Month: April 2021

भागलपुर : कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व्यक्ति की मौत के बाद परिजन रात के अंधेरे में चोरी छुपे कर रहे हैं दाह संस्कार ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर – इन दिनों पुरे देश के साथ-साथ भागलपुर में भी कोरोना का कहर बरप रहा है, और लोगों की लापरवाही के कारण मौत का आंकड़ा भी लगातार जिले में बढ़ता ही जा रहा है, जिले में एक और जहां अभी एक हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं, वहीं अभी तक इस संक्रमण से मौत का आंकड़ा जिले में शतक पूरा कर चुका है, यह जो तस्वीर आपको हम दिखा रहे हैं यह भागलपुर के बरारी श्मशान घाट की है, जहां होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों द्वारा चोरी-छिपे रात के अंधेरे में शमशान घाट पर पीपीई किट पहनकर दाह संस्कार किया जा रहा है, जेएलएन अस्पताल भागलपुर में कोरोना […]

भागलपुर : लुकाछिपी का खेल बढ़ा रहा है जिले में कोरोना के संक्रमण का दर ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में कोरोनाकाल के दौरान लुकाछिपी का खेल चल रहा है। मामला भागलपुर के रेलवे जंक्शन का है। बाहर से आने वाले यात्री का कोरोना जांच हो, उस बाबत ज़िला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के ठीक निकासी द्वार पर कोरोना जांच केंद्र भी बनाया है। लेकिन कई यात्री रेलवे स्टेशन के चोर रास्ते लोहिया पूल के नीचे से, रेलवे ओवर ब्रिज से, पार्सल यान के रास्ते, मजार जाने वाले रास्ते और दक्षिणी आरओबी से चुपचाप घर की ओर निकल जा रहे हैं। नतीजा भागलपुर का एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ला ऐसे ही लापरवाह लोगों की वजह से अभी कोरोना संक्रमित है। स्टेशन अधीक्षक समर सिंह कहते हैं कि उनकी व्यवस्था आरपीएफ और जीआरपी के माध्यम से रहती है, लेकिन जबरदस्ती […]

भागलपुर : क्रॉप कटिंग का जायजा लेने भागलपुर जिलाधिकारी पहुंचे खेतों में ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर – गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है, इन पके फसलों को देखकर लगता है जैसे प्रकृति ने सुनहरी चादर बिछा रखी हो, किसान भी लहलहाती फसलों को देखकर गदगद हैं, वे अच्छी पैदावार की उम्मीद में हैं, क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्‍छी होगी, क्रॉप कटिंग का जायजा लेने डीएम सुब्रत कुमार सेन लोदीपुर थाना क्षेत्र के गेहूं के खेत में पहुंचे, खेत में पहुंचकर जिलाधिकारी ने गेहूं की बालियों को ध्यान से देखा, पुष्ट दानों को देखकर साथ में मौजूद कृषि पदाअधिकारी कृष्णकांत शर्मा और अधिकारियों से इस पर चर्चा की, इस दौरान डीएम ने बताया कि खेत के 50 वर्ग मीटर की फसल को कटाई […]

नारायणपुर : पीएचसी में 62 लोगों का कोरोना जॉच,170 लोगों का लगा कोरोना वैक्सीन का टीका ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को 170 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका प्रशिक्षित एएनएम के द्वारा लगाया गया साथ ही 62 लोगों का कोरोना जॉच किया गया जॉच के दौरान मधुरापुर बाजार के 59 वर्षिय पुरूष ग्रामीण चिकित्सक,नवटोलिया के 54 वर्षिय महिला एवं मौजमा से 46 वर्षिय पुरूष कोराना संक्रमितपाया गया है आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की नारायणपुर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 10 हो गई है सभी को होम कोरंनटाईन रहने का निर्देश दिया गया है. DESK 04

नवगछिया के कदवा बोड़वा में महिला की गला रेत कर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव में बांस बिट्टा से कदवा पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। महिला की हत्या तेज धारदार हथियार से अपराधियों ने की है। महिला के शव की पहचान बोड़वा निवासी त्रिवेणी ऋषिदेव की पत्नी शोभा देवी 45 वर्ष के रूप में हुई है। महिला की हत्या सोमवार की रात करीब दो बजे के आस पास हुई है। अपराधियों ने महिला की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेत की है। इसके साथ ही अपराधियों ने क्रूरता का परिचय देते हुए महिला के पेट के दोनों बगल चाकू से प्रहार किया है महिला के पेट के दोनो तरफ गहरे जख्म के निशान हैं। महिला का शव जहां से पुलिस ने बरामद […]

बिहपुर : बोले बिहपुर विधायक : प्लॉट छोड़ दें अपराधी, नहीं तो भोगेंगे ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जयरामपुर के ऐतिहासिक गुवारीडीह टीले को बचाने के लिये जलसंसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे धारा परिवर्तन और कटाव निरोधक कार्य का जायजा मंगलवार को बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने लिया है. मौके पर विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि गुवारीडीह बहियार में अपराधी चहल कदमी करते हैं. विधायक ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा प्लॉट खाली कर दें, नहीं तो निश्चित रूप से भोंगेंगे. उन्होंने कार्य कर रहे संवेदक को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे खुलकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. वह हमेशा से अपराधियों को सबक सिखाते रहे हैं और अगर अपराधी कुछ हरकत करते हैं तो निश्चित रूप […]

नवगछिया : सुभाष मंडल हत्याकांड मामले में पवन यादव सहित तीन गिरफ्तार||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : तेतरी गांव में मारपीट के बाद इलाज के क्रम में सुभाष मंडल की हुई मौत के मामले में नवगछिया पुलिस ने तेतरी निवासी पवन यादव, सागर यादव एवं अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना के शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि नो अप्रैल की देर थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद जख्मी हुए अधेड़ सुभाष मंडल की मौत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में दस अप्रैल को हो गई थी. घटना […]

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में 91 लोगो को किया गया जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 19550 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 91 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल 4550रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान पुलिस ने वाहन […]