Month: April 2021

नारायणपुर में बारह कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को 30 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच व संदिग्ध 76 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच में भेजा गया उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने देते हुए बताया की जॉच के दौरान कुल बारह कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है जिसमें नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह से पॉच, मधुरापुर बाजार से तीन,बलहा से एक,नारायणपुर से एक,मौजमा से दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं सभी संक्रमित मरीज को पीएचसी से दवाई उपलब्ध के साथ होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है नारायणपुर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 52 हो गई है इसलिए लोगों से मॉस्क पहनने की अपील की है. DESK 04

नवगछिया : लालू यादव के जेल से बाहर आते ही बिहार की राजनीति को नई दिशा मिलेगी अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने रांची उच्च न्यायालय द्वारा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जमानत दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. लालू यादव को जमानत मिलने से गरीब, गुरबों और राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लालू यादव के जेल से बाहर आते ही देश और बिहार की राजनीति को नई दिशा मिलेगी. श्री यादव ने जमानत के लिए न्यापालिका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लालू यादव जी को एक सोची समझी राजनीतिक साजिश के तहत चारा घोटाला में फंसाया गया है. राजद परिवार को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा और विश्वास है. राजद के राष्ट्रीय […]

रंगरा पीएचसी में 250 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में रविवार को कोविड – 19 से बचाव के लिये 390 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन अभियान में का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कर रहे थे. जबकि डॉ पिंकेश कुमार, डॉ एसबी रानी और सादाब आलम को भी वैक्सिनेशन के कार्य मे लगाया गया था. जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार ओझा, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, रौशन कुमार समेत आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम भी वैक्सिनेशन कार्य मे सहयोग कर रहे थे. रंगरा पीएचसी में कोरोना संक्रमण के छः मामले आये सामने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि शनिवार को किए गए कोरोना जांच में एक अस्पताल कर्मी, सधुवा गांव के तीन ग्रामीण, कुर्सेला आर्य भागलपुर के एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए […]

नवगछिया : अजय यादव हत्याकांड – केस उठाने के लिये 50 लाख का प्रलोभन दे रहे हैं अपराधी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – भवानीपुर गांव में हुए पूर्व फौजी अजय यादव हत्याकांड मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. मृतक अजय यादव के भाई विजय यादव ने शनिवार को मीडिया कर्मियों के बीच अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उनके घर पर पुलिस तैनात है इसलिये तीनों अपराधी घर के इर्द गिर्द नहीं आते हैं लेकिन गांव में एक सफेद रंग की स्कार्पियो और काले रंग की फॉर्च्यूनर से गोपी सरदार, वशिष्ठ यादव, बुग्गी यादव खुलेआम घूम रहे हैं. विजय ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उनके कुछ परिजन रहते हैं जो हत्याकांड मामले में गवाह भी हैं ऐसे लोगों को तीनों आरोपी लगातार डरा धमका रहे हैं. विजय ने कहा कि उसे प्रत्यक्ष रूप से तीनों […]

नवगछिया : लालू की जमानत पर किया खुशी का इजहार, खिलाया एक-दूसरे को मिठाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिलने पर नवगछिया में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने बताया कि राजद परिवार को माननीय न्यायालय पर पूर्ण भरोसा था कि न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की स्थिति को देखकर कयास लगाया जा सकता है कि लालू की जमानत होने से राजनीतिक क्षेत्र में कोई बड़ी हलचल जरूर हो सकती है. विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा कि गरीबों के रहनुमा, वंचित समाज के जनक के जमानत मिलने पर हम सभी बेहद खुश हैं. उन्होंने […]

नवगछिया : सरफिरे आशिक ने ही की थी सोनी की हत्या, पुलिस पूछताछ में अमरजीत ने कबूल किया इकबालिया जुर्म कहा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पकड़ा गांव की सोनी कुमारी उर्फ सिट्टू हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सोनी के पड़ोसी दयानंद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि अमरजीत ने इकबालिया जुर्म भी कबूल कर लिया है. घटना का आधार लव ट्रेंगिल बताया जा रहा है. अमरजीत ने पुलिस को बताया है कि वह सोनी के साथ पिछले 2 वर्षों से जुड़ा था. इसी बीच सोनी का नील टोला निवासी मुनीलाल सिंह के पुत्र संजय कुमार से बातचीत करने लगी. अमरजीत को यह नागवार गुजरा और उसने बार-बार सोनी को संजय से बात ना करने और किसी प्रकार का संबंध नहीं रखने को बोला था. लेकिन वह […]