Month: April 2021

रंगरा : सड़क हादसे में मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग घायल, पत्रकार रणवीर कश्यप ने पहुँचाया अस्पताल||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरली गांव के समीप शनिवार को देर रात हुए सड़क हादसे में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में मुरली गांव के विकास कुमार और कहलगांव एक डेरहा निवासी विक्की कुमार उर्फ विकास कुमार हैं. घटना के तुरंत बाद दोनों को पत्रकार रणवीर कश्यप ने स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया और चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. समाचार प्रसारित किये जाने तक दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जानकारी मिली है कि दोनों बाइक सवार युवक नवगछिया बाजार से खरीददारी करके लौट रहे थे. […]

नवगछिया : गुवारीडीह में चल रहे पायलेट चैनल कार्य स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

नवगछिया : गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी की धारा मोड़ने हेतु चल रहे पायलट चैनल कार्य में बाधा ना हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा वहां पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही वहां पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने का अनुरोध एसपी नवगछिया से किया है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पंचायत तकनीकी सहायक पदाधिकारी बिलपुर शिवनारायण साह को कार्यस्थल पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. मालूम हो कि गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी नदी की धारा को मोड़ने हेतु किए जा रहे पैलेट चैनल का कार्य फुलौत के कुछ ग्रामीणों द्वारा बाधित किया जा रहा था. इस संदर्भ में बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र ने नवगछिया अनुमंडल […]

नारायणपुर : धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोपी दिगवा को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के मालाकार टोला चकरामी में जमीन खरीद बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी के पॉच वर्षो से फरार चल रहे आरोपी चकरामी निवासी दिगंम्बर मलाकार उर्फ दिगवा को गुप्त सुचना पर भागलपुर ऑनंद कॉलोनी से एएसआई रवि कुमार ने पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की दिगवा के विरुद्ध वर्ष 2017 में आशीष सुमन ने जालसाजी धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें जमीन खरीद के लिये आठ लाख रुपये लेकर जमीन नहीं दिया वापस रुपए की मॉग करने पर गाली-गलौज व हत्या की धमकी का आरोप लगाया था जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी भवानीपुर ओपी […]

बिहपुर : सीएचसी डॉक्टर कर रहे कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, बिना मास्क लगाये कर रहे हैं इलाज ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – एक तरफ जहां कोरोना तेजी से पांव पसार रहा हैं. कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन बिहपुर सीएचसी के डॉक्टरों द्बारा ही नही किया जा रहा. शनिवार को औलियाबाद से आये घायल युवक का डॉक्टर शफीकउल्ला बिना मास्क के ही इलाज करने मे जुटे हुये थे .उन्हों कोरोना का कोई भय नही दिख रहा था .एक तरफ पुलिस लोगों को मास्क के लिये लगातार फाइन कर रही हैं ,लोगों को जागरूक कर रही हैं मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस के लिये. वही जिम्मेदार लोग ही खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं .जिस कारण कोरोना और तेजी से पांव पसार रहा हैं. DESK 04

औलियाबाद में पत्नी को बचाने के दौरान पति का सर वार्ड सदस्य ने फोड़ा, युवक की स्थिति गंभीर ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – औलियाबाद के वार्ड नंबर सात मे शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे वार्ड सदस्य द्बारा नाला ढलाई का काम किया जा रहा था .उसी दौरान सरिता देवी पति कंपनी सिंह ने दो कड़ाई मसाला कुछ काम के लिये लेने लगी . उसी दौरान वार्ड सदस्य रणजीत सिंह महिला को गाली गलौज करने लगा एवं मारपीट और धक्का देकर गिरा दिया . जिस कारण वो अर्धनग्न हो गई .वही हल्ला होने पर महिला सरिता का पति कंपनी सिंह बचाने आया तो वार्ड सदस्य ने उसे भी गाली गलौज कर गिट्टी बालू का मशाला उठाने वाले वेलचा से सर पर मारकर फाड़ दिया . जिस कारण युवक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा एवं काफी खून भी बहने लगा . तब […]

बिहपुर : बभनगामा में अवैध आरामिल पर कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी के नामजद आरोपी गिरफ्तार||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर -बिहपुर पुलिस ने बभनगामा में अवैध आरा मिल पर कार्रवाई के दौरान वन विभाग के पदाधिकारियों एवं बिहपुर पुलिस पर पत्थरबाजी करने के मामले शनिवार की शाम आठ बजे बभनगामा मे छापेमारी कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी राजीव सिंह हैं . जो शराब के नशे मे धुत्त पाया गया हैं इसका चिकित्सीय जांच कराने पर 211 मिली अल्कोहल सेवन करने की पुष्टि डाक्टरों ने किया. वही छापेमारी दल की अगुवाई एएसआई राघव सिंह कर रहे थे. DESK 04