Month: April 2021

रंगरा : रामनवमी और वासंतिक नवरात्र पर नहीं लगेंगे मेले

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा थाना में सोमवार को अंचलाधिकारी आशीष कुमार के नेतृत्व में रामनवमी और वासंतिक नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान भी मौजूद थे जबकि मौके पर बड़ी संख्या में अलग अलग गांवों के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी. अंचलाधिकारी ने कहा कि इस बार रामनवमी और वासंतिक नवरात्र में श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना है . पदाधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर इस बार मेला और जुलूस का आयोजन बिल्कुल नहीं होगा. लोग सादगी पूर्वक श्रद्धा भाव से पूजा करेंगे. मौके पर पदाधिकारियों ने सभी लोगों से मास्क को अपने दिनचर्या में शामिल करने का निर्देश दिया […]

पीएचसी नारायणपुर में 23 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच 108 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में सोमवार को 23 लोगों का कोरोना एंटिजन जांच किया गया संदिग्ध 108 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच में भेजा गया साथ ही कोरोना वैक्सीन का टीका 430 लोगों का लगाया गया है. जांच में पीएचसी नारायणपुर का एक निजी कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया. आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने बताया की संक्रमित कर्मी नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात के नारायणपुर गांव से है जिसे होम कोरंनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है इस प्रकार से नारायणपुर में कोविड 19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गया है लोगों से पीएचसी प्रभारी ने दो गज दुरी मॉस्क जरूरी का अपील किया है. DESK 04 B

नारायणपुर : बीडीओ ने मुखिया व पंचायत समिति के साथ की बैठक || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड कार्यालय नारायणपुर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने मुखिया एवं पंचायत समिति के साथ बैठक कर बीडीओ हरिमोहन पंचायत के विभिन्न गॉव मुहल्ले में जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त मिल चुका है उसे भवन बनाने बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए जनप्रतिनिधि से अपील किया साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ जिसे मिलना है उसे भी आवेदन करवाइए एवं पंचायत के सरकारी भवन में नल जल लगाना आवश्यक है जागरूक होकर सहयोग करने को कहा मौके पर पंचायत सचिव को पंचायत में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया एवं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ का भी आवेदन दिलवाने के साथ-साथ कोविड-19 के बचाव के प्रति भी लोगों को […]

गोपालपुर : हाल बेहाल है मनरेगा की योजनाओं का गोपालपुर में || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – गोपालपुर में सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा का हाल बेहाल है. विधान सभा चुनाव के पूर्व बडी मकंदपुर गाँव में पीसीसी सडक के किनारे पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट लगाया गया. परन्तु शिलापट में ना तो प्राक्कलित राशि दर्ज है और ना ही कार्य प्रारंभ करने व पूरा होने की तिथि अंकित है. शिलापट में किसी तरह की जानकारी अंकित नहीं है. ग्रामीण सह भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने बताया कि विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व जीर्णोद्धार के नाम पर उक्त पोखर का जंगल-झाड काटा गया था तथा मनरेगा के कर्मियों द्वारा बताया गया था कि पोखर की खुदाई कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. परन्तु उसके बाद किसी तरह का कार्य नहीं […]

नारायणपुर : मनोहरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी करीब 46 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक का मौत कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में हुआ.पुष्टि पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने देते हुए बताया की ग्रामीण चिकित्सक मूल रूप से मनोहरपुर का रहने वाला था जो निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में स्काई सेंटर क्लिनिक चला रहा था. कोरोना का लक्ष्ण आने पर पीएचसी में जॉच कराया गया था जॉच में उसका रिपोर्ट पॉच दिन पुर्व पॉजिटिव आया था होम क्वारंटीन में उपचार करवा रहा था लेकिन रविवार को सांस लेने में उसे परेशानी हुई तो वह रविवार को ही जेएलएनएमसीएच भागलपुर गया था.इलाज के दौरान उसका मौत हो गया.इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. DESK 04 […]

नारायणपुर : लोक गायक चेतन परदेसी ने लिया कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर द्वारा शिवधारी शुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा में कोविड 19 से बचाव के लिये शिविर लगा कर वैक्सिनेशन किया गया. वैक्सिनेशन अभियान में लोकगायक चेतन परदेशी, उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजीव नयन, चितरंजन तिवारी, दिलीप कुमार, धनंजय झा, मनोज कुमार निराला और शंकर दास समेत कई लोगों ने वैक्सिनेशन का फर्स्ट डोज लिया है. इस अवसर पर लोक गायक चेतन परदेसी ने कहा कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए उनके पास एक मात्र हथियार मास्क है. इसलिए जब भी अपने घर से बाहर निकले तो मात्र अवश्य पहने और सोशल […]

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में 80 लोगो को किया गया जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल दस हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 80 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल चार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान पुलिस […]