Month: April 2021

बोले भागलपुर DM : जिले के निजी अस्पतालों में भी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके बाद भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की बात कही, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ भागलपुर में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसको देखते हुए निजी अस्पताल में भी संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके इसको लेकर सभी अस्पतालों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया, साथ ही जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की दवा की कमी […]

भागलपुर : राजद सुप्रीमो को कोर्ट से बेल मिलने पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा : बिहार के गरीबों की आवाज हैं लालू ||GS NEWS

भारतDESK 040

भागलपुर – भारत के सबसे चर्चित घोटालों में से एक चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव को बड़ी राहत मिली है, रांची हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ राष्ट्रिय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जमानत दे दी है, जिसके बाद राजनीतिक महकमे के महा गठबंधन के दलों में खुशी की लहर देखी जा रही है, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने लालू यादव की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जिसका इंतजार पूरे बिहार वासियों को लंबे समय से था आज वह मुराद पूरी हो गई है, और पूरे बिहार के गरीबों की आवाज को बेल मिला है, उनके आने से महागठबंधन तो मजबूत होगा ही बिहार […]

बिहपुर जयरामपुर के ग्वारीडीह में कोसी नदी के धार को मोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ , विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बदमाशों को चेतावनी दी और कहा की अविलंब दियारा खाली करें ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

बिहपुर – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुवारीडीह जयरामपुर के दियारा क्षेत्र के जंगल में 20 दिसंबर को खुदाई से मिले अवशेष को देखने आए थे । साथ ही उन्होंने कहा था कि कोसी की नदी की धार को जोड़ा जाएगा तभी यह धरोहर सुरक्षित रह पाएगा । बताते चलें कि कोसी नदी की धारा को मोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कार्यों में पारदर्शिता के अभाव में जनता में काफी आक्रोश दिखा जनता सीधे विधायक इंजीनियर शैलेंद्र से शिकायत करने चले गए तभी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र अपने समर्थकों के साथ तड़के दोपहर में ही नौकायन करके कोसी नदी के उस पार कार्यक्षेत्र पर पहुंच गए और कार्यों का अवलोकन किया तथा जायजा लिया । साथ ही विधायक ने जल्द […]

नारायणपुर जीरो टिलेज विधि से गेहूं का उपज हुआ ज्यादा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर शहर पश्चिम पंचायत के किसान राजकुमार राज ने तीन एकड़ जमीन में जीरो टिलेज विधि से गेहूं लगाया था. राजकुमार राज ने कृषि समन्वयक पंकज कुमार और किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार मंडल की देखरेख में गेहूं का फसल जीरो टिलेज विधि से बुवाई किसान सलाहकार की सलाह से फसल में आवश्यक सामग्री देता रहा जिसे कटाई के साथ फसल की तैयारी. किसान सलाहकार सत्येंद्र कुमार,पवन यादव,कमल किशोर मंडल,दिलीप साह,एटीएम सन्नी कुमार के साथ खेत में जीरो टिलेज वाले गेहूं की फसल की तैयारी की तो प्रति हेक्टेयर 58 क्यूंन्टल गेहूं का फसल हुआ.किसान राजकुमार राज ने बताया कि पिछले वर्ष सामान्य तरीके से गेहूं लगाने पर प्रति हेक्टेयर 35 क्यूंन्टल गेहूं का उपज हुआ था […]

नवगछिया में नो लोग कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में शुक्रवार को नो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया शहर के चार एवं साहू परबत्ता के दो, गोपालपुर के हरनाथ चक के एक एवं सिंघिया मंकन्दपुर के एक , बांका के एक व्यक्ति शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन कीट से हुए जांच में सभी लोगों की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस से उसे घर तक होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर […]

नवगछिया : पकड़ा छात्रा हत्याकांड – दास्तां हो गयी खूनी, सरफिरे आशिक की सनक और मजबूर थी सोनी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पकड़ा की सोनी उर्फ सिट्टू हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने सोनी के टोले के ही दयानंद सिंह के पुत्र अमरजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार देर रात तक पुलिस अमरजीत से पूछताछ कर रही थी. दूसरी तरफ नवगछिया मील टोला के ही मुनिलाल सिंह के पुत्र संजय कुमार और पकड़ा के ही महेंद्र सिंह का पुत्र विपिन कुमार समेत दो अन्य युवक पुलिस के रडार पर है. जानकारी सामने आयी है कि घटना की तह में एक एमएमस वीडियो की बात सामने आयी है. कहा जा रहा है कि उक्त एमएमएस आस पास के कई लड़कों के बीच वायरल था. इसी एमएमएस के सहारे चार से पांच लड़कों द्वारा सोनी को ब्लैकमेल करने की […]