Month: April 2021

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा में,उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर, 100 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : मंगलवार को खैरपुर कदवा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में चालू किए गए उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नवगछिया पीएचसी प्रभारी बरुण कुमार ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर सुबोध कुमार ठाकुर, शुभाशीष कुमार, पंकज जायसवाल, भूतपूर्व मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, विनीत आनंद,. सोनू जायसवाल, नीतीश कुमार निराला, पुतूल जायसवाल, राजकिशोर यादव, सुनिल व विनोद भगत के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं समाजसेवियों के द्वारा डॉ बरुण कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व प्रभात खबर टीम को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया. जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बरुण कुमार ने कहा कि- मेरे लिए बड़े हीं सौभाग्य की बात है कि इस भवन का रिपेयरिंग कर उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने […]

नवगछिया : आर्थिक तंगी से त्रस्त संचालक की हृदयगति रूकने से हुई मौत, संघ ने जताया शोक || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया- प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन नवगछिया के सदस्यों ने भागलपुर जिले के अलीगंज स्थित सरस्वती बाल निकेतन के संचालक डॉ. उमेश ठाकुर के अचानक हृदयगति रूकने से हुई मौत पर शोक जताया. संध के अध्यक्ष विश्वास झा ने बताया कि डॉ. ठाकुर एक विद्वान एवं मृदुभाषी संचालक थे. लगातार स्कूल बंद रहने के कारण आर्थिक तंगी से जुझ रहे थे. उनके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा था। इसी चिंता से अचानक सोमवार शाम को उनकी हृदयगति रूकी और उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से संचालकों के बीच सरकार के प्रति खासा नाराजगी देखने को मिली. श्री झा ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब सभी विद्यालय संचालक कटोरा लेकर भिक्षाटन कर अपना पेट भरेंगे. उन्होंने […]

बिहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैप्पी आनंद व संचालन पंकज यादव ने किया . बैठक में कई कार्यो पर चर्चा किया गया . मौके पर पूर्व नगर मंत्री मंगलम कुमार ने कहा कि इस नये कार्यकारिणी की छात्र हित एवं सामाजिक संगठन के कार्य में ततपर रहेगी . बढ़ते कोरोना महामारी से लड़ने में समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगे . इलाके के सभी गांवों को सेनीटाइज करेंगे . मौकै पर गोपाल चौधरी, विनायक शंकर ,विक्की चौधरी, गोलू कुमार निलेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04 B

नवगछिया में आठ लोग कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में सोमवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया शहर के एक, नवगछिया के नोनिया पट्टी, तेतरी पंचायत के एक, पकरा पंचायत के एक, गोपालपुर थाना क्षेत्र के हड़ानाथचक के एक, खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी के एक एवं जगदीशपुर के दो लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन कीट से हुए जांच में सभी लोगों की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस से उसे घर तक होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित […]