Month: April 2021

नवगछिया : मैट्रिक की परीक्षा में 473 अंक एवं गणित विषय में 100 में 100 अंक लाने वाले साहू परबत्ता उच्च विद्यालय के छात्र अभीनाष को नवगछिया एसपी ने दी बधाई || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रतिनिधि : मैट्रिक की परीक्षा में 473 अंक एवं गणित विषय में 100 में 100 अंक लाने वाले नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत साहू परबत्ता उच्च विद्यालय के छात्र अविनाश कुमार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अविनाश को प्रेरित करते हुए कहा कि इनके कठिन परिश्रम एवं लगन के फल स्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है. उम्मीद करता हूं कि भविष्य में राज्य स्तर पर नवगछिया का नाम रोशन करेंगे. वहीं दूसरी ओर वर्तमान शिक्षा के बदलते स्वरूप पर कहा कि आज भी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कई ऐसे होनहार और परिश्रमी छात्र हैं जो अपने समाज, जिले और राज्य का नाम […]

गोपालपुर : घायल बाइक सवार को गोपालपुर पुलिस ने इलाज हेतु पहुंचाया अनुमंडलीय अस्पताल || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी भोलू मंडल अपने घर से बाइक से अभिया गाँव के रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी 14 नंबर सडक पर गोसाईंगाँव व मालपुर गाँव के निकट दुर्घटना होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान गश्ती पर निकले गोपालपुर पुलिस ने घायल भोलू को उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में उजानी निवासी मोहम्मद अंजार घायल हो गए उनका प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. DESK 04 B

पीएचसी नारायणपुर में विधायक शैलेंद्र ने पत्नी के संग लगया कोरोना वैक्सीन का टीका || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर -पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई.कुमार शैलेंद्र पत्नी सुमन देवी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज एएनएम शबनम कुमारी द्वारा लगाया गया.आश्य की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ.विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अवलोकन कक्ष में रखा गया. परिणाम सकारात्मक आया मौके पर पीएचसी परिवार द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया साथ ही पीएचसी के समस्या के बारे में विधायक को अवगत कराया.जिस पर विधायक ने आश्वस्त किया की पीएचसी नारायणपुर एवं खरीक पीएचसी को सामुदायिक अस्पताल बनाया जाएगा. इसकी स्वीकृति मिल गई है. साथ ही महिला डॉक्टर एवं एंबुलेंस भी मिलेगा. मौके पर हेल्थ स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, दिनेश यादव, महेंद्र सिंह कुशवाहा, शशिभूषण […]

नारायणपुर : चकरामी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में धार्मिक और समाजिक अंतरभावना की प्रेरणा दिया || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के ब्राह्मण टोला चकरामी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन अयोध्या के कथावाचक शशिधराचार्य जी महाराज ने प्रवचन कथा में ध्रुव जी एवं भगवान शिवशंकर की कथा सुनाई और लोगो को मन और कर्मों को स्वच्छंद रखने के लिए काफी चर्चा की जिसमे उन्होंने बताया की जीवन में संतो का साथ अवश्य करें साथ ही लोगों को सामाजिक और धार्मिक अंतरभावना रखने की प्रेरणा दी भागवत कथा में आसपास के महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश झा, बंटी झा, साकेत,शन्नी, सुजीत झा, बरूण झा सहित कमिटि के अध्यक्ष टिंकू झा, उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, सचिव मणिकांत झा, कोषाध्यक्ष रूपेश झा सहित […]

नवगछिया में विद्युत आपूर्ति चरमराई, दो दिनों से स्थिति खराब || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया में बिजली आपूर्ति की स्थिति विगत दो दिनों से बदहाल हो गयी है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. मंगलवार और बुधवार को दिन भर बिजली बिना किसी सूचना के गायब रही. दो दिनों तक दिन में महज एक से दो घंटे ही बिजली दी जा रही है. नवगछिया के स्थानीय भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि बिना किसी सूचना के बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान हो जाते हैं. वे लोग प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों से मामले की शिकायत करेंगे. इधर नवगछिया शहरी क्षेत्र के जेई प्रशांत कुमार ने कहा कि आपूर्ति बढ़ जाने के […]