Month: April 2021

भागलपुर : इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल छात्राओं द्वारा एसएम कॉलेज में दिए जा रहे धरना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर, दिया उचित कार्रवाई का भरोसा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के एसएम कॉलेज का मुख्य गेट जाम कर पिछले 24 घंटे से धरना और प्रदर्शन कर रहे इंटर के फिजिक्स प्रैक्टिकल में फेल छात्राओं से मिलने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार पहुंचे और उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुये धरना तुडवाया, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया है, और उन्हें छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए 1 सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है, दरअसल इंटर की छात्राओं ने फिजिक्स विषय के प्रैक्टिकल में जानबूझकर फेल कर दिए जाने का आरोप लगाते पिछले 24 घंटे से धरना देते हुए कॉलेज प्रशासन […]

रंगरा में 12 लोग मिले कोरोना संक्रमित, स्थिति भयावह ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में गुरुवार को किए गए कोरोना जांच में कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी देते हुए रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि 11 कोरोना संक्रमित लोग मसुदनपुर वैसी गांव के हैं जबकि एक संक्रमित व्यक्ति मंदरौनी गांव का है. जानकारी दी गई है कि गुरुवार को रंगरा पीएचसी में कुल मिलाकर 239 लोगों का कोरोना चेक किया गया था जिसमें 125 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को ही घोषित कर दी गई. डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 114 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को दी जाएगी. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन अभियान में भी […]

नवगछिया : जहां मारी थी गोली वहीं पर किया गया अजय का दाह संस्कार||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – देर शाम ढाबा बनाने के लिए अर्धनिर्मित भवन के पीछे अजय यादव का दाह संस्कार किया गया. यह वही अर्ध निर्मित भवन है जहां पर अजय यादव को गोली मारी गई थी. परिजनों ने अजय यादव का दाह संस्कार कर उसके अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए सुरक्षित रख लिया है. आमतौर पर नवगछिया और आसपास के इलाके में यह प्रथा प्रचलित है कि मरने के बाद मृतक की लाश को उसके परिजन गंगा घाट पर ले जाते हैं और गंगा घाट पर ही दाह संस्कार करते हैं, लेकिन अजय यादव के शव का दाह संस्कार गंगा से कोसों दूर किया गया. भवानीपुर के बुद्धिजीवी और पुलिस महकमे के भी कुछ पदाधिकारी मृतक अजय यादव […]

नवगछिया : महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर ही होगा कोरोना जांच || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

कोविड-19 जांच को लेकर एसडीओ ने गठित किया टीम सप्ताह में रविवार, सोमवार एवं गुरुवार को महाराष्ट्र से नवगछिया पहुंचती है ट्रेन नवगछिया : कोरोना वैश्विक महामारी के मामलों में एक बार फिर से हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से सख्ती बढ़ा दी गई है. कोविड के नए मामले लगातार सामने आने के बाद दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों पर भी निगरानी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही खास कर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की मोन्टेनरिंग की जा रही है. इसको लेकर नवगछिया स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों का कोविड 19 जांच की व्यवस्था की गई है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश […]

नवगछिया में नो लोग कोरोना संक्रमित || GS NEWSD

UncategorizedकोरोनानवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया में गुरुवार को भी एक साथ 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में छह व्यक्ति नवगछिया शहर के पोस्टऑफिस रोड में बनाए गए माइक्रो कंटेमेंट जॉन क्षेत्र के ही है. संक्रमित लोगो मे एक 80 वर्षीय पुरूष, 70 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला एवं 10 वर्ष का बालक शामिल हैं. एक ढोलबज्जा पंचायत के 41 वर्षीय पुरूष, साहू परबत्ता के 35 वर्ष के पुरूष एवं डिमह पंचायत के 24 वर्ष का युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया […]

नवगछिया पैसे के लेनदेन को लेकर हुए मारपीट में दो महिला व एक बालक घायल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पुनमाप्रतापनगर पंचायत में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. मारपीट में घायल हुए सभी लोगों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। घायलों में पूनमाप्रतापनगर पंचायत के अभिषेक कुमार 13 वर्ष पिता अजय साह, अभिषेक की मां प्रमिला देवी एवं मुन्ना साह की पत्नी चांदनी देवी शामिल है. घायल महिला ने बताया कि आशा देवी पति किसुन साह के घर पर बंधन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है. जहां से कुल 12 महिलाओं ने 30000 का लोन लिया था. लोन की राशि हम लोगों द्वारा चुकता कर दिया गया था. लोन का अंतिम किस्त दो भी हम लोगों द्वारा दे दिया गया था. […]

नवगछिया : बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान सेआज||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

अध्यक्ष पद पर तीन एवं महासचिव पद पर छह प्रत्याशि है चुनाव मैदान में नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर गुरुवार को सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को चुनाव को लेकर मतदान आरंभ कर दिया जाएगा. निर्वाचित पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी जो संध्या चार बजे तक चलेगी. चुनाव में कुल 510 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पांच बजे से मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. मालूम हो कि बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 50 अभ्यर्थि चुनाव में शामिल […]

नारायणपुर : रामनवमी एवं चैत्री दुर्गा पूजा के लिए शांति समिति बैठक || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष रमेश साह की अध्यक्षता में चैत्री नवरात्र एवं रामनवमी के लिए शांति समिति का बैठक किया गया.बैठक में बीडीओ हरीमोहन कुमार एवं सीओ अजय सरकार ने पुजा कमिटी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से अपील किया की कोराना महामारी को लेकर कोराना गाइड लाइन अनुसार निर्णय किसी भी परिस्थिति में चैत्री नवरात्र पर मेला नहीं लगाया जाएगा जिसमें सहयोग करें साथ ही रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को नहीं निकालें साथ ही मंन्दिर में पुजा दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मॉस्क अवश्य लगावें मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया इशो यादव, पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली,बैरिस्टर सिंह, अरुण पासवान,पिंटू यादव,रणधीर मंडल पवन सिंह,अरविंद चौधरी जवाहर शर्मा […]