी पत्नी सावित्री देवी घायल हैं. दोनो घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल परिजनों ने पहुंचाया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए दोनो को […]