Month: April 2021

ढोलबज्जा : लालगंज में, चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा : लालगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मैच का उद्घाटन ढोलबज्जा के समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी विनीत आनंद ने फीता काट कर किया. इस टूर्नामेंट में करीब 16 टीमों ने भाग लिया है. जहां मैच उद्घाटन के पहले दिन खोटाडीह ने लालगंज को और खैरपुर कदवा ने मोहनपुर को हराया. मौके पर अमलेश कुमार शर्मा, सुमन कुमार यादव, विमल कुमार, सोनू कुमार, दीपक राम, नीतीश कुमार, अमलेश, संदीप, प्रदीप, पप्पू , पंकज स्वर्णकार व मनोज राम के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. DESK 04

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में एक घायल||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ पर हुए सड़क दुर्घटना में इटहरी बाराहाट निवासी गणेश यादव 58 वर्ष पिता स्वर्गीय बिसो यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची ढोलबज्जा पुलिस ने गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गणेश यादव बाबा विशु राउत धाम दूध अर्पित करने के लिए गए हुए थे. लौटने के क्रम में बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ सड़क पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह […]

नवगछिया : पकड़ा गांव में प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मार कर हत्या ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा के लीची बागान में गुरुवार की सुबह एक युवती की क्षतविक्षत लाश बरामद किया है. मृतक युवती की पहचन पकरा निवासी सोनी कुमारी उर्फ सिट्टू कुमारी 19 वर्ष पिता प्रदीप सिंह के रूप में की गई है. मृतक यवती की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई है. अपराधियों ने युवती के मुंह मे गोली मारी है. चेहरे पर काफी समीप से गोली मारने से उसका चेहरा पूरी तरह से विभस्त हो गया है. युवती का शव उसके घर से महज सौ मीटर दक्षिण लीची बगीचे से बरामद किया गया है. बगीचे में शव होने की सूचना मिलने पर मौके पर नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. इस […]

SAVE AMAR CHAURASIA : धीरे धीरे अमर के किडनी ट्रांसप्लांट की राहें हो रही हैं आसान // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा मदद के लिये आये सामने, की लोगों से मदद की अपील परवत्ता के जदयू विधायक ने भी दिया हर संभव मदद का भरोसा ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज नवगछिया – धीरे धीरे तेतरी निवासी अमर की किडनी ट्रांसप्लांट की राहें आसान हो रही है. लेकिन अभी भी इस राह में कई अड़चनें हैं. किडनी डोनर मिल जाने के बाद भी ट्रांसप्लांट कराने में काफी पैसा खर्च होने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ अमर के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. बुधवार को भागलपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक अजीत शर्मा अमर के मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि किडनी डोनर मिलने के बाद भी ट्रांसप्लांट […]

बिहपुर : रमजान में खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे सज्जादानशीं||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी नायब सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि रमजानुल मुबारक का पहला असरा रहमत, दूसरा असरा मगफेरत, तीसरा असरा जहनुम से निजात . छुटकारा. दिलाने का है इस्लाम को मानने बाले मुसलमानों के लिए रमज़ान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि इसी महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुई थी इस महिने में दोज़ख के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं और जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं रोजा के दौरान इंसान को झूठ बोलना, लडाई करना या कराना चुगली करना व गाली गलोज करना मना है रोजा हमें गरीब भुखे असहायो की मदद करने की भी सीख देता है ऐसा करने […]

नवगछिया : भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया – आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय संविधान के रचयिता, सदियों से शोषित एवं सामाजिक भेदभाव से उपेक्षित बहुजन समाज और महिलाओं की मुक्ति के महानायक, भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती जदयू कार्यालय के कर्पूरी भवन में मनाई गई. यह जानकारी जदयू मीडिया सेल के जिलासंयोजक प्रिंस कुमार ने दी, मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब सिम्बल ऑफ नॉलेज और दुनिया के छठे विद्वान के नाम से जाने जाते हैं. बाबा साहेब का कथन हैं शिक्षित बनो, संगठित करो संघर्ष करो, इसी पर चलने की हम सब को जरूरत हैं।मौके पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रेम लाल दास,फैयाज राणा, अमन आनंद, राहुल राय, […]

भागलपुर : अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कोरोना पेशेंट की मौत के बाद उग्र परिजनों ने जमकर काटा बवाल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

एक तरफ राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का दावा कर रहे हैं, और स्वास्थ सुविधा दुरुस्त करने की कवायद को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत हाल के दिनों में भागलपुर के मायागंज अस्पताल का दौरा भी कर चुके हैं, और इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक को हटा भी दिया गया लेकिन भागलपुर मायागंज अस्पताल है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है, आज भागलपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बृजेश महाराज कि मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और आईसीयू में जमकर तोड़फोड़ की, हालांकि बाद में घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को […]