Month: April 2021

गोपालपुर : डिमाहा गांव में एक ही परिवार के पाँच लोग करोना संक्रमित || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – डिमाहा गांव में संक्रमित युवक के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार ने बताया कि शनिवार को डिमाहा के संक्रमित युवक के संपर्क में रहने वाले परिजनों व अन्य ग्रामीणों की जाँच करने पर एक ही परिवार के पाँच लोग संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमित लोगों को होम कोरंटीन करते हुए इलाज की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को 360 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया तथा 125 लोगों की जाँच आरटीपीसीआर से तथा 106 लोगों की जाँच एनटीजन किट से किया गया. गोपालपुर पुलिस ने सात बजे शाम […]

गोपालपुर : भूमि विवाद के चार मामलों में से दो मामलों का आपसी सहमति से निपटारा || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – शनिवार को गोपालपुर थाना परिसर में संयुक्त सुनवाई में चार भूमि विवाद के मामले में से दो मामलों का निष्पादन आपसी समाधान से किया गया. यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने देते हुए बताया कि बडी मकंदपुर के दर्शन पंडित व बबलू गोस्वामी के विवाद में बबलू गोस्वामी के अनुपस्थित रहने के कारण विवाद की सुनवाई नहीं हो सकी तथा रतनगंज के लखन लाल पंडित वगैरह के पंचौं के साथ बैठकर बटवारा नामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. तिनटंगा करारी की अनिला देवी बनाम मुकेश पास व नवटोलिया के पंकज कुमार बनाम ब्रह्मदेव सिंह का आपसी सहमति से निपटारा कर दिया गया. DESK 04 B

बिहपुर थाने में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार और बिहपुर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की कि मौके बिहपुर थाने के एसआई राघव कुमार सिंह, उपेन्द्र मुखिया, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे. मौके थानाध्यक्ष रामेश कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी में न है जुलूस निकलागा न ही मेला लगेगा. चैती दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापित होगा कोरोना गाइडलाइन से साथ पूजा किया जाएगा. मोकै पर महंत नवल किशोर दास, राजनीतिक प्रसाद सिंह, मो. इरफान आलम, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, सरपंच शरबन कुमार, मुखिया पति पवन साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : होटल व मेडिकल छोड़ कर सात बजे तक सभी दुकानें रहेंगी बंद : एसपी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज को मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. शहर में लोगों की भीड़ ना लगे इसको लेकर शनिवार की संध्या समय एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित नवगछिया थाना की पुलिस नवगछिया बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने संध्या 7:00 तक दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानें बंद कर लेने का निर्देश दिया. पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कई दुकानदारों को मौके पर दुकान खुली पाए जाने पर उसे बंद करवाया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थिति में व्यापक सावधानियां बरतने की […]

नवगछिया : दोस्तों के बीच पैसा बना दरार और तल्ख हो गए रिशते ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक जीएस न्यूज़ नवगछिया – आकाश झा और चिक्कू मिश्रा की दोस्ती ऐसी थी कि हमेशा साथ साथ रहते थे. एक दूसरे के घर जाना, चाय नाश्ता और खाना एक साथ करना, दोनों की आदतों में शुमार था. जबसे चिक्कू ने आकाश को बजाज फाइनेंस में काम पर लगाया तब से दोनों की दोस्ती और परवान चढ़ी. लेकिन दोनों की दोस्ती में पैसों में दरार डाल दिया. दोनों के रिश्ते यहां तक तल्ख हो गए नौबत गोलीबारी की हो गई. ग्रामीणों का कहना है पिछले दिनों दोनों के बीच फायरिंग होने की भी बात सामने आई है. आकाश के परिजनों का कहना है कि आकाश हमेशा अपने दोस्त को हल्के में लेता था लेकिन दूसरी तरफ […]

नवगछिया : विधायक गोपाल मंडल ने थानाध्यक्ष से पूछा घटना के वक्त आपको फोन किया गया आप सोए थे क्या ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – तेतरी में किसान सुभाष मंडल की मौत मामले में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने मील टोला नवगछिया के पास थानाध्यक्ष से पूछा कि जिस वक्त मारपीट हो रही थी उस वक्त आपको फोन किया गया तो आपने फोन नहीं उठाया, उस समय आप सोए थे क्या ? इस पर नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार जी ने जवाब दिया कि मुझे फोन नहीं किया गया था. फोन नवगछिया के पूर्व थानाध्यक्ष को किया गया था. उसे जब फोन किया गया तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए थे. सुभाष मंडल हत्याकांड मामले में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर मायागंज में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस पर कई गंभीर सवाल खड़े […]

नवगछिया : मारपीट के बाद घायल हुए अधेड़ की इलाज के क्रम में मौ’त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में शुक्रवार को देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद जख्मी हुए अधेड़ सुभाष मंडल की मौत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार को हो गई है. घटना की बाबत मारपीट में ही घायल हुए गौतम कुमार के फर्द बयान के आधार पर तेतरी निवासी विनय यादव, पवन यादव, मंगल यादव, गोविंद कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, सागर कुमार, नवल कुमार, चुन्नू यादव मनीष कुमार को नामजद किया गया है. गौतम यादव ने अपने बयान में कहा है कि उसके घर के पास सुभाष मंडल का बांस रखा हुआ था. विनय यादव, पवन यादव और मंगल यादव एक ट्रैक्टर (बीआर 10 जी 7477) लेकर […]

बिहपुर : पीएचसी में कोरोना रोगी की मौत, परिजनों ने लगाया एम्बुलेंस नहीं देने का आरोप || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पीएचसी में शनिवार को एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि मिल्की गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद वह बिहपुर पीएचसी आया था. चिकित्सकों को शक होने के बाद उसका कोरोना चेक करवाया गया. जांच के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला. मरीज की हालत अत्यधिक खराब थी. परिजन बार बार पीएचसी से एम्बुलेंस की मांग करते रहे लेकिन पीएचसी द्वारा एम्बुलेंस नहीं दिया गया. अंततः मरीज की जान चली गयी. परिजनों का आरोप है कि अगर समय से उनलोगों को एम्बुलेंस मिल जाता और मरीज भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. दूसरी तरफ पीएचसी […]