Month: April 2021

भागलपुर में प्रधान सचिव का एक्शन, हटाये गए मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक भगत, डॉ असीम कु. दास को मिला प्रभार ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर:- अभी अभी भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर (मायागंज अस्पताल) अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ उन पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव मायागंज अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने कई वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कोविड मरीजों के परिजन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के थे। साथ ही उन्होंने कई कमियां भी पाई थी। इसके बाद उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि कार्रवाई होगी। इस बयान के महज कुछ ही घंटे बाद प्रधान सचिव ने एक्शन लिया […]

खरीक : लोकमानपुर में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस ||GS NEWS

उपलब्धिबिहारDESK 04 B0

खरीक – खरीक प्रखंड के लोकमानपुर गांव में बूथ न. 172, 173, 174 और 175 पर विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र के नेतृत्व में पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर विधायक ने सभी कार्यक्रताओं को पार्टी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और विभिन्न जगहों पर अपने संबोधन में कहा कि अनेकों उतार-चढ़ावों में भी विचारधारा के मार्ग पर अनवरत संघर्षशील रहते हुए हमने विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल बनने तक के सफर को तय किया. अनेकों राष्ट्रहित एवं गरीब-कल्याण की योजनाओं को बनाने के साथ-साथ हमने अपने उद्धभव काल के संकल्पों को भी पूरा किया. विधायक ने कहा कि भाजपा के 41वें स्थापना दिवस पर मैं सभी कार्यकर्ताओं से कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में आदरणीय प्रधानमंत्री […]

भागलपुर : टीकाकरण कराने आए लोगों ने चोर दरवाजे से प्रवेश कराकर टीका लगाए जाने का आरोप लगाकर जमकर काटा बवाल||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर इन दिनों पूरे प्रदेश के साथ-साथ भागलपुर में भी टीकाकरण का चौथा दौर चल रहा है, इस दौरान 45 वर्ष या उससे अधिक के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाया जा रहा है, भागलपुर के मोहदीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों ने. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अपने परिजनों और शुभचिंतकों को चोर दरवाजे से टिका दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा, जिसके बाद बब्बरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रचना कुमारी ने बताया कि उनके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण […]

भागलपुर : माइक्रो कंटेंमेंट जोन में खुला था मॉल, किया गया सील || GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कोविड – 19 के बढ़ते प्रकोप के बीच नवगछिया शहर को माइक्रो कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिए जाने के बाद भी शहर में एक मॉल खुला था. मामले में कार्रवाई करते हुए नवगछिया के एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार ने नवगछिया के महाराज जी चौक स्थित सिटी कार्ट मॉल को सील कर दिया है. दूसरी तरफ पदाधिकारियों ने पूर्णिया से भागलपुर जा रही एक बस को भी जब्त कर लिया है. शहर में अखिलेश कुमार एवं डीएसपी हेडक्वार्टर असरार अहमद के नेतृत्व में बुधवार को जांच अभियान चलाया गया था. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नवगछिया के सिटी कार्ट मॉल को सील किया गया है. जांच अभियान के दौरान मॉल में 10 से 15 के संख्या में व्यक्ति […]

नवगछिया में महदतपुर एवं उजानी में दो लोग कोरोना संक्रमित || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया में बुधवार को महदतपुर गांव के वार्ड दो की एक 35 वर्षीय महिला एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात उजानी निवासी 32 पुरूष के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दोनों गांव में माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया गया है. संक्रमित पाए गए व्यक्तियों का घर सील कर दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संक्रमित पाए गए व्यक्ति के घर को केंद्र बनाते हुए आस पास के के एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्ड नंबर सात उजानी के संक्रमित पाए व्यक्ति के घर के पास की वाली गली एवं महदतपुर के वार्ड दो के संक्रमित व्यक्ति के घर के पास की गली व सड़क को […]

भागलपुर : पूरे प्रदेश में पुलिस बेलगाम, जनप्रतिनिधियों का भी नहीं होता है बिहार में सम्मान, आरसीपी टैक्स लगाकर बिहार में हो रहा है शराब का कारोबार, मुख्यमंत्री भी आएंगे जद में अजीत शर्मा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

– कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने एक बार फिर बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मास्क चेकिंग और वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी नहीं किए जाने की बात अजीत शर्मा ने कही है, वहीं शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब के कारोबार को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को टैक्स दिए जाने की जानकारी उन्हें प्राप्त होने की बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी […]

नवगछिया, रंगरा और गोपालपुर से मिले छह लोग कोरोना संक्रमित|| GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोरोना रोगियों की पहचान होने का सिलसिला लगातार जारी है. रैपिड एंटीजन किट से बुधवार को कुल 81 लोगों का कोरोना जांच किया गया था. जिसमें नवगछिया शहर के स्टेशन रोड, वार्ड नंबर 18, गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव, मकंदपुर, नवगछिया के तेतरी और रंगरा के मधुसुदनपुर वैसी में एक – एक कोरोना संक्रमित रोगी की पुष्टि हुई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की पुष्टि की है. अनुमंडल अस्पताल में 119 लोगों का सैम्पल लैब भी भेजा गया है. शराब के नशे गिरफ्तार युवक निकाला कोरोना संक्रमित नवगछिया : नवगछिया पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात शराब की नशे की हालत में गिरफ्तार युवक कोरोना पोजेटिव निकला. गिरफ्तार युवक की […]

ढोलबज्जा : युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर नवीन कुमार निश्चल को अंग वस्त्र से किया सम्मानित||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : नवगछिया युवा जदयू के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर नवीन कुमार निश्चल को युवा जदयू नेता मुरारीलाल मंडल और प्रशांत कुमार कन्हैया ने उनके आवास गुंजन भवन कासिमपुर कदवा पहुंचकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया है. इस मौके पर शशि कुमार पोद्दार सहित कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे. युवा जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि- छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल को दल के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठता और सेवाभाव को देखकर उन्हें युवा जदयू नवगछिया के जिलाध्यक्ष पद का कमान सौंपा गया है. ये समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े सम्मान और हर्ष की बात है. DESK 04

नवगछिया एसडीओ ने रंगरा में चलाया मास्क चेकिंग अभियान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को नवगछिया एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार रंगरा के विभिन्न जगहों पर चलाये गए मास्क चेकिंग अभियान में मास्क नहीं पहने कुल 74 लोगों से जुर्माना वसूला किया गया है. मास्क जांच के क्रम में नवगछिया के एसडीओ अखिलेश कुमार ने लोगों को कोरोना से बचने के लिये मास्क का उपयोग करने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया. रंगरा के चापर चौक, रंगरा चौक, कटरिया स्टेशन चौक और रंगरा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया था. चेकिंग अभियान में रंगरा के बीडीओ वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष माहताब खान समेत पुलिस बलों की भी मौजूदगी थी. DESK 04