Month: April 2021

नवगछिया : खिरनय नदी अतिक्रमण करने वालों को जल्द होगी नोटिस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया की ऐतिहासिक खिरनय नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नदी को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नवगछिया अंचल स्तर से चल रही नापी की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है. अंचल स्तर से खिरनय नदी की जा रही नापी में जिनके द्वारा खिरनय नदी का अतिक्रमण किया गया है उसे चिन्हित भी कर लिया गया हैं. नवगछिया के अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने बताया कि खिरनय नदी नापी के कार्य लगभग अंतिम चरण में है. नदी के अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है. अंचल स्तर से उन सभी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. नापी का शेष कार्य भी जल्द पुरा कर लिया जाएगा और […]

बिहपुर : रामनवमी पर शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नही निकलेगा जुलूस ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को झंडापुर ओपी थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पुजा एंव रमजान को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया . बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप एंव दारोगा हरिकिसोर सिंह ने किया .इस मौके पर बताया गया की कोरोना बड़ी तेजी बढ़ रहा हैं . जिसको लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का हर हाल मे पालन करना हैं . रामनवमी में कोई जुलूस नही निकलेगा . मंदिर मे पुजारी पुजा कर सकते हैं .पर कोई मेला व भीड़भाड़ नही लगेगा . पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी . किसी प्रकार के अफवाह नही फैलाएं . रामनवमी व चैती दुर्गा पुजा शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं वही रमजान को महजिदों में […]

गोपालपुर : विशेष टीकाकरण के मौके पर भी उपस्वास्थ्य रतनगंज में 12 बजे दिन तक लटका रहा ताला|| GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को महात्मा फूले के जन्मदिन के मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव हेतु कोविशील्ड का टीका विशेष रूप से सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाना था. परन्तु पीएचसी गोपालपुर के अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र रतनगंज का ताला बारह बजे दिन तक लटका हुआ था. जबकि टीका लगवाने हेतु ग्रामीण सुबह नौ बजे से ही उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आने लगे थे. स्थानीय सुकटिया बाजार निवासी राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने घंटों इंतजार के बाद इसकी सूचना गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सिविल सर्जन भागलपुर को दिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र पदस्थापित एएनएम कभी समय पर नहीं आती हैं. ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी लिखित व […]

नवगछिया के सिमरा गांव में पैसे लेन देन के विवाद में बजाज फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सिमरा गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को सिमरा निवासी बजाज फाइनेंस के कर्मी 27 वर्षीय युवक आलोक झा उर्फ आकाश की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने आकाश के लिलाट के दायीं तरफ एक गोली मारी है जबकि उसके चेहरे पर कई जख्म के निशान भी हैं. मृतक का शव सिमरा स्थित उसके घर से महज 200 मीटर दूर एक बगीचे से बरामद किया गया है. घटना स्थल से मृतक की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल और आकाश का दोस्त गांव के ही चिक्कू टाइगर नाम युवक की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद किया है और मृतक के जेब से उसका […]

नवगछिया : भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : संजय कुमार यादव उर्फ संजय कुमार जो लघु सिंचाई विभाग के कर्मचारी की पुलिस हिरासत में होने के विरोध में शनिवार को भाकपा माले कदवा इकाई ने उसके खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकपा माले नेताओ ने मांग किया है कि उनके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा मिले. उनको सरकारी नौकरी मिले. माले नेताओ ने कहा कि पूरन झा प्रशिक्षु एसपी प्रमोद शाह थाना अध्यक्ष बरारी द्वारा लाठी से पीट कर उसकी हत्या की गई है उन पर 302 का मुकदमा चले और उनकी गिरफ्तारी हो. दूसरी तरफ शुक्रवार की रात तेतरी गांव में सुभाष मंडल, संजय मंड, वीरमा देवी, शोभा देवी, रूपा कुमारी, वगैरह पर अपराधियों ने घर में घुसकर के पीटा और सुभाष मंडल का […]

नवगछिया : युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : युवा अधिवक्ता कल्याण समिति नवगछिया के द्वारा नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ नवगछिया के अध्यक्ष जयनारायण यादव एवं महासचिव सुरेंद्रनारायण मिश्र को जीत की हार्दिक बधाई दी है. साथ ही नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव कुंदन चौधरी, नंदलाल यादव, उदयकांत कुमर, सहायक सचिव श्यामल किशोर श्यामल, अमित झा, ओम प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र झा, वरीय कार्यकारिणी समिति सदस्य परमानंद साह, कमलेश्वरी पंडित, सुभाष चंद्र ठाकुर, किशोर झा, राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष तपेश कुमार झा, श्रीकिशोर झा, चंद्रभानु सिंह, . कार्यकारिणी सदस्य ललन कुमार मंडल, रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार साह, उमेश गुप्ता, प्रकाश चंद्र यादव, कृष्णदेव राय, पुस्तकालय अध्यक्ष ओम प्रकाश झा द्वितीय, अंकेक्षक जयनारायण यादव तृतीय, बीरबल कुमार सिंह, निगरानी समिति सदस्य राजकिशोर पोद्दार, सुमित कुमार डिडवानिया, मनोज कुमार को हार्दिक […]

नवगछिया : बहतरा में सुखद सत्संग का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : खरीक प्रखंड के बहतरा हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को सुखद सत्संग का आयोजन किया गया. बहतरा में आयोजित राष्ट्रीय सत्संग में साहेब जी महाराज का आगमन हुआ है. सत्संग के दौरान उनके द्वारा दिए गए प्रवचन को श्रद्धालुओं ने सुना. सत्संग को सुनने दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु पहुचें हुए थे. बाबा का अमृत वाणी सुनकर श्रद्धालु भावविभोर होकर आनंदित हो गया. सत्संग में पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि गगन चौधरी और आलोक नाथ यादव ने सत्संग सुनने के लिए पहुचें. इस आयोजन में बहतरा गांव के सभी युवा एवं बुद्धिजीवी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. DESK 04 B

नवगछिया : पीएचसी के दो स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच लोग कोरोना संक्रमित||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में शनिवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद के दो स्वास्थ्य कर्मी, नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के एक कर्मी, नवगछिया शहर का एक युवक एवं धोबिनिया कि एक महिला शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन कीट से किए गए जांच में सभी चारो की रिपोर्ट पोजेटिव आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. DESK 04

नारायणपुर : टेंपो ने खड़ी हाईवा में मारी टक्कर,दो जख्मी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 नन्हकार ढाला के पास शनिवार को दोपहर बाद नवगछिया से नारायणपुर की और जा रही तेज रफ्तार टेंपो ने अचानक एनएच किनारे खड़ी हाइवा में अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया मौके पर पहुंची बिहपुर पुलिस की गश्ती वाहन के साथ सअनि गजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ जख्मी भागलपुर जिला के मोहद्दीपुर निवासी राजन कुमार एवं उनके रिश्तेदार बांका जिला के शंभूगंज थाना के मोहन कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने दोनों जख्मी को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए […]

गोपालपुर के सैदपुर में बनेगा फूटबॉल स्टेडियम ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर उच्च विद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत 1,16,06,927 रूपये की लागत से फूटबॉल स्टेडियम का निर्माण होगा. इस बाबत मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के अथक प्रयास से इस स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. स्टेडियम निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित हो चुकी है और बहुत जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्टेडियम के निर्माण से बड़े टूर्नामेंट होंगे और स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अपार अवसर मिलेंगे. DESK 04