Month: April 2021

रंगरा के मदरौनी का वार्ड नो एवं नारायणपुर के मनोहरपुर का वार्ड 11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया सील ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया : कोविड 19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि जारी है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों पाए जा रहे है. अनुमंडल के नारायणपुर एवं रंगरा प्रखंड में एक ही स्थान के कई लोगो के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रंगरा प्रखंड के मदरौनी पंचायत के वार्ड नो में पांच लोग संक्रमित पाए जाने के बाद एसडीओ अखिलेश कुमार ने मदरौनी पंचायत के वार्ड नो नाशी टोला को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. नाशी टोला को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए एसडीओ ने सील कर दिया है साथ ही उसमें आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया. इसके साथ ही नारायणपुर प्रखंड के मनोहरपुर के वार्ड 11 में 16 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने […]

नवगछिया : अप्रैल माह में नवगछिया में छह हत्या की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं. लगातार हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रहा है. हर दूसरे दिन आपरधी हत्या जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे. एकाएक अपराधियों के बढ़ते मनोबल नवगछिया पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. इस वर्ष के अप्रैल माह में हुई अपराधिक घटनाओं को देख जाए तो अपराधियों द्वारा अबतक छह लोगो की निर्मम तरिके से अपराधियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. एक अप्रैल को लक्ष्मीपुर निवासी महिला शेखा देवी की हत्या अपराधियों ने गलारेत कर कर दी थी. महिला का शव […]

नवगछिया : आलोक एवं सुभाष के परिजनों से मिले विधायक, बंधाया ढांढस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल गुरुवार को सिमरा के मृतक आलोक झा एवं तेतरी के मृतक सुभाष मंडल के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने दोनो पीड़ित परिवारों की ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता अपने स्तर तथा सरकारी स्तर से दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर से ही अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही. प्रभारी पुलिस अधीक्षक को परिजनों के घर तक गस्त बढ़ाने एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु कहा. मौके पर जय प्रकाश महंत,जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल जदयू मिडिया सेल जिलासंयोजक प्रिंस कुमार, मुन्ना जयसवाल मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया में नो लोग कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में गुरुवार को नो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया नयाटोला के एक, पकरा के एक, नवीननगर पुनमा के एक, कदवा प्रतापनगर के एक, नवगछिया शहर के दो, गोपालपुर लतरा के एक, भागलपुर जगदीशपुर के एक, जीरो माईल भागलपुर के एक व्यक्ति शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन कीट से हुए जांच में सभी लोगों की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस से उसे घर तक होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए […]

नवगछिया : कदवा के बोड़वा में हुए महिला की गलारेत कर हत्या मामले चार हत्यारों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा ओपी थान क्षेत्र के बोड़वा गांव निवासी निवासी त्रिवेणी ऋषिदेव की पत्नी शोभा देवी 45 वर्ष की हत्या कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर वैसी निवासी निरंजन ऋषिदेव सहित बोड़वा निवासी अरुण ऋषिदेव, बेचन ऋषिदेव एवं रतन ऋषिदेव शामिल है. चारों अपराधियों के विरुद्ध कई तकनीकी साक्ष्य भी पुलिस के पास है. महिला की हत्या अपराधियों द्वारा इस लिए की गई थी कि मृतक महिला गांव की कम उम्र की बच्चियों को प्रलोभन देकर गलत कामो में लेजाती थी. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे घटना की कहानी को बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि 12 अप्रैल को कदवा […]

नारायणपुर में तीन कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षित एएनएम के द्वारा 120 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 78 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच एवं संदिग्ध 78 का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए पटना भेजा गया उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार. पासवान ने बताया की नारायणपुर क्षेत्र में आज तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया जिसमें जवाहर नवोदय की एक एएनएम, नगरपारा निवासी एक रेलकर्मी सहित कॉलेज टोला से दालमोट कंपनी के एक कर्मी शामिल है. संक्रमित मरीज की संख्या नारायणपुर में बढ़कर 32 हो गया है सभी संक्रमित को पीएचसी से दवाई देकर होम कोरंटीन रहने को कहा गया है. DESK 04

बिहपुर : गुवारीडीह में नदी को पुराने धारा में लाने का कार्य का चौसा के ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोसी कटाव से बचाने के लिये कोसी की वर्तमान धारा को पूराने धारा मे परिवर्तन काम जोरशोर से चल रहा हैं .कोसी की धारा को बैनाडीह मे शिफ्ट कराया जा रहा हैं. वही गुरुवार को मधेपुरा जिले के चौसा से करीब 50 की संख्या मे लोग भलुआ बहियार जीरो पाइन बैनाडीह आ धमके और काम को रुकवा दिया. वही जिप सदस्य अनिकेत कुमार के अगुवाई मे बबलू, ऋषिदेव मुखिया, पंकज कुमार मेहता मुखिया, अपूर्ण राम, पंचायत समिति फुलौत, तुलाराम नन्दन, रामदेव मेहता, राजेश मेहता, रामस्वरूप मेहता, अरुण मेहता व सुभा यादव सभी चोईसा थाना मधेपुरा ने साइड पर आकर काम को रोक कर जमकर हंगामा करने […]

नवगछिया : सिमरा एवं तेतरी के पीड़ितों से जदयू भाजपा के जिलाध्यक्ष के साथ मिले विधायक || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : आज पुनः आलोक झा एवं तेतरी के सुभाष मंडल के परिजनों से गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मिले।परिजनों को हर संभव सहायता अपने स्तर तथा सरकारी स्तर से दिलाने का भरोसा दिलाया।मौके पर से ही अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया से फोन पर बात कर हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक को परिजनों के घर तक गस्त बढ़ाने एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु कहा।नवगछिया में बढ़ते अपराध यहाँ के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से घटना के दिन ही मिलकर करी कार्यवाही हेतु कहा।मौके पर जय प्रकाश महंत,जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल जदयू मिडिया सेल जिलासंयोजक प्रिंस कुमार, मुन्ना जयसवाल। DESK 04

नवगछिया : बिनोवा बहियार में भैंस चरा रहे पशुपालक अपराधियों ने को मारी गोली, गंभीर||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के बिनोवा दियरा में गुरुवार की संध्या समय अपराधियों ने भैंस चरा रहे पशुपालक को गोली मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गोली लगने से घायल पशुपालक बिनोवा निवासी लालो मंडल है. अपराधियों ने लालो मंडल को दो गोली मारी है. दोनों गोली लालो मंडल पेट के पंजरे के साइड में लगी है. दोनो गोली यूसके पेट मे ही फंसी हुई है. अपराधियों द्वारा पशुपालक को गोली मारने की सूचना मिलने परइस्माइलपुर पुलिस मौके पर पहुचीं. पुलिस ने जहां गंभीर रूप से घायल पशुपालक लालो मंडल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. मायागंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर […]