Month: April 2021

नवगछिया : विवाहिता की हत्या कर शव का कर दिया दाह संस्कार ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के भवानीपुर गांव से विवाहिता की हत्या कर शव का दाह संस्कार कर देने का मामला सामने आया है. मृतिका भवानीपुर निवासी सोनू यादव की 25 वर्षीय नैंसी भारती है. घटना की बाबत नैंसी की मां कटिहार जिले के बरारी गांव निवासी बीमा देवी ने घटना की बाबत शुक्रवार को रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मृतिका के भवानीपुर निवासी पति सोनू कुमार यादव, ससुर जयप्रकाश यादव समेत अन्य ससुराल वालों को भी नामजद किया है. बीमा देवी का कहना है कि वर्ष 2014 में उसकी पुत्री नैंसी की शादी भवानीपुर गांव के जयप्रकाश यादव के पुत्र सोनू कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही भवानीपुर स्थित नैंसी के ससुराल वालों […]

जयरामपुर : विधायक ने गुवारीडीह में मुख्यमंत्री से की पुलिस फोर्स तैनाती की मांग, पायलट चैनल निर्माण में ना हो बाधा ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार मे दो -तीन हजार साल के पुरातात्विक अवशेष को अपने दामन में समेटे गुवारीडीह के टिल्हे को कोसी की कटाव से बचाने को कोसी को पुराने धारा पर लौटने का काम चल रहा हैं. लेकिन गुरुवार को चौसा के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भलुआ बहियार के जीरो पाइन (बैनाडीह ) में आकर काम को पांच घंटे रुकवा दिया था. इस बाबत बिहपुर के विधायक ने मुख्यमंत्री से गुवारीडीह बहियार मे पुलिस फोर्स की तैनाती कराने की मांग किया हैं. ताकि चैनल निर्माण का काम 20 मई तक ससमय पुरा हो सकें. विधायक ने अपने पत्र मे लिखा हैं की फुलौत के ग्रामीणों का ना तो जमीन हैं, ना कुछ और लेकिन ये सब […]

गोपालपुर में कोरोना का कहर जारी, महिला पुलिस सहित कई हुए संक्रिमत ||GS NEWS

कोरोनागोपालपुरDESK 040

प्रखंड के डिमाहा गाँव में एक ही परिवार के पाँच लोग संक्रमित पाये गये थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 300 लोगों की जाँच एनटीजन किट से तथा 150 लोगों की जाँच आरटीपीसीआर से किया गया. गोपालपुर – गोपालपुर में कोरोना का कहर जारी है. गोपालपुर थाना की एक महिला सिपाही व पीएचसी गोपालपुर में कार्यरत यक्ष्मा सुपरवाइज़र शुक्रवार को कोरोना पॉजेटिव पाये गये. इसके पूर्व गोपालपुर के अंचलाधिकारी, सीएचसी की एक एएनएम व मनरेगा कार्यालय के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने से हडकंप मच गया है. DESK 04

बिहपुर : चोरी के पैसे से पी रहा था शराब ग्रामीणों ने पांच चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को दिन के करीब एक से दो बजे के बीच औलियाबाद के सरकारी पंचायत भवन के बगल के बहियार से चोरी किए गये पैसे से पांच चोर संदीप दास सैदपुर गोपालपुर, सुनील मोदी कसेरी टोला बिहपुर ,विक्की कुमार कसेरी टोला बिहपुर ,उमाकांत सिंह गोरहारी सैदपुर एवं श्रीराम पासवान गोपलपुर सभी चौरों को औलियाबाद के ग्रामीण युवकों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया नयाटोला वार्ड न. 21 निवासी शोभा देवी अपने पति और बच्चों के साथ ओटो से अपने मायके शादी समारोह में भाग लेने आ रही थी. इसी दौरान ओपी क्षेत्र के एन एच 31 बगरी पुल पर इन पांचों सातिर चारों ने ओटो रुकवाकर सवार हो गया. इसी दौरान […]

बिहपुर : विक्रमपुर से पुलिस ने 50 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, तस्कर फरार ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विक्रमपुर गांव मे छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की इंपीरियल ब्लू 750 मिली का दस बोतल एवं 375 मिली का 40 बोतल मेकडॉवेल नंबर वन बरामद किया गया हैं. इस शराब बरामदगी मामले मे विक्रमपुर के नीरज मिश्रा के नामजद आरोपी बनाया हैं. मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिला था की नीरज मिश्रा शराब का भंडारण कर ग्राहक को बेच रहा हैं. पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुये छापेमारी किया. लेकिन शराब तस्कर तो भागने मे सफल रहा. पुलिस ने शराब बरामद कर लिया. पुलिस की इस छापेमारी में ए एस आई राघव सिंह, उपेंद्र मुखिया एवं पुलिस के […]

नवगछिया : कोविड 19 नियमों के उल्लंघन को लेकर नवगछिया शहर की दो दुकानें सील || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन स्तर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को नवगछिया शहर में एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन किए जाने को लेकर शहर की दो दुकानों को भी सील किया. इस दौरान पदाधिकारियों में बिना मास्क के शहर में गतिविधि करने वाले व्यक्तियों को जुर्माना भी किया है. नवगछिया शहर के एक मोबाइल दुकान एवं एक कपड़े की दुकान को सील किया गया है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस […]

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में 136 लोगो को किया गया जुर्माना||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 13800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 136 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल 68 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान […]