Month: April 2021

रंगरा : वर्ष 2017 के पांच अग्निपीड़ितों को दिया गया ₹9800 चेक || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा के सोहोड़ा गांव में वर्ष 2017 में हुए आग लगी के पीड़ित छः पीड़ित परिवारों में पांच को कुल मिलाकर ₹49000 का चेक रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने शुक्रवार को दिया है. जानकारी मिली है कि सोहोड़ा गांव के बिशो यादव, सुबोध सिंह, शेखा देवी, कल्पना देवी, दुलारी देवी कुल मिला कर पांच परिवार में प्रत्येक को ₹9800 का चेक दिया गया है. जानकारी देते हुए सोहोड़ा के सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में हुए आगलगी में शंभु यादव का भी घर जल गया था लेकिन उनका आवेदन खो जाने के करण वे इस लाभ से वंचित रह गए थे. शंभु यादव को मुआवजा दिलवाने के लिये पुनः अंचलाधिकारी को मुआवजा दिया […]

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में 162 लोगो को किया गया जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 17600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 162 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल 81 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान […]

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता जयनारायण यादव एवं महासचिव पद पर अधिवक्ता सुरेंद्र नारायण मिश्रा विजई हुए. निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा ने संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के विजयी होने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दिया. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. सभी कुल 510 मतदातओं में 419 मतदाओं ने अपना मतदान किया. संध्या पांच बजे से मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की गई. उन्होंने उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर विजई हुए अधिवक्ता जयनारायण यादव को कुल 278 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर अधिवक्ता राकेश चौधरी को 128 मत प्राप्त हुए. […]

नवगछिया : अजय यादव हत्याकांड में सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – भवानीपुर निवासी अजय यादव हत्याकांड मामले में दूसरे दिन भी पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. दूसरी तरफ परिजनों ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. इधर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा है कि किसी भी हालत में इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. नवगछिया एसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे हैं जबकि टीम ने रंगरा, नवगछिया, परवत्ता, गोपालपुर पुलिस के तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. नवगछिया के एसपी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अजय यादव […]

नारायणपुर में पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के पॉच गांव से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित नारायणपुर में पाया गया है. पुष्टि करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि पॉच में से एक पीएचसी नारायणपुर का लैब टेक्नीशियन है. मधुरापुर बाजार से दो निजी क्लीनिक से तीन कर्मी समेत एक नगरपारा गॉव से शामिल है कोरोना संक्रमित व्यक्ति वीरबन्ना,नगरपारा,मनोहरपुर,मधुरापुर टेक्नीशियन चकरामी गॉव का है पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने बताया की लैब टेक्नीशियन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 9 फरवरी को लिया था .दूसरा डोज उसने दस मार्च को लिया था लेकिन 6 अप्रैल को उसे कोरोना का लक्ष्ण शरीर में दिखने लगा तो उसने पीएचसी नारायणपुर जॉच कराया.जांच के क्रम में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया […]

नारायणपुर : बलाहा गंगा घाट पर डुबने से सहेन्द्र की मौत || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के गंगा नदी बलाहा घाट नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे बलाहा निवासी सहेंद्र यादव (62)भैस के साथ प्रतिदिन की तरह तैरकर गंगा नदी पार करते समय बीच गंगा में सॉस फुलने से डुबकर मौत हो गया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे मुखिया नरेंद्र कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,नारायणपुर सीओ अजय सरकार भवानीपुर पुलिस के एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव ढूंढने का प्रक्रिया शुरू की दो घंटे की मशक्कत बाद सहेंद्र यादव का शव गंगा नदी से बाहर निकाल पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा.विनोद कुमार ने मृत घोषित किया और भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]

नवगछिया : औषधि निरीक्षक ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाओं को किया गया जब्त || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : ड्रग्स विभाग द्वारा गुरुवार को देर रात नवगछिया के तेतरी जीरो माइल में की गयी छापेमारी में एक शंभु सिंह के मार्केट कम्प्लेक्स के प्रथम तल पर संचालित तेतरी निवासी कुमार शानू की दवा दुकान से भारी मात्रा में दवाओं के साथ साथ कई तरह की प्रतिबंधित दवा और प्रतिबंधित कंफ सिरप भी जब्त कर लिया है. जबकि मौके से ही दुकान के संचालक कुमार शानू को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की बाबत औषधि निरीक्षक भागलपुर जितेंद्र कुमार सिन्हा ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि औषधि नियंत्रक भागलपुर द्वारा गठित टीम ने उक्त कार्रवाई की है. इधर नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए शानू कुमार को न्यायिक […]

ढोलबज्जा अस्पताल में, 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर बांटे गए दवाईयां || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 04 B0

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, एपीएचसी केंद्र ढोलबज्जा में, शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वहां के तीनों पंचायतों से पहुंचे करीब 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर दवाई का वितरण किया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, एचबीएसएजी, बीडीआरएल, ब्लड ग्रुप, यूरीन सुगर व यूरीन एल्गोविन सहित अन्य प्रकार की जांच किया गया. जहां नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने मौके पर पहुंच कर मरीजों का हाल-चाल भी जाना. पूछताछ के दौरान डॉ वरूण कुमार ने बताया है कि- इलाके की मरीज को जांच कराने के लिए कहीं जाना नहीं पड़े, उसके लिए एपीएचसी ढोलबज्जा में प्रत्येक महीने के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच और दवाईयां की भी सुविधा […]