Month: April 2021

बिहपुर : स्कॉर्पियो लूट कांड के आरोपी की पुलिस हाजत में मौत, परिजनों में आक्रोश||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गमछे के सहारे गले मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिए जाने की आशंका शरीर पर कई जगह पर हैं जख्म, भागलपुर में मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम सुबह झंडापुर ओपी और अनुमंडल अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील नवगछिया – बिहपुर के झंडापुर ओपी हाजत में पिछले दिनों स्कार्पियो लूट कांड मामले में नामजद आरोपी बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी 22 वर्षीय विभूति कुमार उर्फ मनीष कुमार की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी है. पुलिस कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार अलसुबह उनलोगों ने थाने के हाजत में एक गमछे के फंदे के सहारे विभूति के शव को झूलते देखा. आनन फानन में शव को नीचे उतार कर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने युवक को […]

नवगछिया : शिक्षक का कोरोना से निधन, शिक्षक ने व्यक्त की शोक संवेदना ||GS NEWS

कोरोनाDESK 040

नवगछिया : खरीक प्रखंड के उस्मानपुर पंचायत के अठनियाॅ ग्राम निवासी शिक्षक महंत राम का मंगलवार कोविड 19 के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। वे जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय वादे हसनपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थें। उनकी बहाली 34540 के तहत हुई थी। महंत राम शिक्षकों के बीच मे में काफी लोकप्रिय थे। भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में। वे मध्य विद्यालय हड़वा जगदीशपुर प्रखंड के सी आर सी सी थे। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ कर चले गए हैं। उनका ईलाज भागलपुर शहर के पल्स हॉस्पीटल में कई दिनों से चल रहा था। उसके बाद मायागंज हॉस्पीटल भागलपुर […]

नारायणपुर : सरपंच ने बीडीओ को आवेदन देकर ग्राम कचहरी के सचिव को दबंग बताया ||GS NEWS

नारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के सरपंच पंकज कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को आवेदन दिया है जिसमें उसने नगरपारा उत्तर ग्राम कचहरी सचिव राजीव रंजन को दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ होने की बात बताया है। आवेदन में कहा गया है कि सचिव राजीव रंजन न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेता है। न्यायिक कार्य की कार्रवाई में जब भी बुलाया जाता है तो वह और असंसदीय भाषा का प्रयोग करके कचहरी में आने से मना करता है। सचिव राजीव रंजन एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी भी करता है उसके कारण ग्राम कचहरी के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता है। आवेदन में पंच रेखा देवी, […]

नारायणपुर में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित || GS NEWS

कोरोनानवगछियाराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड क्षेत्र में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच करने पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा का प्राचार्य सहित उसका सत्रह वर्षीय पुत्र संक्रमित मिलाम कुल 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। जबकि बाइस अप्रैल को भी आरटीपीसीआर जांच के लिए जो सैंपल भागलपुर भेजा गया था उसमें से पांच संक्रमित और 25 अप्रैल को भी जो सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था उसमें संक्रमित मिला है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू- एसडीएम ||GS NEWS

कोरोनानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के आदेश पर मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि पांच से अधिक व्यक्ति का जमावड़ा होने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को प्रातः छह बजे से लेकर ग्यारह बजे तक सब्जी का दुकान खुला रहेगा लेकिन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक सब्जी दुकान सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। इससे दवा और क्लीनिक, अस्पताल को अलग रखा गया है। DESK 04

नारायणपुर :मधुरापुर बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, रास्ता बंद करके दो दुकान सील किया गया||GS NEWS

नारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

किराना एवं डायनेमो दुकान समेत दो दुकान सील।इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार हिरासत में नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: सोमवार को मधुरापुर बाजार को कंटेनमेट जोन घोषित करते हुए रात्रि लगभग आठ बजे एसडीएम ई अखिलेश कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार,बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,थाना प्रभारी रमेश साह, एएसआई,रवि कुमार,एएसआई हसीन अहमद खान,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार ने पुलिस बल एवं प्रखंड कर्मी के साथ मधुरापुर बाजार का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महेश्वर शर्मा का किराना दुकान एवं रंजन डायनेमो की दुकान खुली रहने पर सील किया गया। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक अरविंद गुप्ता को दुकान खुले जाने पर भवानीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।मछली बाजार एटीएम से बिहार मेडिकल दुकान से सटे जनता मेडिकल तक मुख्य […]