Month: April 2021

नवगछिया : ठेकेदार मिट्टी के जगह बालू की कर रहे हैं डंपिंग – जदयू नेता गुलशन मंडल ने दर्ज की आपत्ति||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बन रहे रिंग बांध निर्माण में मिट्टी की जगह बालू डंपिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत जदयू नेता सह गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन कुमार ने आपत्ति व्यक्त करते हुए संबंधित लोगों को जनहित में मनमानी न करने की बात कही है. गुलशन कुमार ने कहा कि जब ग्रामीण इस तरह के कार्य का विरोध करते हैं तो उन्हें केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. गुलशन ने कहा कि अगर इसी तरह गुणवत्ताहीन कार्य होता रहा तो निश्चित रूप से यह कार्य अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएंगे और इस्लाईलपुर के लोगों को एक बार फिर से बाढ़ और कटाव की त्रासदी का सामना […]

नवगछिया में कोरोना के रिकॉर्ड 60 नए मामले आये सामने ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में कोरोना भयावह रूप अख्तियार करता जा रहा है। ऐसी स्थिति में नवगछिया के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में कोरोना रोगियों के इलाज की व्यवस्था नहीं है। नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न सीएचसी, पीएचसी में हुए बुधवार को कोरोना जांच में रिकॉर्ड 60 कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान की गयी है। जिसमें गोपालपुर से 1, नवगछिया से 39,तेतरी से 5,पकड़ा से 1,नवगछिया थाना रोड 1,खगड़ा 1,नवगछिया आरोपीफ 1, श्रीपुर से 4 , रंगरा से 3, भवानीपुर से 2, मुरली से 1,मकनपुर से 1,और इस्माइलपुर लक्षमीपुर से एक संक्रमित रोगी की पहचान की गयी है। DESK 04

भागलपुर : बोले अजित शर्मा : अगर लॉकडाउन लगाना है तो जरूरतमंदों को नगद रुपया और राशन मुहैया कराए सरकार||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

पूरे देश के साथ- साथ बिहार और भागलपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के बीच सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के चर्चा के बीच बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत छोड़कर विश्व के सभी देशों ने इस महामारी से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए, जबकि पिछले 1 वर्षों में केंद्र सरकार के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया। जिसके कारण आज पूरे देश के साथ साथ बिहार में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही कांग्रेस विधायक ने सरकार से यह मांग की […]

भागलपुर में दवा का कालाबाजारी सूचना मिलने पर औषधि विभाग के द्वारा दवा दुकान में की गई छापेमारी ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दवा दुकानदारों के द्वारा दवा के कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ड्रग विभाग के संयुक्त निरीक्षक के द्वारा जीरोमाइल स्थित हनुमान मेडिकल हॉल में छापेमारी किया गया, संयुक्त औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान दुकानदार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के को लेकर उपयोग में आने वाले कई दवाओं के दाम ग्राहकों से ज्यादा वसूले जाने की बात स्वीकार की गई, इस दौरान ड्रग विभाग के द्वारा कई दवा और कागजात को सील करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई, औषधि विभाग के द्वारा लगातार दवाओं के कालाबाजारी पर रोकथाम को […]

स्फोटाचार्य का मैसेज आपके लिए है महत्वपूर्ण जरूर पढ़ें ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभारतDESK 040

स्फोटऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है . परन्तु अनजाने में आप अत्याचार का सहयोग कर रहे हैं . आप तो विद्वान हैं और यह भी जानते होंगे कि मास्क लगाने से हमारे शरीर में ओक्सिजन की मात्रा कम होगी और जब ओक्सिजन की मात्रा कम होगी तो शरीर का तापमान भी बढ़ेगा और जब शरीर का तापमान बढ़ेगा तब शरीर में नियंत्रित कोविड की मात्रा में वृद्धि भी होगी और तब हम कोरोना पॉजिटिव हो जायेंगे . इसलिए पिछले साल के अनुपात में इस साल अधिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं कारण यही है कि लोगों ने लगातार एक वर्ष तक मास्क का प्रयोग किया है . WHO का ये खेल बहुत खतरनाक चल रहा है, लोगों को पहले मानसिक रूप […]

बिहपुर में 10 तो गोपालपुर के करचीरा में मिला 24 कोरोना पॉजिटिव // GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस  लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें . जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर  से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष  झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप गोपालपुर – […]

भागलपुर : बमबाजी करना कुख्यात अपराधी को पड़ा महंगा ,स्थानीय लोगों ने की जमकर पिटाई ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में अपराधी के द्वारा को बमबाजी करना महंगा पड़ा और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, दरअसल बरारी थाना क्षेत्र के बडगाछ चौक के समीप कुख्यात अपराधी अभय यादव अपने सहयोगियों के साथ नशे में धुत होकर पहुंचा और दहशत फैलाने के उद्देश्य से अजीत कुमार के घर पर बम बाजी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया, बम विस्फोट के बाद स्थानीय लोग दहशत के बीच अपने अपने घरों से निकले और जैसे ही अपराधी अभय यादव को देखा, लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी अभय यादव को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है. ,जहां […]

नवगछिया सब्जी मंडी और मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

एसडीपीओ और एसडीओ ने धारा प्रभावी होने के बाद मंडी का लिया जायजा कोरोना को देखते हुए धारा 144 का सख्ती से होगा पालन, उलंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई नवगछिया – एक तरफ नवगछिया अनुमंडल में लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट और दूसरी तरफ बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गृह विभाग के सचिव के आदेश के आलोक में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने दंड प्रक्रिया संहिता में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नवगछिया बाजार के सब्जी मंडी और नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दिया है। मालूम हो पिछले कई दिनों से इन दोनों जगहों पर अत्यधिक भीड़ जुट जाने का मामला प्रकाश […]